Tuesday, December 6, 2016

CRIME REPORT 06 DEC.

आवकारी अधिनियम का मामला

1        अभियोग संख्या 160/16 दिनाँक 05-12-16 अधीन धारा 39(1) आवकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी   मे  स0 उ0नि0 मोहन जोशी  अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग  द्वारा पंजीकृत किया गया कि दौराने  गश्त  ढाबा मालिक  चुन्नीलाल सुपुत्र श्री जोगिन्द्र सिंह  गांव घनेरा डाकघर  काव तहसील करसोग जिला मण्डी( हि0 प्र0)  के कब्जा से  4000 मि0 ली0 अंग्रेजी शराब व 15,600 मि0 ली0  वीयर उपरोक्त ढाबा मालिक  से बरामद की गई । स0उ0नि0 मोहन सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना  करसोग  मामले की तफतीश कर रहे हैं ।

सडक दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 320/16 दिनाँक 05-12-16 अधीन धारा  279, 337  भा0 द0 स0  पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी   मे  शिकायतकर्ता  बनीत कुमार  सुपुत्र  श्री  रमेश कुमार  गाँव रखोटा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0)  की शिकायत पर  दर्ज हुआ  कि दिनांक 03-12-16 को  दोहापी  नजदीक रखोटा  में  एक व्यक्ति नीरज कुमार सुपुत्र श्री रती राम  गाँव रासेहर जिला मण्डी (हि0 प्र0)  एच0 आर0 टी0 सी0  बस न0 ( एच0 पी0 28-3896)   से  गिर गया जो कि  उक्त बस चालक  राजकुमाक  सुपुत्र  बक्सी राम  गाँव तयाम्बला व कन्डकटर  खेम सिंह  सुपुत्र  श्री  महिन्द्र सिंह  गांव डोल की लापरवाही के  कारण यह हादसा हुआ । स0 उ0नि0 नरेश कुमार मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 314/16 दिनाँक 05-12-16अधीन धारा 279, 337, 338 भा0द0स0 व   अधीन धारा 184  मोटर अधिनियम वाहन  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) मे शिकायतकर्ता  भारत भूषण  सुपुत्र   श्री  टेक चन्द  गांव तरौर   तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0 प्र0)  की शिकायत दर्ज हुआ कि  दिनांक  05-12-16 को समय करीब 6.30 बजे वह रती बाजार मे मौजूद था  तो उसी समय  मोटरसाईकिल  सवार,  मोटरसाईकिल न0( एच0 पी0 33 सी0-0879) पर  रिवालसर की तरफ से तेज रफतारी से आया और कश्मीर चन्द को जोर की टक्कर मारी  जिस कारण वह घायल हो गया ।    । स0उ0नि0 खलील अहमद अन्वेषणाधिकारी  थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

 रास्ता रोकने व  मारपीट के मामले

  1. अभियोग संख्या 313/16 दिनांक 05-12-2016 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0  पुलिस थाना बल्ह जिला  मण्डी में शिकायतकर्ता  टेक चन्द सुपुत्र श्री दया राम  गाँव मलठेहर डाकघर बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0)  की शिकायत पर दर्ज  हुआ कि दिनांक 05-12-16 को करीब  5.15 बजे शाम जब वह अपने घर कारसला जा रहा था तो वेद प्रकाश व जीत राम  ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी   और उसे चोट पहुँचाई।  स0उ0नि0 खलील अहमद  अन्वेषणाधिकारी जिला   पुलिस थाना बल्ह मामले की तफतीश कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 315/16 दिनाँक 06-12-16अधीन धारा  341, 323, 506, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) मे शिकायतकर्ता धर्मपाल सुपुत्र चमारु राम  गांव सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0)  की शिकायत पर  दर्ज हुआ कि  दिनांक  05-12-16 को समय करीब 8.15 बजे शाम जब वह अपने घर वापिस आ रहा था तो  नवीन कुमार  और सन्जू  ने उसका रास्ता  रोका, उसे पीटा और  जान  से मारने की धमकी दी  । स0उ0नि0 शमशेर सिंह  अन्वेषणाधिकारी  थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

चालान

3  मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 167 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 20,800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 1 चालान किये व 100/- रुपये जुर्माना उल्लघंनकर्ता से वसूल किया ।

 

 

  

 

No comments:

Post a Comment