Tuesday, January 31, 2017

CRIME REPORT ON 31 JAN.

1. शादी का झाँसा देकर बलात्कार करने का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 10/17 दिनांक 30.01.2017 अधीन धारा 363,366,376 भा0 द0 स0 थाना करसोग में पुलिस थाना आनी से प्राप्त नकल रपट न0 10 दिनांक 30.01.2017 व महिला शिकायत कर्ता निवासी करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 26/27.02.2013 को देश राज सुपुत्र श्री चेक चन्द निवासी गाँव बेगु डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 इसके घर आया व कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहता है तथा वह दो दिन इसके घर पर ही रुका उसी दौरान उपरोक्त व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ बलात्कार किया। उसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता को अपने साथ अपने क्वाटर आनी ले गया और वहां पर भी बलात्कार किया। इसके वावजूद भी आरोपी ने आज तक शिकायतकर्ता के साथ शादी नहीँ की तथा अब शादी करने से इन्कार करता है। सहायक उप-निरीक्षक अश्वनी कुमार, थाना करसोग इस अभिय़ोग का अन्वेषण कर रहे हैं। आरोपी को मामला में आज गिरफ्तार किया गया है जिसे कल माननीय अदालत करसोग के समक्ष पेश किया जायेगा।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 11/17 जिनांक 30.01.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट में स0उ0नि0 हरी सिंह के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनाकं 30.01.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सोझा नामक जगह पर गश्त में मौजुद था तो गुप्त सुचना मिली कि श्रीमति विष्णु देवी पत्नी श्री वाम बहादुर निवासी गाँव सोझा डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिस सुचना पर इसकी दुकान में  छापा मारा तो दौराने तलाशी इसकी दुकान से 03 बोतलें देशी शराब मार्का संतरा बरामद हुई। स0उ0नि0 हरी सिंह अनवेष्णाधिकारी थाना औट इस आभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. चालानः

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 241 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  37,400/-   रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 12 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व 15,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 


 

Monday, January 30, 2017

CRIME REPORT ON 30 JAN.

1     ND&PS Act का मामला_-

1.  अभियोग सँख्या 19/17 दिनांक 30.01.2017 अधीन धारा 20 ND&PS Act पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेक चन्द न0 03 अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 30.01.2017 को वह पुलिस पार्टी के साथ बी0वी0एम0बी झील के पास गश्त डयुटी पर मौजुद था तो समय करीब 9.30 बजे प्रातःएक व्यक्ति कपाही की तरफ से पैदल आया जिसे रोककर तलाशी ली गई दौराने तलाशी इस के पास 204 ग्राम चरस बरामद हुई  जिसने दौराने पुछताछ अपना नाम चमन लाल सुपुत्र श्री परस राम निवासी गाँव सरसाडी डाकघर जुलूग्राँ तहसील भुन्तर जिला कुल्लु बतलाया । आरोपी के गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरक्षी टेक चन्द न0 03, अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.    सड़क हादसे का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 21/17 दिनाक 29.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता श्री ईशान सुपुत्र  श्री बसन्ता राम  निवासी गांव व डाकघर मराथु तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.01.2017 को समय करीब 1.00 बजे दिन यह पैदल मराथु बाजार जा रहा था तो उसी समय एक स्कुटर चालक बडी तेज रफ्तारी से आया व इसको पीछे से टक्कर मार दी व स्कुटर चालक स्कुटर सहित मौका से भाग गया। जिसके कारण इसको चोटें आई हैं। स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 12/17  दिनाक 29.01.2017  अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी की के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.01.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम गारोबाग नाला के पास गस्त पर मौजूद थे तो दौराने गश्त इन्होने पिँकु राम सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी गाँव बिठरी डाकघर कुटाची तहलीस निहरी जिला मण्डी के कब्जा से 6000/-मि0ली0 देशी शराब मार्का संतरा बरामद की । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.  गृह अतिचार , मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 11/16  दिनाक 30.01.2017 अधीन धारा ,451 323, 504, 506, भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता श्री हंस राज सपुत्र श्री कोली राम निवासी गाँव किलिंग डाकघर सुक्कीवाँई तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.01.2017  को समय करीब 08.30 बजे रात मनोज कुमार सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी गाँव किलिंग डाकघर सुक्कीवाँई  इसके घर के आँगन में आया व सत्या देवी, प्रोमिला देवी व इसके साथ छङी के साथ मारपीट , गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। स0उ0नि0 रुप सिंह, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

