Wednesday, December 28, 2016

crime report on 28 dec

दहेज उत्पीड़न का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 164/16 दिनाक 27.12.2016 अधीन धारा 498ए, 323, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति कमलेश कुमारी पत्नी श्री देश राज निवासी गांव फिरनू, डा0 सराहण, त0 करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है इसकी शादी के तीन महिने के बाद से इसका पति देश राज, ससुर गोपाल व सास बेलू देवी इसे तंग करते रहते है । दिनाक 26.12.2016 को समय करीब 08.00 बजे रात इसके ससुर व सास ने इसके साथ मारपीट की जिससे यह घायल हो गई । स0उ0नि0 भौम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम का मामलाः-

2.      अभियोग संख्या 320/16 दिनाक 27.12.2016 धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर स0उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी शहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.12.2016 को समय करीब 07.15 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त पर बिकटोरिया पुल के पास मौजूद था तो एक कार एच0पी033डी-5965 जिसे रमेश चन्द सपुत्र श्री ठाकर दास निवासी गांव लवाण्ढी, डा0 बिजनी, त0 सदर जिला मण्डी चला रहा था की कार से 18 बोतल अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

लोक सेवक के साथ मारपीट का मामलाः-

3.      अभियोग संख्या 143/16 दिनाक 28.12.2016 अधीन धारा 353, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लोनी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री शोभा राम सपुत्र श्री चुड़ामणी निवासी गांव व डा0 जैदेवी, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हाल प्रधान ग्राम पंचायत जैदेवी है की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 28.12.2016 को समय करीब 01.15 बजे दिन जब यह व आदेश उप-मण्डलाधिकारी सुन्दरनगर का पालन कर रहा था तो मन्सा राम सपुत्र श्री मुनी लाल निवासी जैदेवी ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आग जनी का मामलाः-

4.      अभियोग संख्या 309/16 दिनाक 28.12.2016 अधीन धारा 436 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री रुप लाल सपुत्र श्री राम सिह निवासी गांव छतर, डा0 जुगाहण, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.12.2016 को समय करीब 08.00 बजे शाम जब यह अपने घर से वापिस पंचायत घर आया तो पंचायत घर में आग लगी हुई थी व गांव के लोग व प्रधान वहां पर मौजूद थे । यह आग किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई है । मु0आ0 टेक चन्द नं0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने व मारपीट का मामलाः-

अभियोग संख्या 339/16 दिनाक 27.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री धर्मवीर सिह सपुत्र श्री केशव राम निवासी गांव नलसर  डा0 राजगढ़, त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.12.2016 को समय करीब 01.30 बजे दिन जब यह भारतीय पब्लिक स्कूल नलसर की बस में बतौर चालक काम करता है व बस लेकर स्कूल के बच्चो को छोड़ने के लिये रठोआ की तरफ जा रहा था तो टिलू रठोआ के पास राजेश, सुरेश व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने इसे रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 खलील अहमद अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

लापरवाही व लापरवाही से मृत्यु का मामलाः-    

5.      अभियोग संख्या115/16 दिनाक 27.12.2016 अधीन धारा 336, 304ए, भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री दिनेश कुमार सपुत्र श्री सुखदेव निवासी गांव सरवाला, डा0 गवाली, त0 पधर, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.12.2016 को समय करीब 04.45 बजे शाम जब यह राजू राम निवासी पधर के घर पर डिश को फीट कर रहा था तो उसी समय राजू राम का भतीजा शेर सिह व उम्र 17 वर्ष वहां आया व छत के साथ लगी 33 के0वी0 बिजली की तारों से उसे करंट लगा जिससे वह घायल हो गया । जिसे इलाज हेतू सी0एच0सी0 पधर ले गये जहां पर चिकित्सक अधिकारी ने इसे मृत घोषित किया । स0उ0नि0 सुकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

6.      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 183 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 24,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 03 चालान किये व 300/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 2 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 4,500/-रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।

                                                                                               

                                                                                                            पुलिस अधीक्षक

                                                                                                            मण्डी, जिला मण्डी (हि0प्र0)

 

 

 

  

 

No comments:

Post a Comment