Wednesday, December 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 DEC.

1.  सड़क हादसे के मामलें-

1.         अभियोग सँख्या 336/17 दिनांक 26-12-2017 अधीन धारा 279, 337, 338 भा0 द0 सं0 व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मान सिंह सुपुत्र सन्त राम निवासी बैहना त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-12-17 को समय करीब 05.15 बजे शाम जब यह नेहा शर्मा के साथ हरिहर हॉस्पिटल से अपनी मोटरसाइकिल नं0 एच पी 33ए-2853 में घर जा रहा था तो जब यह गुटकर पहुंचा तो एक आल्टो कार नेरचौक की ओर से तेज रफ्तारी में आई व इसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे इन दोनों को चोटे आई तथा कार चालक कार सहित मौका से भाग गया । स0उ0नि0 अशोक कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 370/17 दिनांक 26-12-2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विकास गुलेरिया सुपुत्र विजय सिंह निवासी मंढेका की बाईं डा0 धनेटा त0 नादौन जिला हमीरपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-12-17 को यह अपने दोस्त राहुल के साथ उसकी कार नं0 एच आर 03आर-1022 में चण्डीगढ से मनाली जा रहा था तो जब यह मण्डी बाजार पहुंचे को इसका दोस्त उपरोक्त गाड़ी के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा व कार स्ट्रीट लाईट के खम्भे के साथ टक्करा गई जिससे इन्हे चोटें आई है । मु0आ0 नन्द लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

2.उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला:-

1.         अभियोग संख्या 371/17 दिनांक 27.12.2017 अधीन धारा 174ए भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार अपराध अन्वेषण इकाई मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि माननीय अदालत सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा अभियोग संख्या 218/11 दिनांक 22-08-17 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 में दिनांक  16-02-2017 को उदघोषित किये अपराधी सुरण कुमार सुपुत्र बालकृष्ण निवासी मकान नं0 सी-716 बस्ती सिदार्थ नगर पहाड़गंज मुल्तानी टाण्डा न्यू दिल्ली को गिरफ्तार किया है । स0उ0नि0 स्वर्णरूप सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. रास्ता रोककर, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 142/17 दिनांक 26-12-2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुसुम सुपुत्र तेज राम निवासी हुरला त0 भुन्तर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-12-17 को समय करीब 04.45 बजे शाम जब यह औट बाजार में सेब व जापानी फल के पौधे बेच रहा था तो उसी समय पुष्प राज निवासी शिवाबदार वहां आया व इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व लात मुक्को के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 हुमिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

2.         अभियोग सँख्या 159/17 दिनांक 26-12-2017 अधीन धारा 341, 323 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विरेन्द्र कुमार सुपुत्र रघुवीर सिंह निवासी रोतावाला डा0 मानपुरा त0 बद्ददी जिला सोलन की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-12-17 को समय करीब 06.15 बजे शाम नौउग्राम अभिलाषी कॉलेज के पास कुछ अज्ञात लोगो ने इसकी कार रोककर इसके साथ गाली गलौच व लात मुक्को के साथ मारपीट की । मु0आ0 हंस राज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

4.आबकारी अधिनियम के मामले:-

1.         अभियोग संख्या 122/17 दिनांक 26.12.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में उ0नि0 पृथ्थी सिंह प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-11-17 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम सरी में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो एक टवेरा गाड़ी नम्बर एच0 पी0 5899 को रोककर चैक किया गया जिसे सुनील कुमार सुपुत्र अच्छर सिंह निवासी बिंगा त0 धर्मपुर चला रहा था के कब्जे से 11 पेटियां देशी शराब व 02 पेटियां अग्रेजी शराब बरामद की । उ0नि0 पृथ्थी सिंह प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.अभियोग संख्या 335/17 दिनांक 26.12.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0 उ0 निरीक्षक नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-12-17 को समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ दरब्यास नाला में नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो उसी समय एक गाड़ी  न0 सी0 एच0 01-ए0 एफ0 2991 दुर्गापुर की तरफ से आयी जिसे रोककर चैक किया तो दौराने चैकिंग उपरोक्त गाड़ी के चालक कपिल गुलेरिया सुपुत्र कशमीर सिंह निवासी तल्याहड  त0 सदर के कब्जा से 04 पेटियां देशी शराब ऊना नं01 व 01 पेटी अग्रेजी शराब बरामद की । स0 उ0 निरीक्षक नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 256 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 37, 900/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 27 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2700/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान व 800/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

No comments:

Post a Comment