Friday, December 8, 2017

CRIME REPORT ON 05 DEC

1. रास्ता रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग संख्या 144/17 दिनांक 04.12.2017 अधीन धारा 451,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तारा मणी पत्नि श्री गंगा राम निवासी भडेला डा0 मेंहडी त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04-12-2017 को समय करीब 02:45 बजे शाम जब वह अपनी बेटी के साथ अपने क्वाटर करसोग बजार मे मौजूद थी तो उस समय हितेश कुमार पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी बराल उसके क्वाटर मे आया व उनके साथ मार पीट की व जान से मारने की धमकी दी है। स0 उ0 नि0 कृष्ण लाल अन्वेणाधिकारी पुलिस थाना करसोग  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 212/17 दिनांक 04.12.2017 अधीन धारा 341,147,149,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सोहन सिहं  सुपुत्र परमा राम निवासी कुडकुही डा0 तुलाह  त0 जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04-12-2017  जब वह टेक चन्द के साथ उसकी गाडी मे अस्पताल जा रहा था जब वे डागू के पास पहुंचे तो उस समय दिलीप सिहं, अच्छर सिंह, रमेश चन्द, अनु व होशियार सिंह ने इनका रास्ता रोक कर इनके साथ गाली गलोच व मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 मंगत राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस पुलिस चौकी लडभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.अभियोग संख्या 213/17 दिनांक 05.12.2017 अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार  सुपुत्र मेघ सिहं  निवासी मकडैणा डा0 व त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04-12-2017 को समय करीब 09.30 बजे रात जब वह बालकरूपी से अपने घर वापिस आ रहा था तो उस समय सुरेन्द्र कुमार, अरूण राव व देश राज वहा पर मोटरसाईकिल पर आये व उसका रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट व गाली गलोच किया । स0 उ0 नि0 जय चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अभियोग संख्या 116/17 दिनांक 05.12.2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संसार चन्द  सुपुत्र ख्याली राम निवासी छुईघाट त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04-12-2017 को समय करीब 08.00 बजे रात जब वह संडक के किनारे खड़ा था उस समय संजय कुमार ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ मार पीट की व उसे जान से मारने की धमकी दी। । मु0 आ0 राज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सड़क हादसे के मामले-

1.         अभियोग संख्या 146/17 दिनांक 05.12.2017 अधीन धारा 279, 337, भा0द0स0 पुलिस थाना BSL कलोनी शिकायतकर्ता गीता राम पुत्र श्री देवी राम निवासी सनोटी डा0 चुराग त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है। कि दिनांक 05.12.17 को वह कार न0 एच पी 28 – 4341मे सफर कर रहा था व जब कार बरोकडी के पास पहुंची तो चालक रणवीर सिंह की गाडी को तेज रफतारी व लापरवाही से चलाने के कारण कार सड़क से निचे गिर गई । स0 उ0 नि0 पुष्प देव प्रभारा पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे है।

2. अभियोग संख्या 152/17 दिनांक 05.12.2017 अधीन धारा 279, 337, भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता भगत राम पुत्र श्री टीकम राम निवासी गंगन डा0 थाची त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है। कि दिनांक 04.12.17 को वह अपने दोस्तो के साथ कार न0 एच पी 33सी – 7190 मे कुल्लू से बागाचंणोगी जा रहे थे समय करीब 11.00 बजे रात जब वे बगसाड के पास पहुंचे तो कार चालक ज्ञान चन्द ने गाडी के ऊपर नियत्रंण खोने के कारण कार सड़क से निचे गिर गई जिस कारण इन्हे चोंट आई है। स0 उ0 नि0 नारायण लाल अन्वेणाधिकारी थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे है।

3. छेड़ छाड़ का मामला

 1. अभियोग संख्या 34/17 दिनांक 05.12.2017 अधीन धारा 451,354,354A,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जजैंहली  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03.12.17 को समय करीब 01.00 बजे जब वह अपने घर मे मौजुद थी तो उस समय उसका देवर उसके घर मे आया और उसके साथ छेड़ छाड़ की व उसे जान से मारने की धमकी दी । स0 उ0 नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 4 चालानः-

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 288 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 37100/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 15 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1500/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान व 11900/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

No comments:

Post a Comment