Sunday, December 17, 2017

CRIME REPORT ON 17 DEC.


1. मादक पदार्थ व मादक द्रव्य अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 2293/17 दिनांक 17-12-2017 अधीन धारा 20-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में निरीक्षक गुरबचन सिंह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनांक 17.12.2017 को  समय करीब 11.45 बजे दिन जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पुंघ में  नाकाबन्दी डयुटी पर मौजूद थे तो उसी समय एक  नंबर DL1NA-1811 मण्डी की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो कार में सफर कर रहे जयवंत पुत्र श्री गुर इकबाल मकान नंबर 154 सेक्टर नंबर 33A चंडीगढ़, उम्र 21 वर्ष, कुणाल पुत्र श्री नरेंद्र कपूर मकान नंबर 651 सेक्टर 33B चंडीगढ़ उम्र 23 वर्ष, राहुल शर्मा पुत्र श्री सुशील कुमार मकान संख्या 1908 A सेक्टर 43B चंडीगढ़ उमर 19 वर्ष व मोहित शर्मा पुत्र रायचंद मकान संख्या 1485 सेक्टर 46 C चंडीगढ़ उम्र 20 वर्ष के कब्जा से-95 ग्राम चरस बरामद हुई है। निरीक्षक गुरबचन सिंह प्रभारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सडक हादसे के मामले

1. मुकदमा संख्या नंबर 151/17 दिनांक 16-12-17अधीन  धारा 279 337 भारतीय दंड संहिता के थाना करसोग में शिकायतकर्ता जीवन लाल  सुपुत्र भगतराम गांव भगाना डाकघर जय देवी तहसील करसोग  जिला मंडी की शिकायत में दर्ज हुआ की दिनांक 16-12 –17 को समय 1:30 दिन जब वह अपने स्कूटर में  पांगना से जय देवी स्कूटर नंबर HP 31 1340 मैं जा रहा था वह जब पांगना पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो उसी समय एक  कार नंबर HP 317921 चार  कुफरी  से पागंणा की ओर आई व कार चालक ने कार को उसके स्कूटर से टक्करा दिया जिस कारण इसकी पत्नी को चोटें आई हैं 1 सहायक उप निरीक्षक बलबीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पागंणा इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग संख्या नंबर 140/17 दिनांक 16-1217 अधीन  धारा 279 भारतीय दंड संहिता के थाना औट में शिकायत करता ह श्री कमलेश कुमार सुपुत्र श्री बलिराम गांव नाउ डाक डाकघर औट तहसील व जिला मंडी की शिकायत में दर्ज हुआ की दिनांक 16/12/17 को समय 12:15 बजे दोपहर जब वह सनी मंदिर के पास मौजूद था तो उसी समय एक प्राइवेट बस नंबर HP- 19 बी-5637 कुल्लू की तरफ से बड़ी तेज रफ्तार से आई व कार नंबर  HP 01क-3981 को पीछे से टक्कर मार दी, मुख्य आरक्षी हुमेंद्र सिंह इस मामले इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग संख्या नंबर 29/17 दिनांक 16-12-17 अधीन धारा 279, 337 भारतीय दंड संहिता थाना जोगिंदर नगर में  रेशमा देवी सुपुत्री श्री लाल सिंह निवासी गांव ढेलू डाकघर व तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी की शिकायत दर्ज हुआ कि दिनांक 16- 12-17 को समय 12:30 दिन जब वह लक्ष्मी बाजार जोगिंदरनगर में जा रही थी तो एक मोटरसाइकिल चालक चौंतङा की तरफ से मोटरसाइकिल नंबर HP 29 2402 पर तेज रफ्तार से आया व उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई हैं  मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार नंबर  अन्वेषण अधिकारी थाना जोगिंदरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. मारपीट  का मामला..

1 अभियोग संख्या 327/17 दिनांक 16.12.17 अधीन धारा  323,325 भारतीय दंड संहिता पुलिस थाना बलह में शिकायतकर्ता श्रीमती उषा देवी पत्नी काका राम  गांव व डाकघर कुम्मी जिला मंडी की शिकायत में दर्ज हुआ की दिनांक 28/11/17 को समय 10:30 बजे उसका बेटा कुम्मी में डांस कर रहा था तो बंटी नाम के लड़के ने उसे थप्पड़ मारा जब उसने पूछा कि थप्पड़ क्यों मारा तो बंटी ने उसे भी उसके साथ भी मारपीट की वह जब उसका पति काका राम बीच बचाव करने लगा दो बंटी ने उसके पति के साथ भी मारपीट की जिससे उसके पति को चोटें आई है ।मुख्य आरक्षी राजेश कुमार इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 315 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 45800/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 30 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 3000/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान व 400/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

     

No comments:

Post a Comment