Friday, December 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 DEC.


1.सड़क हादसे के मामले:-

1.         अभियोग संख्या 135/17 दिनांक 29.12.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सुपुत्र केहर सिंह निवासी घनखेतर डा0 व त0 बैजनाथ जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 28-12-17 को जब यह अपने दोस्त मुनीष के साथ उसकी मोटरसाइकिल नं0 एच पी-37सी-8948 में बैजनाथ से बरोट जा रहा था तो समय करीब 07.30 बजे रात जह यह फियूणगलू में पंहुचे तो इसका दोस्त मुनीष उपरोक्त मोटरसाइकिल के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर बाईक सड़क पर गिर गई जिससे इन्हें चोटें आई है । मु0आ0 ठाकुर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 373/17 दिनांक 28.12.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनान मलिक सुपुत्र नफीज मलिक निवासी मकान नं0 60/12 राम नगर त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28-12-17 को समय करीब 06.30 बजे रात जब यह मंगवांई गुरूद्वारा के पास मौजूद था तो एक स्कुटी नं0 एच पी0 28-8146 तेज रफ्तारी में आई व इसके साथ खड़े फाजेला उमर सुपुत्र तसदुक हुसैन निवासी फतेहपुर डा0 डिंगरपुर त0 बेलोरी जिला मुरादाबाद को टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई है । मु0आ0 नन्द लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. लोकसेवक के कार्य में बाधा का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 306/17 दिनांक 28-12-2017 अधीन धारा 353 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार हाल तैनात ऐ0सी0जे0एम0 कोर्ट नं01 सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27.12.17 को यह नफीज अली के घर समन व स्टे आर्डर की तामील के लिये गया था तो नफीज अली की पत्नी ने समन की प्रतियो को फाड़ दिया । मु0आ0 हरीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. सार्वजनिक मार्ग में बाधा का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 161/17 दिनांक 28-12-2017 अधीन धारा 283 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि हेम सिंह सुपुत्र धर्म चन्द निवासी फंगवार डा0 देवधार त0 चच्योट जिला मण्डी ने फंगवार में सड़क के किनारे रेता व बजरी फिंकवा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 223 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 39,000/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 33 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 3300/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 16 चालान 3000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

No comments:

Post a Comment