रास्ता रोकने व मारपीट का मामला
1 अभियोग संख्या 118/16 दिनाक 30.12.2016 अधीन धारा 341, 323, भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री रामेश कुमार सुपुत्र श्री तोता राम गाँव राहला डाकघर औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को जब उसने कटौला मे कर्मू, कन्टीन मालिक से अपने पैसे वापिस करने को कहा तो उपरोक्त कर्मू ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट करी जिस कारण उसे चोटें भी आईं । स0उ0नि0 चतर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कटौला इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
आवकारी अधिनियम का मामला
2 अभियोग सँख्या 210/16 दिनाँक 30.12.16 अधीन धारा 39 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्र जिला मण्डी हि0 प्र0 सह0 उप0 नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.12.16 को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो दोराने गश्त उन्होने सतिन्द्र प्रकाश सुपुत्र श्री चौधरी राम गाँव काश डाकघर भरारु त0 जोगिन्द्र नगर (हि0 प्र0) की दुकान से 4 बोतल देशी व 1 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करी । सह0 उप0 नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी वस्सी मामले का अन्बेषण कर रहे हैं ।
सडक दुर्घटना का मामला
3 अभियोग संख्या 311/16 दिनांक 30.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायतकर्ता बक्शी राम सुपुत्र श्री सूरज सिंह गांव सथली डाकघर गगनू त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दि0 30.12.16 शाम करीब 8 बजे जब वह भाखीधार के पास मौजूद था तो उस समय एक मारुती कार न0 (एच0 पी0 12ए 4088 तेज रफ्तारी के साथ सुन्दरनगर की तरफ से आई और पहाडी से नीचे गिर गई तथा उसमें बैठे तीन लोगों को चोटें आई हैं । म0 आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकरी पुलिस चौकी डैहर मामले की तफ्तीस कर रहे हैं ।
चोरी व भारतीय वन्य अधिनियम का मामला
4 अभियोग संख्या 166/16 दिनांक 30.12.16 अधीन धारा 379 भा0द0स0 व 41, 42 भारतीय वन्य अधिनियम पुलिस थाना करसोग मे श्री तेज राम, वन्य अधिकारी महलोग की शिकायत पर पंजीकृत हुआ है कि जब दिनांक 29.12.16 समय करीब 9.30 बजे रात रगाहर नाला के पास अन्य कर्मचारियो के साथ मौजूद था तो दौराने चैकिंग जीप न0 ( एच0 पी0 33टी0 9302) से उन्होने 9 स्लीपर क्याल लकडी के जो कि लाटला जंगल से चुराये गये थे उपरोक्त जीप से बरामद किये जबकि जीप का मालिक भागने में कामयाब हो गया । निरीक्षक अश्वनी कुमार थाना प्रभारी करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सार्वजनिक सुरक्षा का मामला
5 अभियोग सँख्या 345/16 दिनांक 30.12.16 अधीन धारा 283 भा0 द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट सह0 उप0 नि0 राजेश द्वारा पंजीकृत थाना किया गया है कि दि0 30.12.16 को समय करीब 1.30 बजे दोपेदर जब वह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर था तो पाया कि सुजानपुर बैरी लिंक रोड पर दुकानदार पवन कुमार सुपुत्र श्री सोहन सिंह गांव स्योह डाकघर व तहसील सरकाघाट ने सडक पर सब्जियां डाल रखी थी दिस कारण पैदल आने-जाने वालों व ट्रैफिक में वाधा आ रही थी । सह0 उप0 नि0 राजेश कुमार मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सार्वजनिक सुरक्षा का मामला
6 अभियोग सँख्या 346/16 दिनांक 30.12.16 अधीन धारा 283 भा0 द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट मु0 आ0 कमल कान्त द्वारा पंजीकृत थाना किया गया है कि दि0 30.12.16 को समय करीब 2.30 बजे दोपेदर जब वह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ लोअर भावंला की तरफ गश्त पर था तो दुकानदार सीता राम सुपुत्र श्री देवू राम गांव भांवला तहसील सरकाघाट ने सडक पर सब्जियां डाल रखी थी दिस कारण पैदल आने-जाने वालों व ट्रैफिक को वाधा आ रही थी । मु0 आ0 कमल कान्त अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सार्वजनिक सुरक्षा का मामला
7 अभियोग सँख्या 345/16 दिनांक 30.12.16 अधीन धारा 283 भा0 द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट सह0 उप0 नि0 राजेश द्वारा पंजीकृत थाना किया गया है कि दि0 30.12.16 को समय करीब 5 बजे शाम जब वह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ चन्दैश की तरफ गश्त पर था तो पाया कि दुकानदार परवेश कुमार सुपुत्र श्री अमृत लाल गांव चन्दैश डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट ने सडक पर सब्जियां डाल रखी थी दिस कारण पैदल आने-जाने वालों व ट्रैफिक को वाधा आ रही थी । सह0 उप0 नि0 राजेश कुमार मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालानः-
8 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 181 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 33,800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 7 चालान किये व 700/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया है ।