Friday, December 8, 2017

CRIME REPORT ON 07 DEC

 

1. मादक द्रव्य अधिनियम के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 214/17 दिनांक 06-12-2017 अधीन धारा 21, 29 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में उप निरीक्षक सुशील कुमार , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06-12-2017 को यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डयुटी गलू में मौजूद थे तो समय करीब 07.50 बजे रात एक गाड़ी नं0एच पी0 -01एम-1800 गलू से जोगिन्द्रनगर की ओर जा रही थी जिसे रोककर चैक किया तो दौराने चैकिंग उपरोक्त गाड़ी के चालक रवि कुमार सुपुत्र बलदेव राज निवासी बडान डा0 गुम्मा त0 जोगिन्द्रनगर व उसके साथ बैठे कमल कान्त सुपुत्र प्रेम सिंह निवासी बडान डा0 गुम्मा त0 जोगिन्द्रनगर के कब्जे से 03 ग्राम हैरोइन बरामद की है । उप निरीक्षक सुशील कुमार , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग सँख्या 334/17 दिनांक 07-12-2017 अधीन धारा 20-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना सदर में मु0आ0 जगदीश चन्द , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि आज जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डयुटी साउला नजदीक पण्डोह में मौजूद था जब यह नाकाबन्दी डियूटी के बाद वापिस आ रहे थे तो साउली नेशनल हाइवे सड़क के किनारे एक लावारिस बैग पड़ा था जिसे चैक करने पर उसमे से 210 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 जगदीश चन्द, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 2. अपहरण का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 312/17 दिनांक 06-12-2017 अधीन धारा 363 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 23-11-17  को इसका नाबालिग बेटा समय करीब 04.00 साथ ही गांव में शादी समारोह में गया था जो वहां से आज तक वापिस घर न आया है जिसे इसने हर जगह तलाश किया परन्तु उसका कोई पता न चला है इसने शक जाहिर किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसके बेटे को अपहरण कर ले गया है । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.अमानत में ख्यानत का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 313/17 दिनांक 06-12-2017 अधीन धारा 406 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में  शिकायकर्ता डॉ0 फ्रासिंना महासचिव व्लूम एजूकेशन सोसायटी सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि जुली ने व्लूम एजूकेशन सोसायटी सुन्दरनगर के अकाऊंट से छेड़छाड़ करके 20 लाख रूपये/- अपने लिये खर्च किये है । मु0आ0 टेक सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस, अभियोग का अन्वेषण कर  रहे हैं ।

4.सड़क हादसे के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 314/17 दिनांक 06-12-2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह में  शिकायकर्ता नरेश कुमार सुपुत्र वीरी सिंह निवासी मलवाणा डा0 टिक्कर त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-12-17 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह मलवाणा में मौजूद था तो सोनू सुपुत्र भीखम निवासी मलवाणा त0 बल्ह जिला मण्डी ट्रैक्टर लेकर मलवाणा से भडयाल की ओर से तेज रफ्तारी आया व वहां पर खड़े छागूं राम व कर्म सिंह को टक्कर मार दी व  चालक टैक्टर सहित मौका से भाग गया । मु0आ0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 315/17 दिनांक 07-12-2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह में  शिकायकर्ता संजय कुमार सुपुत्र इन्द्र सिह निवासी ठाना डा0 गोपालपुर त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-12-17 को समय करीब 10.52 बजे रात जब यह अपनी कार नं0 एच पी0 65- 3300 में चक्कर जा रहा था तो अचानक एक ट्रक तेज रफ्तारी में मण्डी की ओर से आया व इसकी गाड़ी को टक्कर मार दी तथा चालक ट्रक सहित मौका से फरार हो गया । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5.रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 147/17 दिनांक 06-12-2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना बी0एस0एल0 में  शिकायकर्ता लेख राज सुपुत्र मेहर चन्द निवासी बाली डा0 बैहली त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-12-17 को समय करीब 05.30 बजे किरना देवी पत्नी प्रेम सिंह निवासी बाली ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व डण्डे के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । मु0आ0 सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 277/17 दिनांक 07-12-2017 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर में  शिकायकर्ता परमा राम सुपुत्र सुख राम निवासी चमुखा डा0 सेहली त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 10..0 बजे सुबह सन्त राम ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग सँख्या 316/17 दिनांक 07-12-2017 अधीन धारा 341, 353, 504, 506, 34 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना बल्ह में  शिकायकर्ता तुलसी राम सुपुत्र सुरजन सिंह निवासी लोहारडी डा0 दसेहड़ा त0 बल्ह जिला मण्डी हाल चालक एच0आर0टी0सी0 डिपो सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज जब यह स्वाड़ाघाट से मण्डी रूट पर बतौर चालक जा रहा था तो हंस राज ओर पंकज ने बस को रोककर इसके साथ गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 यश पाल अन्वेष्णादिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6.सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करने का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 155/17 दिनांक 06-12-2017 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में स0उ0नि0 ओम प्रकाश के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि जब यह अन्य कर्मचारियो के साथ चैलचौक में गश्त पर था तो लोकेश ठाकुर सुपुत्र नानक चन्द निवासी गाँव व डा0 चैल चौक तहसील चच्योट जिला मण्डी ने सङक पर रेत फैंक रखी थी जिससे आम जनता व वाहनों का आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। स0उ0नि0 ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 7.चालानः-

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 329 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 48,800/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 17 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1700/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 09 चालान व 13,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

No comments:

Post a Comment