Saturday, December 9, 2017


CRIME REPORT ON 09 DEC


1बलात्कार का मामला

अभियोग संख्या नंबर 138/17 दिनांक 8.12.17अंतर्गत धारा 376 343 506 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत थाना औट में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत में दर्ज हुआ कि एक व्यक्ति ने मार्च – 2017 में  शादी करने के बहाने से इसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया तथा इसे अपने घर में रखा तथा इसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी, सहायक उपनिरीक्षक बलवीर शर्मा प्रभारी पुलिस चौकी बाली चौकी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.आबकारी अधिनियम के मामले-

1.अभियोग संख्या नंबर 336/17 दिनांक 09.12.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर में स0 उप नि0 राम गोपाल पुलिस चौकी कोटली के रुका पर  दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2017  को समय 3:50 बजे शाम जब यह पुलिस मुलाजमानों के साथ कसान कोटली में गश्त डयूटी मौजूद था तो इन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर नीला देवी पत्नी माया राम गांव नलोग डा0 व तहसील कोटली जिला मण्डी के घर से 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की ।

2. अभियोग संख्या नंबर 145/17 दिनांक 08.12.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना थाना करसोग में सहायक उपनिरीक्षक स्वरुप राम  के रूक्का  पर दर्ज हुआ कि दिनांक 8-12-2017को समय 4:30 बजे शाम जब यह पुलिस मुलाजमानों के साथ नारायणा बाली नामक जगह में मौजूद था तो इन्होंने गुप्त सूचना के आधार  पर नानक चन्द पुत्र दूर्गा दास गांव बाग सलाणा डा0 व तहसील करसोग के घर से 3 लिटर अवैध शराब बरामद की ।

 

3.अपराधिक अतिचार व मारपीट का मामला

1.अभियोग संख्या 117/17  दिनांक 9-12-2017 अंतर्गत धारा 451 323 504 506 थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता रत्नी देवी पत्नी ज्ञान चंद गाव निवासी संदल  डाकखाना टोर जाजर  तहसील धर्मपुर जिला मंडी की शिकायत में दर्ज हुआ की दिनांक 8-12-2017  को समय 8:00 बजे रात जब वह घर में अकेली थी तो मोहन  सिंह पुत्र  चंदू राम गांव संदल  इसके घर में आया व धक्के से इसका दरवाजा  खोलकर इसके साथ  गाली-गलौच व मारपीट की तथा  उसके बाद वह भाग गया ।सहायक उप निरीक्षक हरनाम सिंह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4.सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 146/17  दिनांक  09-12-2017 अंतर्गत धारा 279 337 आईपीसी व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत थाना करसोग  में शिकायतकर्ता पृथ्वी सिंह पुत्र लक्ष्मी दत्त गांव न्यारा डा0 व तहसील करसोग जिला मंडी की शिकायत में दर्ज हुआ  की दिनांक /12 /17 को समय 12:30 बजे प्रातः जब यह रामलाल के साथ शिमला से करसोग गाड़ी नंबर एचपी 01- A- 11 43 में आ रहा था तथा  जब  वे कुट्टी नामक स्थान में पहुंचे तो गाड़ी चालक ने लापरवाही व तेज रफ्तारी से गाड़ी चलाते हुए गाड़ी  को सड़क से नीचे गिरा दिया । जिससे दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं तथा गाड़ी चालक मौका से  भाग गया सहायक उप निरीक्षक स्वरूप राम इस मुकदमे का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

5.चालानः-

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 399 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 87600/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 38 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 4200/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 20 चालान व 80600/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

No comments:

Post a Comment