2. अभियोग संख्या 11/16  दिनाक 30.01.2017 अधीन धारा 325,323 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता श्री लाला राम सुपुत्र श्री लछ्मण निवासी गाँव काण्डी सिहल ङाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 25.01.2017 को उसके बेटे खेम सिंह ने इसके साथ विना वजह डण्डे के साथ मारपीट की है जिस कारण इसे दाँये हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी हेम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

5. आपराधिक अतिचार व नुकसान का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 9/17 दिनाक 29.01.2017  अधीन धारा 447, 427 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायत कर्ता नरेश कुमार सुपुत्र श्री मान साई निवासी गांव भमाला डाकघर सैन्ज बगङा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनाक 23.01.2017 को पुरुषोतम दास व देश राज ने इसके खेतों में घुसकर 35 सेब के पौधे उखाङ दिये।  स0उ0नि0 कृष्ण लाल , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

6. आरोपी की गिरफ्तारीः-

1. आरोपी राम लाल सुपुत्र श्री मिनकु राम निलासी गाँव परौटा डाकघर पदवाहन तहसील पधर जिला मण्डी को अभियोग संख्या 82/15 दिनांक 09.09.2015 अधीन धारा 376, 506 भा0द0 स0 व धारा 4 पोक्सो अधिनियम थाना पधर में प्रभारी थाना श्री राम लाल द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसे आंईदा कल माननीय अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा।

7. चालानः

 1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 114 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  16,200/-   रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 13 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 


Sunday, January 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 JAN.

                                             

1.  सडक  दुर्घटना  का  मामला:-

1.   अभियोग संख्या 13/17 दिनाक 28.01.2017 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रुपा देवी पत्नी होशियार सिंह गाँव भराडपट डाकघर बरशौना तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 28.01.17 को समय करीब 8:30 बजे जब इनके पोता व पोती विशुधा पब्लिक स्कूल संयुण जा रहे थे जब वह बरडौण मन्दिर के पास पहुँचे तो एक मोटरसाईकिल संयुण की तरफ से तेज रफतारी से आया व इनकें पोते को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं और उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक घटना स्थल से मोटरसाईकिल सहित फरार हो  गया । स0उ0नि0 संदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  सार्वजनिक सुरक्षा का मामला :-

1.अभियोग संख्या 16/17 दिनाक 28.01.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 जगदीश ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर के द्वारा दर्ज हुआ है कि समय करीब 4.50 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ रिवालसर बाजार में गश्त कर रहा था तो सब्जी विक्रेता मोहन लाल सुपुत्र सुंन्दर लाल गांव डोह डा0 रिवालसर तहसील बल्ह, जिला मण्डी ने सब्जियों व फलों की रेहड़ी बीच बाजार में लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 जगदीश ठाकुर  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. सदोष परिरोध व मारपीट का मामला :-

  1. अभियोग संख्या 10/17 दिनाक 28.01.2017 अधीन धारा 342, 323,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में घनश्याम स्पुत्र दौलत राम गाँव डा0 बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-01-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब यह गोहर पुल पर बस के  इंतजार के लिये  खडा था तो वंहा पर एक कार आयी जिसमें राजु,पप्पु,सब्बु,और अजय बैठै थे जिन्होनें उसे जबर्दस्ती गाडी में खिंचा और गाडी के अंन्दर उसके साथ रोककर मारपीट की  कुछ समय बाद वंहा पर राजकुमार और धंम्मु भी आये व उन्हौने भी इसके  साथ मारपीट की है । मु0आ0 हंस राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।

4. चालानः-

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 159 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 20,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 35 चालान किये व 3,500 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 04  चालान व 600/-रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

           

                 

 

Saturday, January 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 JAN.


1       अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान खेल-कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के संदर्भ में बैठकः-

आज श्री प्रेम कुमार ठाकुर (भा0पु0से0)  पुलिस अधीक्षक मण्डी/ संयोजक खेल-कूद समिति की अध्यक्षता में  अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के दौरान खेल-कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के सन्दर्भ में  बैठक हुई जिसमें विचार विमर्श के उपरान्त खेल-कूद समिति द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालीबाल, कबड्डी, फुटबाल, कुश्ती, हाकी, बास्केट बाल, रस्साकसी, रंगोली, कराटे इत्यादि खेलों को करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । इसके अलावा दिनांक 19.02.17 को पुलिस विभाग द्वारा हाफ-मैराथन(महिला व पुरुष वर्ग) को करवाने का भी निर्णय लिया गया है । इन प्रतियोगिताओं को करवाने के लिये अलग-2 उप-समितियों का भी गठन किया गया । हाकी व फुटबाल की प्रतियोगितायें शिवरात्रि महोत्सव से पहले व अन्य प्रतियोगिताँये शिवरात्रि मेले के दौरान आयोजित की जायेंगी।

 

2.      सडक दुर्घटनाओं  के  मामले:-

1. अभियोग संख्या 11/17 दिनाक 27.01.2017 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुकेश कुमार सुपुत्र प्रभू राम गांव बैहना  जिला नालग त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 27.01.17 को  जब वह अपने मोटरसाईकिल न0 (एच0पी031वी0-3998) पर मण्डी की तरफ जा रहा था  तो नौलखा के पास  कार न0 (यू0पी0-15ए0एल0-0050) तेज रफतारी से मण्डी की तरफ से आई और  उपरोक्त मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 तरसेम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2   अभियोग संख्या 25/17 दिनाक 27.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री विनोद कुमार सुपुत्र श्री मोती राम गांव पिंगला त0 सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 27.01.17 को  समय करीब  11.30 बजे रात जब वह घर के प्रांगण में  उपस्थित था तो  एक कार (एच0पी033टी0-9445) खरोट की तरफ से तेज रफतारी के साथ आई जिस कारण  उपरोक्त कार के चालक  ने  कार पर से अपना नियन्त्रण खो दिया और कार रोड से नीचे की गिर गई  जिस कारण उपरोक्त कार में सवार चार व्यक्तियों  को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना  सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  3   गृह-अतिचार, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

    1 अभियोग संख्या 26/17 दिनाक 28.01.2017 अधीन धारा 450,427,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री  बृज लाल  सुपुत्र श्री हरि सिंह  गाँव तलाव़ डा0 घर फतेहपुर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 22.01.17 को   जब  घर   की मुरम्मत करवा  रहा था तो  उसका पडोसी  प्रेम लाल सुपुत्र श्री हरि राम  अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौच करता हुआ उसके घर  के अन्दर आया और काम को बाधित किया तथा तोड़-फोड़ की व जान से मारने की धमकी दी ।   स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना  सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

4. चालानः-

 

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 229 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 35,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 28 चालान किये व 3,100 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

 

         

      

Friday, January 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 JAN.

1. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 18/17 दिनाक 26.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम प्रकाश, अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 26.01.2017 को वह अन्य कर्मचारियों के साथ समय करीव 4.14 बजे शाम कनैड में मौजुद था तो गुप्त सुचना मिली की पुर्ण चन्द सुपुत्र श्री महेद राम निवासी गाँव रक्कड डाकघर कनैड तहसील व थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी अपनी दुकान में अवैध शराव का धन्धा करता है जिस पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी इसकी दुकान से छः लीटर अवैध शराब बरामद हुई। स0उ0नि0 राम प्रकाश, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. लोकसेवक पर आपराधिक हमला, गालीगलौच ,मारपीट  व जान से मारने की धमकी देने का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 12/17 दिनांक 26.01.2017 अधीन धारा 353, 504, 506 पुलिस थाना जोनिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विजेन्द्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी नागरिक चिकित्सालय जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 26.01.2017 को वह रात्रि डयुटी पर था तो समय करी 10.00 बजे अनीश कुमार अधिवक्ता शराब पीकर आया व उसके व अन्य कर्माचारियों के कार्य में बाधा उत्पन्न की, गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी। मु0 आ0 राजमल न0 875 अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर  इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

 

3. चालानः-

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 33 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 3800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 04चालान किये व 400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

 

         

 


Thursday, January 26, 2017

CRIME REPORT ON 26 JAN

1. अपराधिक अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामले-
1. अभियोग संख्या 09/17 अधीन धारा 447, 341, 323, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता हिमा देवी पत्नी बिहू राम गांव बाननी डा0घर व त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 25.01.17 को समय करीब 08.30 बजे सुबह विमला देवी उसका पति प्रकाश चन्द व उसका बेटा विक्रान्त इसकी जमीन में निर्माण कार्य कर रहे थे , जब इसने इनको निर्माण कार्य करने से रोका तो इन तीनों ने इसका रास्ता रोककर इससे मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रूप सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।



2. अभियोग संख्या 10/17 अधीन धारा 447, 379, 504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना BSL कालोनी में शिकायतकर्ता निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री दुर्गा दास निवासी गाँव व  डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि खसरा न0 778 उसकी अपनी निजी भुमि है जो उसे सरकार ने दी है इस खसरा न0 के साथ ही ब्रहम दास व उसके भाई अनन्त राम सुपुत्र श्री अच्छरु राम ने सीवरेज का गढ्ढा बनाया है जिसका सारा गन्दा पानी शिकायत कर्ता की जमीन में बह रहा है तथा ब्रहम दास ने शिकायतकर्ता की जमीन से, लगभग दो-तीन महीने पहले खिडक और तुहनी के 11 छोटे व बडे पौधे काट दिये हैं और आधी लकडी ले गया है। स0उ0नि0 जगदीश कुमार, अन्वेष्णाधिकारी थाना BSL कालोनी इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।



2. सडक दुर्घटना का मामलाः-

1.     अभियोग संख्या 17/17 दिनांक 26.01.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता घनश्याम सुपुत्र श्री मनसा राम निवासी गाँव घेरटू डाकघर कपाही तहसील व थाना सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 26.01.2017 को वह समय करीब 07.30 बजे सुबह सुन्दरनगर वस अड्डा के पास खडा था उसी समय एक ट्रक नम्वर HP 24B-1435 मण्डी की तरफ से बडी तेज रफ्तारी से आया व बस अड्डे के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नम्वर HP 31A-9918 को टक्कर मार दी जिससे बस चालक व परिचालक को चोंटे आई हैं। स0उ0नि0 राम प्रकाश, अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।



3. चालानः-

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 123 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 18,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 11 चालान किये व 1100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।         

Wednesday, January 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 JAN

1. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामले:-

1.       अभियोग संख्या 24/17 दिनांक 25.01.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायत कर्ता श्रीमती कमला देवी पत्नी धर्म पाल निवासी गांव कोट डा0 टिहरा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 24.01.17 को 09.30 बजे रात जब यह अपने बेटे देवित पाल के साथ अपने घर के कमरे पर थी, उसी समय भरत पठानिया सपुत्र हरनाम सिंह इसके कमरे में आया तथा इनके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दी जब इसने कारण पूछा तो उसने इनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । जिससे इन्हें चोटें आई है । स0 उ0 नि0  नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.       अभियोग संख्या 10/17 दिनाक 25.01.2017 अधीन धारा 341, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता काशो देवी पत्नी शुन्कु राम गांव मन्झवाड़ डा0घर जलपैहड त0 जो0 नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है, कि आज समय करीब 12.00 बजे दिन जब यह अपनी बहन सत्या देवी के साथ मकड़ैना जा रही थी, तो देवी दास ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ गाली गलौच किया । उ0 नि0  कुलदीप कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.       अभियोग संख्या 11/17 दिनाक 25.01.2017 अधीन धारा 341, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता वयारा देवी पत्नी देवी दास गांव मकडैना डा0घर व त0 जो0 नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है, कि आज समय करीब 12.30 बजे दिन इसके पति के साथ काशो देवी पत्नी शुन्कु राम, सत्या देवी पत्नी राम लाल गाली गलौच कर रही थी, जब यह उनको रोकने गई तो प्रतिवादी उपरोक्त ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ भी गाली गलौच किया । उ0 नि0  कुलदीप कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. चालानः-

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 118 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 10,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 05 चालान किये व 700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  तथा खनन अधिनियम के तहत  04 व 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  

Tuesday, January 24, 2017

CRIME REPORT ON 24 JAN.


  1. स्त्री के पति व पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता तथा मारपीट का मामला-
    1        अभियोग संख्या 20/17 दिनांक 23.01.17 अधीन धारा 498A, 323, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में श्रीमती हेम लता पत्नी दलीप कुमार गांव व डा0घर मझवाड त0 सदर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि वर्ष 2015 में इसकी शादी दलीप कुमार के साथ हुई थी शादी के बाद से इसका पति व उसके रिश्तेदार इसे तंग करते हैं । दिनाक 21.01.17 को समय करीब 10.00 बजे रात इसका पति कमरे में आया और इसके साथ लात व मुक्कों से मारपीट की जिससे इसको चोटें आई हैं । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
    2. सड़क हादसे के मामले   
    1.       अभियोग संख्या 09/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 279, 337, भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती प्रियांन्शी सूद पत्नी अभिषेक सूद निवासी सुल्तानपुर कुल्लू त0 व थाना कुल्लू की शिकायत पर दर्ज हुआ है, कि दिनाक 23.01.2017 को यह कार नं0 HP 56B-0333 में अपने माता व भाई के साथ पालमपुर से बीड़ जा रही थी । कार को इसका भाई प्रत्यक्ष सूद चला रहा था समय करीब 12.01 बजे दिन जब यह एहजू पंहुचे तो मण्डी की तरफ से कार नं0 HP33E-6145 तेज रफ्तार से आई , व इनकी कार को टक्कर मार दी जिससे इन्हें चोटें आई है ।  मु0आ0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 2.      अभियोग संख्या 13/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 279, 337, भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रेयाशू वालिया सुपुत्री विरेन्द्र कुमार निवासी कनसा डा0घर लोहारा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.01.2017 समय करीब 03.45 बजे शाम यह अपनी सहेली मृदुला के साथ स्कूल से घर जा रही थी, जब यह कनसा पुल पर पंहुची तो उसी समय कार नं0 HR 20G-4962 पीछे से तेज रफ्तारी में आई व मृदुला को टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई है ।  मु0आ0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
    3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-
    1.       अभियोग संख्या 15/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में उ0नि0 जय लाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.01.2017 को समय 03.30 बजे शाम अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर मौजूद थे तो दौराने गश्त इन्होने गाड़ी नं0 HP 86-0721में बैठे चुन्नी सुपुत्र पंजकू राम गांव ठाना डा0घर बरोटी त0 सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 24 बोतल देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जय लाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.       अभियोग संख्या 14/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 23.01.17 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य क्रमचारियों के साथ गश्त डियूटी पर मजैहली में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर पुष्प राज उर्फ राजू सुपुत्र दुर्गा दास गांव डा0 रियूर की दुकान से 06 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
    4. गृह अतिचार व मारपीट  का मामला-
    1.       अभियोग संख्या 15/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 451,323,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री खेम सिंह सुपुत्र शिया राम गांव कोटलू डा0घर गलमा त0 बल्ह जिला मण्डी में दर्ज हुआ कि दिनांक 23.01.17 को समय करीब 09.00 बजे रात जब यह अपने आंगन में था तो डाहलू राम व उसका भाई लेख राम इसके आंगन में आये व इसके साथ मारपीट की । जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे है । 

5. वन अधिनियम का मामला-

 1.      अभियोग संख्या 09/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 32 भारतीय वन अधिनियम व 379,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोपी चन्द शाण्डिल वनपाल अधिकारी झुन्गी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि किन्हीं अनजान व्यक्तियों ने अवैध रूप से 119 अदद् भिन्न – भिन्न प्रकार के पौधों को बुन्गा जंगल नजदीक बालग गांव से काट कर चुरा ले गये ।  स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
    6. चालानः-

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 150 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 18,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 07 चालान किये व 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया । 

 

 

 


Monday, January 23, 2017

CRIME REPORT ON 23 JAN.

