1.अपहरण का मामला:-
1. अभियोग संख्या 337/17 दिनांक 27.12.2017 अधीन धारा 363 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 23-12-17 से इसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है जिसे इसने हर जगह तलाश किया परन्तु उसका कन्ही कोई पता न चल सका है । इसने शक जाहिर किया है कि एक व्यक्ति निवासी जोगिन्द्रनगर इसकी बेटी को अपहरण कर ले गया है । मु0आ0 दीप चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. छेड़खानी का मामला-
1. अभियोग सँख्या 258/17 दिनांक 27-12-2017 अधीन धारा 354(ए) भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक लडकी शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.12.17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह गऊशाला गई थी तो एक व्यक्ति निवासी सरकाघाट वहां आया व इसके साथ छेड़खानी करने लगा। स0उ0नि0 सुख देव अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. रास्ता रोककर, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-
1. अभियोग सँख्या 372/17 दिनांक 27-12-2017 अधीन धारा 451, 323 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तोता राम सुपुत्र गुरिया राम निवासी चलाहर डा0 सलेतर त0 कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि जब यह अपनी गऊशाला में काम कर रहा था तो इसका पोता जय कुमार व उसकी पत्नी कृष्णा तथा प्रकाश इसकी गऊशाला में आये व इसके साथ लात मुक्को के साथ मारपीट की जिससे इस चोटें आई है । स0उ0नि0 राम गोपाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग सँख्या 160/17 दिनांक 27-12-2017 अधीन धारा 341, 323 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सावित्री देवी पत्नी शेरू निवासी भरमोठ डा0 शिलणु त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-12-17 को समय करीब 07.45 बजे शाम स्रर्वजीत सिंह निवासी भरमौठ ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 हंस राज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग सँख्या 204/17 दिनांक 28-12-2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी पत्नी रोशन लाल निवासी लुसाहनी डा0 चुरड त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 12 बजे दिन रानी देवी पत्नी नन्द लाल ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । मु0आ0 गिरधारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
4. अभियोग सँख्या 205/17 दिनांक 28-12-2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रानी देवी पत्नी नन्द लाल निवासी लुसाहनी डा0 चुरड त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 12.00 बजे दिन शकुन्तला देवी व रोशन लाल ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । मु0आ0 गिरधारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
4. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 221 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 36,600/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1100/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 10 चालान व 2200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment