मादक द्रव्य अधिनियम के मामलेः-
1. अभियोग सँख्या 317/17 दिनांक 07-12-2017 अधीन धारा 20,29-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में मु0आ0 टेक चन्द , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 07-12-2017 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डयुटी मुकाम नागचला में मौजुद था तो समय करीब 4.35 बजे शाम एक एच0आर0टी0सी की बस न0 एच0 पी018 बी0 9841 मण्डी की तरफ से आयी जिसे रोककर चैक किया तो बस में सफर कर रहे सुफियां सुपुत्र जमाल निवीसी कोइकोडे केरला ,सरियक एन्टोनी सुपुत्र एन्टोनी निवासी तुमरा कांड तहसील व जिला कनुर राज्य केरला के कब्जे से 60 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 टेक चन्द , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग सँख्या 279/17 दिनांक 08-12-2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में निरीक्षक गुरवचन सिंह, प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनाँक 08-12-2017 को समय करीब 9.34 बजे सुबह जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम पुँघ में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो तो उसी समय एच0आर0टी0सी की बस न0 एच0 पी0 65-4201 जोगिन्द्रनगर –दिल्ली सुन्दरनगर की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो उपरोक्त बस में सफर कर रहे देवी राम सुपुत्र बलवीर सिंह निवासी गाँव भण्डेरी डा0 व तहसील गोहाना जिला सोनीपत के कब्जा से 02 किलो 08 ग्राम चरस बरामद हुई है। निरीक्षक गुरवचन सिंह, प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.आबकारी अधिनियम के मामले-
1. अभियोग संख्या 318/17 दिनांक 07.12.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उप निरीक्षक सुशील कुमार , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-17-17 को समय करीब 6.30 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बग्गी में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर रोशन लाल सुपुत्र सहन्तु राम निवासी गाँव थरबाथु डा0 लोहारा के कब्जा से 2000 मिलीलिटर अवैध शराब बरामद हुई है। उप निरीक्षक सुशील कुमार , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 319/17 दिनांक 07.12.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक चादँ किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07-12-2017 को समय करीब 08-10 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बग्गी में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर संजु सुपुत्र जिन्दु राम निवासी गाँव भौर डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर की दुकान से 1000 मिलीलिटर अवैध शराब बरामद हुई है। निरीक्षक चादँ किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.सड़क हादसे के मामले-
1. अभियोग सँख्या 215/17 दिनांक 08-12-2017 अधीन धारा 279 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायकर्ता कर्म सिंह सुपुत्र शिव दितु राम निवासी गाँव चल्हारग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07-12-2017 को यह अपने परिवार सहित कार न0 एच0पी0 29 ए 9777 टिक्करु में शादी में गया था तथा गाडी सङक के किनारे खडी की थी समय करीब 08.45 बजे रात एक टैक्सी न0 एच0पी0 01 एम 1333 को चालक तेज गति से आया व इसकी गाडी को टक्कर मारकर नाले में गिरा दिया व गाडी सहित मौका से फरार हो गया। मु0आ0 राजमल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4.रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 335/17 दिनांक 08-12-2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सदर में शिकायकर्ता प्रेम सिंह सुपुत्र बालक राम निवासी गाँव व डा0 बीर तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-12-17 को समय करीब 09.30 बजे प्रातः यह अपने घर के पीछे था तो उसी समय इसका भतीजे ओम प्रकाश , गोपाल सिंह व उनकी माँ रुमा देवी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है। उप निरीक्षक विक्रम सिंह , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 440 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 61500/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1100/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 16 चालान व 42,200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment