सड़क हादसे के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 129/16 दिनाक 15.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री विजय कुमार सपुत्र श्री उत्तम राम निवासी गांव व डा0 बालीचौकी, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 15.12.2016 को समय करीब 09.15 बजे दिन जब यह ज़िरो चौक बालीचौकी में मौजूद था तो उसी समय एक बस (एच0पी049-1249) कुल्लू की तरफ से आई व एक महिला श्रीमति बदमू देवी को टक्कर मारी जिससे यह घायल हो गई । यह हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है । मु0आ0 दुर्गा दास नं0 408 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 299/16 दिनाक 15.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री चन्द्र मणी सपुत्र श्री जग्गन नाथ निवासी गांव झंदवानी, डा0 बरोटी, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि आज दिनाक 15.12.2016 को समय करीब 10.45 बजे दिन एक ट्रक (एच0पी0 67-1442) शोहर की तरफ से बहुत तेज रफ्तारी व लापरवाही से आया व इसके स्कूटर (एच0पी024ए-4334) को टक्कर मारी जिससे यह घायल हो गया । यह हादसा उपरोक्त ट्रक चालक की गफलत व लापरवाही से हुआ है । मु0आ0 गिरधारी लाल नं0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
3. अभियोग संख्या 327/16 दिनाक 15.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री दीपक कुमार सपुत्र श्री जीवानन्द निवासी गांव नेरचौक, त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 14.12.2016 को समय करीब 06.00 बजे शाम एक कार (एच0पी0 31डी-4670) ने एक मोटर साईकल (एच0पी0 33डी0-1629) को टक्कर मारी व मौका से भाग गया । इस हादसा में मोटर साईकल चालक घायल हो गया । यह हादसा उपरोक्त कार के चालक की लापरवाही से हुआ है । मु0आ0 राजकुमार नं0 49 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामलाः-
4. अभियोग संख्या 137/16 दिनाक 15.12.2016 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी जिला मण्डी उ0नि0 राम कृष्ण प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0क्लौनी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 15.12.2016 को समय करीब 05.15 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित नरेश चौक के पास गस्त पर थे तो पंकज मट्टू सपुत्र श्री पाल राम निवासी गांव गुरुवाड़ा धार पुराना बस स्टैंण्ड शिमला जिला शिमला से 88 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद की । उ0नि0 राम कृष्ण प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-
5. अभियोग संख्या 325/16 दिनाक 14.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री अजय कुमार सपुत्र श्री सुख राम निवासी बैरा, डा0 पिंगला, त0 सरकाघाट, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 14.12.2016 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अपने घर जा रहा था तो उसी समय अजु, सन्नी व बली राम ने इसका रास्ता रोककर, गाली गलौच की व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 त्रिलोक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
महिला के साथ छेड़खानी, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-
6. अभियोग संख्या 326/16 दिनाक 15.12.2016 अधीन धारा 354, 354ए, 323, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी एक महिला जो कि गांव बैरा, डा0 पिंगला, त0 सरकाघाट, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 14.12.2016 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब यह पिंगला से दूध लेकर अपने घर जा रही थी तो उसी समय उसका पड़ोसी अजय कुमार उर्फ काकू, सन्तोष व तुलसी ने उसके साथ छेड़खानी की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
रास्ता रोकने, मारपीट व गाली गलौच के मामलेः-
7. अभियोग संख्या 205/16 दिनाक 15.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति नीतू देवी पत्नी श्री अशोक कुमार निवासी गांव कन्सोल, डा0 बस्सी, त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 15.12.2016 को समय करीब 08.30 बजे सुबह निहाल सिह सपुत्र श्री भागी राम, सुभद्रा पत्नी श्री निहाल सिह, अजय कुमार सपुत्र श्री निहाल सिह, राज कुमार सपुत्र श्री निहाल सिह निवासीगण कन्सोल, डा0 बस्सी त0 जोगिन्द्रनगर ने इसका रास्ता रोका व इसके, इसके पति व बेटे के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 सुकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
8. अभियोग संख्या 206/16 दिनाक 15.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर शिकायत कर्ता श्रीमति सुभद्रा पत्नी श्री निहाल सिह निवासी गांव कन्सोल डा0 बस्सी त0 जोगिन्द्र नगर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 15.12.2016 को समय करीब 08.30 बजे सुबह अशोक कुमार व नीतू देवी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । स0उ0नि0 सुकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चोरी की कारों के अभियोंगों का ताजा ब्यौराः-
9. दो इनोवा कारें जो कि चोरी के अभियोगों में बरामद की गई थी के इन्जन नम्बरों का सत्यापन करने पर पाया गया कि दोनों इन्जन रबीदां टोयटा एजैसी बैंगलूरू के सही पाए गये तथा मुताबिक इन्जन नं 2KDU687989 श्री अमरीष एन0 के पास है व दूसरी इनोवा जिसका इन्जन नं0 2KDU828259 श्री नन्दा कुमार रेड्डी के नाम कर्नाटका में चल रही है जो कि सही पाई गई । आरोपी व्यक्तियों ने बैंगलूरू की गाड़ियों का इन्जन व चैसी नम्बरों का डाटा चोरी करके गाड़ियों के असली इन्जन व चैसी नम्बरों को बदल कर चला रहे थे । इन्जन व चैसी नम्बरों की सही जांच के लिये पकड़े गये वाहनों को क्षेत्रीय प्रयोग शाला में भेजा जा रहा है । चोरी की कारों के अभियोगों में आगामी छानबीन जारी है ।
चालानः-
10. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 220 मोटर वाहन उलंघनकर्ताओं के चालान किये तथा उलंघनकर्ताओं से 33,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 1000/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 2 चालान किये गये तथा 7,500/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment