Thursday, December 21, 2017

CRIME REPORT ON 21 DEC.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 21-12-2017

1. मादक पदार्थ व मादक द्रव्य अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 362/17 दिनांक 21-12-2017 अधीन धारा 20-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना सदर में उप निरीक्षक कल्याण सिह प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.12.2017 को  समय करीब 08.15 बजे प्रातः जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम पुलघराट में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजूद थे तो उसी समय एक पंजाब रोडवेज की बस न0 पी0बी0 10FF-4957 मणडी बस स्टैण्ड की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो बस में सफर कर रहे किस्मत रावत पुत्र हरी रावत गाँव गिरी डा0 सोलिंगी तहसील बेरीकुट जिला गाजर कोट नेपाल के कब्जा से 2.420 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है । उप निरीक्षक कल्याण सिह प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 300/17 दिनांक 21-12-2017 अधीन धारा 20-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना सुन्दर नगर में निरीक्षक गुरवचन सिह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.12.2017 को समय 11.30 बजे दिन जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम पुंग में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजूद था तो उसी समय एक व्यक्ति पैदल सुन्दर नगर बाजार की तरफ से आया जिसे रोककर चैक किया तो दौराने चैकिंग उसके कब्जा से 82 ग्राम  चरस बरामद हुई है। जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम विशाल कुमार पुत्र श्री बलदेव सिंह गाँव व डा0 चैलचौक जिला मण्डी बतलाया । आरोपी को इस अभियोग में गिरफ्तार करके जमानत मुचलका पर छोड़ दिया गया है । निरीक्षक गुरवचन सिह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दर नगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.आबकारी अधिनियम का मामला:-

1. अभियोग संख्या 299/17 दिनांक 21.12.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उप निरीक्षक नन्द लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 20-12-2017 को समय करीब 04.00 बजे शाम बस स्टैण्ड सुन्दर नगर मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर शेर सिंह पुत्र ब्रेस्तु राम निवासी बनेहरडी डा0 बिंहु तहसील जोगिन्दर नगर जिला मण्डी के कब्जा से 10 बोतलें देशी शराब बरामद हुई है । उप निरीक्षक नन्द लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 260 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 40900/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 19 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1900/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान व 11500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

No comments:

Post a Comment