                    

1. एन0डी0पी0एस0 का मामला

1        अभियोग संख्या 19/17 दिनांक 22.01.17 अधीन धारा  20-61-85 एन0डी0पी0एस0 एक्ट  पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी मे स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह द्वारा दर्ज  करवाया गया कि दि0 22.01.17  को समय करीब 1.45 बजे जब वह पुलिस पार्टी के साथ पण्डोह डैम के पास गश्त डियूटी पर मौजूद था, तो उन्होने देखा कि एक व्यक्ति सिगरेट में चरस भरकर पी रहा था जिसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनील कुमार सुपुत्र दीप राम गांव लोरहरी डा0घर खण्डीगई त0 आनी जिला कुल्लू बतलाया जिसकी तलाशी लेने पर इसके कब्जे से 96 ग्राम चरस बरामद हुई । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अनूसूचित जाति एवम् अनूसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक अधिनियम) का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 14/17 दिनांक 23.01.17 अधीन धारा  3(1)X अनूसूचित जाति एवम् अनूसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक अधिनियम ) एक्ट  पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में कृष्ण चन्द सुपुत्र रिड़कू राम गांव व डा0 छात्र उप-त0 धर्मपुर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ कि इसने वर्ष 1987 में मण्डप में जमीन खरीदी थी जिसके साथ सरकारी भूमि लगती है जिस पर इसका करीब 2 साल से कब्जा है तथा प्रतिवादी पक्ष के लालू राम सुपुत्र मौनी राम, मीरा देवा पत्नी लालू राम, रोशन चन्द सुपुत्र मोनी राम, लेखराज सुपुत्र नरैण सिंह इस भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है और शिकायत कर्ता को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते है । अभियोग में जांच चल रही है ।

3. अपराधिक अतिचार, जान से मारने की धमकी का मामलाः

 

1.       अभियोग संख्या 21/17 दिनाक 22.01.2017 अधीन धारा 447, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायत कर्ता राजपाल सपुत्र रूप लाल  निवासी गांव व डा0 कोट त0 बलद्वाड़ा थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 22.01.17 को अरूण कुमार सुपुत्र जगदीश चन्द गाव व डा0घर कोट जबरदस्ती इसके खेत में घुस गया जब शिकायतकर्ता ने इसे पूछा तो इसने इसे जान से मारने की धमकी दी । उ0 नि0  श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है

 

 

4. सडक दुर्घटना का मामला-

1.       अभियोग संख्या 22/17 दिनांक 22.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुपुत्र श्री रवि कान्त सुपुत्र करतार सिंह निवासी गाँव खरोह डाकघर सधोट त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.01.2017 समय करीब 07.30 बजे रात यह अपने दोस्त के साथ कार नं0 A/F में खरोह से सरकाघाट जा रहा था जब ये कण्डयोल पंहुचे तो चालक उपरोक्त कार से नियन्त्रण खो बैठा जिससे उपरोक्त कार सड़क से नीचे गिर गई जिससे कार में बैठे 06 लोगो को चोटें आई है । यह दुर्घटना कार चालक की तेज रफ्तारी के कारण घटित हुई है । उ0नि0 करणजीत अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

5. महिला थाना सदर मण्डी में बलात्कार के मामले गिरफ्तारी -

1.      अभियोग संख्या 03/17 दिनांक 21.01.17 अधीन भारा 376,506, भा0द0सं0 व अधीन धारा 4,8 पोस्को एक्ट महिला पुलिस थाना भियूली सदर मण्डी में दर्ज थाना हुआ था जिसमें आरोपी नारायण सिंह सुपुत्र परम राम गांव व डा0घर गलमा त0 बल्ह जिला मण्डी को दिनांक 22.01.17 को गिरफ्तार किया गया था । जिसे आज माननीय अदालत मण्डी में पेश किया गया, माननीय अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

6. चालानः-

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 156 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 26,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 06 चालान किये व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  तथा खनन अधिनियम के तहत  04 व 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  

 

 

                                                                                            

                                                                                     

 


 

Sunday, January 22, 2017

CRIME REPORT ON 22 JAN

1.  बलात्कार व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 03/17 दिनाक 21.01.2017 के अधीन धारा 376,506, भा0द0सं0 व धारा 4, 8 पोस्को एक्ट महिला पुलिस थाना मण्डी जिला मण्डी में एक लडकी निवासी बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि इसका पिता पिछले एक वर्ष से इसके साथ जबरदस्ती बलात्कार करता आ रहा है तथा इसे जान से मारने की धमकी भी देता था, इसका ताया भी इसके साथ छेड़छाड़ करता था । महिला निरीक्षक अती देवी प्रभारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रही है ।

2. रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः

1.       अभियोग संख्या 07/17 दिनाक 21.01.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता मोहन लाल सपुत्र मंगत राम निवासी वीरनू डा0 व त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.01.2017 को समय करीब 11.45 बजे सुबह यह अपने घर से निहरी जा रहा था तो जब यह हटचेरी के पास पंहुचा तो बन्टी सुपुत्र वेद प्रकाश ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी तथा इसे नीचे खेतों में फेंक दिया जिससे इसे चोटें आई है ।  स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

3. अपराधिक अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट , गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः

1.       अभियोग संख्या 20/17 दिनाक 21.01.2017 अधीन धारा 447, 341, 323, 504,506 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायत कर्ता मनसा देवी पत्नी दमोदर दास गांव अनस्वाई डा0घर घरवासड़ा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 20.01.17 को समय करीब 11.45 बजे सुबह जब यह अपने घर पर थी तो इसके घर के साथ इसके खेतो में प्रेम सागर व उसकी पत्नी सोमा देवी तथा अब्बू ने डण्डे गाड़ने शुरू कर दिये जब यह उनको रोकने लगी तो इन तीनों ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । इन तीनों की मारपीट से इसे चोटें आई है । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेष्णाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

 

2        अभियोग संख्या 08/17 दिनाक 22.01.2017 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता झाबे राम सुपुत्र सुहनू राम गांव घोरला पत्थर डा0घर शिली बागी त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 22.01.17 को यह अपनी रिश्तेदारी में बस्सी गया था तो समय करीब 10.00 बजे सुबह जब यह बस्सी से वापिस अपने घर जा रहा था तो दौलत राम गांव बस्सी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 हेम सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

 

4.  अपराधिक षड़यन्त्र, छल व प्रति रूपन द्वारा छल तथा सम्पति को परिदत करने के लिए बेईमानी से उत्प्रेरित करने  का मामलाः

1.       अभियोग संख्या 08/17 दिनाक 21.01.2017 अधीन धारा 120B, 420, 415, 416, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में माननीय न्यायलय  के आदेशानुसार अधीन धारा 156(3) के तहत शिकायत कर्ता भूपल सिंह ठाकुर निवासी 85/एस-4 बी0बी0एम0बी0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि इसने AICRA Value Cards Pvt. Ltd, A-52 3rd Floor Gurunanakpura Laxmi Nagar Delhi के माध्यम से सुरक्षा बीमा पोलिसी ICICI Prudential Life Insurance Company से खरीद की थी । जिसके कार्यकारी अधिकारी अखिल त्यागी ने इसे बताया था कि इनकी कम्पनी ICICI Prudential Life Insurance Company की सहयोगी है जिस पर इसने कार्यकारी अधिकारी के कहने पर 45,000/- रूपये उपरोक्त कम्पनी के खाता में जमा करवा दिये व बाद में इसे 8,00,000 रूपये और जमा करवाने के लिये कहा जिस पर शिकायकर्ता ने उपरोक्त राशि कम्पनी के खाते में जमा करवा दी बाद में जब कम्पनी से पत्राचार किया गया तो उपरोक्त कम्पनी का पता फर्जी पाया गया । स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

6. चालानः-

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 193 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 23,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 03 चालान किये व 300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  तथा खनन अधिनियम के तहत  07 व 4600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  

 

Saturday, January 21, 2017

CRIME REPORT ON 21 JAN.


1. एन0डी0पी0एस0 का मामला

 

1.       अभियोग संख्या 18/17 दिनांक 20.01.17 अधीन धारा  20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट  पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में मु0आ0 नन्द लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मण्डी द्वारा थाना सदर मण्डी में दर्ज हुआ कि दि0 20.01.17  को समय करीब 08.30 बजे रात जब वह पुलिस पार्टी के साथ पुलघराट में नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था, तो  उन्होने मण्डी की तरफ से आ रही कार न0 HP01 K-4693 को चैकिंग के लिये रोका तो उसमें बैठे संजय खान सुपुत्र सादिक मोहम्मद गांव गरौड़ू डा0घर व त0 जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी, ईमान खान सुपुत्र मूद इस्लाम गांव पुंग त0 सुन्द्रनगर और हेम राज सुपुत्र डोलेराम गांव बालीचौकी के कब्जे से 360 ग्राम चरस बरामद हुई तथा उपरोक्त तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मु0आ0 नन्द लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मण्डी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।


2. सडक दुर्घटना का मामला-

 

1.       अभियोग संख्या 8/17 दिनांक 20.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 थाना सदर मण्डी में लेलिन शर्मा सुपुत्र श्री अमृत लाल शार्मा निवासी गाँव व डाकघर नगवाईं उप-तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 20.01.2017 को वह अपनी कार नं0 HP34B-8244 में लारजी से शमशी जा रहा था  तो  समय 3.00 बजे दिन जब वह औट टन्नल के पास पंहुचा तो मोटरसाइकिल नं0 HP 32-1978 सड़क के किनारे गिरी हुई थी तथा दो लोग जख्मी हालत में वहां गिरे हुये पड़े थे जिन्हे यह सिविल अस्पताल औट ले आया । यह दुर्घटना मोटरसाइकिल चालक की तेज रफ्तारी के कारण घटित हुआ है । स0उ0नि0 सुभाष चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. अपराधिक अभित्रास व गाली गलौच का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 17/17 दिनाक 20.01.2017 अधीन धारा 341, 503, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में माननीय न्यायलय  के आदेशानुसार अधीन धारा 156(3) के तहत शिकायत कर्ता रवि कुमार  सुपुत्र सन्त राम  निवासी गांव व डा0 बैहना, त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 28.09.2016 को वह जोगिन्द्र नगर से मण्डी आया व समय करीब 01.30 बजे दोपहर जब वह मण्डी विद्युत बोर्ड अधिशाषी अभियन्ता के कार्यालय के पास पंहुचा तो उसी समय राजमहल होटल का एक कर्मचारी बाहर आया और शिकायत कर्ता को धमकी दी कि कार्यालय परिसर में अपनी गाड़ी खड़ी न करें नहीं तो यह रास्ता में चेन लगा देगा व उसने इसे सार्वजनिक तौर पर गाली गलौच करना शुरू कर दिया व अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा लोहे की चेन से इसका रास्ता रोक दिया । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4. रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच का मामलाः

1.       अभियोग संख्या 09/17 दिनाक 21.01.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी शिकायत कर्ता नारायण सिंह  सपुत्र शनिचरू राम  निवासी कसोड डा0 खोलानाला उप त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.01.2017 को समय करीब 02.20 बजे दिन जब यह अपने पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था तो उसी समय दौलत राम सुपुत्र मणि राम निवासी कसोड डा0 खोलानाला उप त0 बालीचौकी जिला मण्डी  वहां आया व उनका रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा  गाली गलौच किया । मु0आ0 भवदेव अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है

5. चालानः-

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 228 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 43,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 14 चालान किये व 1400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  तथा खनन अधिनियम के तहत  14 व 14,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  

 

 

                                                                                            

                                                                                     

 


 

 

Friday, January 20, 2017

CRIME REPORT ON 20 JAN


1. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1).                अभियोग संख्या 06/17 दिनाक 19.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 चतर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.01.2017 को समय करीब 12.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम सुहड़ा के पास गश्त डियूटी पर मौजूद थे तो दौराने गश्त डियूटी इन्होने लक्ष्मण उर्फ पप्पी सुपुत्र खिमे राम निवासी गांव सुहड़ा डा0घर सेगली त0 सदर थाना पधर के कब्जा से 06 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 चतर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. चालानः-

                   मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 308 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 37,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 08 चालान किये व 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत  06 व 10,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  

 

Thursday, January 19, 2017

SUPPLEMENTARY PRESS RELEASE ON 19/01/2017

अनुपुरक प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 19.01.2017

 

चोरी के वाहनों के अभियोग में गिरफ्तारी

     जिला मन्डी में हाल ही में वाहन चोरी के सभी अभियोगों में मन्डी पुलिस दवारा अब तक 25 दोषीयों को गिरफ्तार किया गया है। आज अभियोग संख्या 322/2016 में एक अन्य दोषी अनुप सिंह राणा सपुत्र हरदीप सिंह राणा निवासी गा0 व डा0खा0 सलवाण त0 व थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा को एस0 आई0 टी0 दवारा गिरफ्तार किया गया है।