1.मादक द्रव्य अधिनियम का मामला:-
1. अभियोग संख्या 334/17 दिनांक 24.12.2017 अधीन धारा 20-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-11-17 को समय करीब 04.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नागचला में नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो मनाली से दिल्ली रूट पर जा रही एच0आर0टी0सी0 बस नं0 एच पी0 65-4124 को रोककर चैक किया तो उसमें सफर कर रहे गजाधर पाठक सुपुत्र टालकेश्वर पाठक निवासी नियाजीपुर त0 व थाना सिमरी जिला बक्सर (बिहार) के कब्जे से 762 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
2. गृह अतिचार, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-
1. अभियोग सँख्या 158/17 दिनांक 24-12-2017 अधीन धारा 451, 323, 506, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बालक राम सुपुत्र ब्रेस्तु राम निवासी काहणु डा0 बालिन्डी त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-12-17 को समय करीब 12.30 बजे दिन यह अपनी पत्नी के साथ घर में काम कर रहा था तो हेत राम, खेम राज, हुक्म चन्द व चुन्नी लाल इसके घर पर आये तथा इसके व इसकी पत्नी के साथ लात मुक्को के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 रणजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पागंणा इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग सँख्या 257/17 दिनांक 24-12-2017 अधीन धारा 447, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता इन्द्र पाल सिंह काननूगो क्षेत्राधिकारी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-12-17 को रेहड़ीधारक मोन्टू निवासी बैहड़, रतन चन्द निवासी सूरजपुरबाड़ी, प्रकाश निवासी तमरोहल, कुलदीप निवासी कुथेड़, राजदेव निवासी रटकेहल, विरेन्द्र कुमार निवासी बडाहल, सुरेश कुमार निवासी बडाहल, अनिल कुमार निवासी लाका ने सरकारी जमीन खसरा नं0 1550/3 टिहरा चौक के पास जबरदस्ती कब्जा कर वहां पर अपनी रेहडियां लगा रखी है जिस लिये उन्हे उपरोक्त जमीन से कब्जा हटाने के लिये दिनांक 23-12-17 को राजस्व विभाग की ओर से नोटिस भी दिया गया था परन्तु उन्होनें इसके बावजूद भी उपरोक्त जमीन से अपना कब्जा न हटाया है । स0उ0नि0 अंजन कुमार अन्वेष्माधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 165 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 26,800/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 33 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 3300/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 05 चालान व 400/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment