Friday, December 9, 2016

CRIME REPORT ON 09 DEC

चोरी के अभियोग में एक अदद अन्य एक्स0यु0वी0 कार की बरामदगीः-

1. अभियोग संख्या 274/16 दिनाक 15.11.2016 अधीन धारा 379 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में पंजीकृत हुआ था जिसमें चार इनोवा कारें, एक फार्च्युनर व एक सफारी गाड़ी को पुलिस द्वारा पहले आरोपियों से कब्जा पुलिस में लिया जा चुका है । अभी ताजा घटनाक्रम में इसी अभियोग में एस0आई0टी0 की टीम ने एक अदद अन्य चोरी की एक्स0यु0वी0 कार को कब्जा पुलिस में लिया है । जिसका पंजीकरण संख्या एच0पी0 31सी-7100 है जो कि छानबीन में नकली पाया गया । यह कार  हेम चन्द सपुत्र श्री तारा चन्द निवासी गांव व डा0 बाल्ट, त0 बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 व उम्र 31 साल से बरामद की है ।

आबकारी अधिनियम के मामलेः-

  1. अभियोग संख्या 177/16 दिनाक 08.12.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी स0उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 08.12.2016 को समय करीब 04.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम छपराहण में गस्त कर रहे थे तो दौराने गस्त इन्होने हिमा देवी पत्नी श्री राजू निवासी गांव छपराहण, डा0 नांडी, त0 चच्योट, जिला मण्डी के कब्जा से 05 लीटर कच्ची लाहण बरामद की । स0उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 178/16 दिनाक 08.12.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 08.12.2016 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम बाड़ा में गस्त कर रहे थे तो दौराने गस्त इन्होने सुरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री कर्म सिह निवासी गांव व डा0 बाड़ा जो कि करयाना की दुकान करता है कि दुकान से 03 बोतलें अवैध शराब की बरामद की । नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

  1. अभियोग संख्या 203/16 दिनाक 09.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री चमेल सिह सपुत्र श्री साईपाल निवासी गांव बगला, डा0 बल्हकुवार, त0 लडभड़ोल, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 08.12.2016 को जब यह अपने घर आ रहा था तो विक्कू सपुत्र श्री प्रेम सिह व जस्सा राम सपुत्र श्री शोभा राम ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 अनिल कुमार नं0 412 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लड़ भड़ोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 318/16 दिनाक 08.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह शिकायत कर्ता श्री नीरज कुमार सपुत्र श्री दौलत राम निवासी गांव त्रयाम्बला, डा0 कठयांहू, त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 08.12.2016 को समय करीब 05.30 बजे शाम जखेड़ू के पास श्याम लाल व धर्म सिह ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  3. अभियोग संख्या 320/16 दिनांक 09.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री श्याम लाल सपुत्र श्री भगत राम निवासी गांव कठयांहू, त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 08.12.2016 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था व जखेड़ू के पास मौजूद था तो उसी समय नीरज कुमार व सरला देवी ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे के मामलेः-

  1. अभियोग संख्या 321/16 दिनाक 09.12.2016 अधीन धारा 279, 337, 304ए भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 08.12.2016 समय करीब 07.30 बजे शाम बाल्हड़ा के नजदीक रामथाना में एक मारुती 800 कार (एच0पी0 22-9633) सड़क से करीब 900 मीटर निचे गिर गई । कार का मालिक सुरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री शंकर दास निवासी बाल्हड़ा, त0 बलद्वाड़ा, जिला मण्डी की मौका पर मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति पवन कुमार उर्फ बबली सपुत्र श्री कश्मीर सिह निवासी खुडला, त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी इस हादसा में घायल हो गया । यह हादसा कार चालक की गफलत व लापरवाही से हुआ है । उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 291/16 दिनाक 09.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री कुलदीप सिह सपुत्र श्री ठाकर सिह निवासी गांव नागण, डा0 खडानाल, त0 बैजनाथ, जिला कागड़ा हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 08.12.2016 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह बंगलू के पास मौजूद था तो उसी समय एक कार (एच0पी0 01एम-5009) बहुत तेज रफ्तारी व लापरवाही से आई व सड़क से निचे गिर गई । उपरोक्त कार को सचिन उर्फ बन्टी चला रहा था । यह हादसा कार चालक की गफलत व लापरवाही से हुआ है । मु0आ0 गिरधारी लाल नं0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 209 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 26,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 7 चालान किये व 700/- रुपये जुर्माना उल्लघंनकर्ताओं से वसूल किया ।

No comments:

Post a Comment