Friday, December 23, 2016

CRIME REPORT 23 DEC

धोखाधड़ी, नकली दस्तावेज तैयार करने का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 336/16 दिनाक 23.12.2016 अधीन धारा 420, 467, 468, 471 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.12.2016 को एक इनोवा कार एच0पी0 12एफ-8300 को इन्होने अधीन धारा 102 द0प्र0सं0 में मुकाम चैहड़ गांव से कब्जा पुलिस में लिया तथा इस इनोवा कार के इन्जन नं0 व चैसी नं0 की जांच टोयटा एजैन्सी लुणापाणी में की गई तो इसका इन्जन नं0 व चैसी नं0 नकली पाए गये । जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना सरकाघाट में किया गया तथा इस अभियोग का अन्वेषण स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट कर रहे है ।  

लग्जरी कारों की चोरी के अभियोगों का ताजा घटनाक्रमः-

  1. आरोपी अमित कुमार सपुत्र श्री ताम्रध्वज निवासी गांव सैहल, डा0 पैड़ी, त0 सदर, जिला मण्डी हि0 प्र0 को अभियोग संख्या 325/16 दिनाक 12.12.2016 अधीन धारा 411, 420, 467, 468, 120बी भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह में गिरफतार किया गया । आज दिनाक 23.12.2016 को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया व माननीय न्यायलय से उपरोक्त आरोपी का 5 दिन पुलिस रिमाण्ड दिनाक 27.12.2016 तक माननीय न्यायलय द्वारा प्रदान किया गया ।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनिय के तहत 155 मोटर वाहन उलंघनकर्ताओं के चालान किये तथा उलंघनकर्ताओं से 23,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया,  कोटपा अधिनियम के तहत 14 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये व उलंघनकर्ताओं से 1350/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 2 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये व 500/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।  

No comments:

Post a Comment