Saturday, December 2, 2017

CRIME REPORT ON 02 DEC.


1. छेड़खानी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 331/17 दिनांक 02.11.2017 अधीन धारा 354, 354 (डी) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01-12-17 को समय करीब 03.00 बजे दिन इसका एक रिश्तेदार इसके क्वाटर आया था व इसके साथ सेल्फी खींचने का आग्रह किया, सेल्फी खीचते हुये उसने इसके साथ अश्लील हरकतें की है। मु0आ0 मनोज कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.     अभियोग संख्या 330/17 दिनांक 01.12.2017 अधीन धारा 39(1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01-12-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त में पण्डोह डैम के पास मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हेम राज सुपुत्र स्व0 श्री शेर सिंह निवासी दयोड़ डा0 शिवाबदार जिला मण्डी दयोड़ में अपनी चाय की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान की तलाश ली तो उसकी दुकान से 04 बोतलें देशी शराब बरामद हुई। स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं। 

3. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग संख्या 249/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता यशोधा देवी पत्नी धर्मपाल निवासी  रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01-12-2017 को समय करीब 04.00 बजे दिन जब यह अपने घर में काम कर रही थी तो बबली देवी निवासी रिस्सा वहां आई व इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 कमल कान्त, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 120/17 दिनांक 02.12.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अतुल चौहान सुपुत्र ऊतम चौहान निवासी पधर तहसील पधर हाल अध्यापक भारतीय मॉडल सी0स0स्कुल डलाह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज समय करीब 09.15 बजे सुबह जब यह स्कुल जा रहा था जब यह स्कुल के नजदीक पंहुचा तो देखा कि शान्ति लाल स्कुल की बाउण्डरी दीवार पर पत्थर फेंक रहा था जब इसने उसे पूछा तो उसने इसके साथ गाली गलौच तथा डण्डे से मारपीट की उसके बाद उसकी बहिन लाला देवी वहां आई व इसने भी इसको पत्थर उठाकर मारा जिससे इसे चोटे आई है । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 3.        अभियोग संख्या 267/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लभु राम सुपुत्र धुन्गल निवासी  संत्सग भवन मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01-12-2017 को समय करीब 02.00 बजे दिन बुधु राम के बेटे ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 ललित कुमार, अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.         अभियोग संख्या 268/17 दिनांक 02.11.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अमर चन्द सुपुत्र कान्शी राम निवासी खुराहल त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01-12-17 को समय करीब 09.30 बजे रात धर्म सिंह सुपुत्र अमर सिंह निवासी खुराहल ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 134/17 दिनांक 01.12.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता वीरी सिंह सुपुत्र सन्त राम निवासी गांव झिड़ी डा0 नगवांई तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01-12-17 को समय करीब 06.45 बजे शाम जब यह अपने पिता के साथ झिड़ी से पैदल घर जा रहा था तो उसी समय एक टाटा सूमो नं0 एच0पी0-01के-3940 मण्डी की ओर से तेज रफ्तारी में आई व इसके पिता को टक्कर मार दी जिससे इसके पिता को चोटें आई है । उपरोक्त गाड़ी को चालक योग राज राम सुपुत्र पैनू राम निवासी झाना डा0 अरचाण्डी त0 व थाना कुल्लू चला रहा था। मु0आ0 मुकेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. आई0टी0 अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 309/17 दिनांक 02.12.2017 अधीन धारा 66सी आई0टी0अधिनियम व 506, 509 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में एक लड़की शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह नेरचौक में पढाई करती है तथा एक व्यक्ति ने इसकी फेसबुक में जाली आईडी बनाकर इसको जान से मारने की धमकी के संदेश भेजे है । निरीक्षक चान्द किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6 चालानः-

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 331 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 40,800/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 19 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1900/- रूपये तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान व 500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

 


 

No comments:

Post a Comment