Friday, October 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 OCT.


1.हत्या करने की नीयत से अपहरण का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 130/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 364,302,34  भा0 द0 स0 के तहत  पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुनदरनगर  में  शिकायतकर्ता कृष्णा देवी पत्नी कमलेश कुमार निवासी गाँव उहाव डा0 स्याँजी त0 सुनगरनरर  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि उसका बेटा गोपाल उर्फ बिक्की दिनाँक 15-10-17 को अपने मोटरसाईकिल में दुध बेचने महादेव गया था पर घर वापिस न आया  दिनाँक 23-10-17 को  इसकी बेटी सोनिया ने गुमशुदगी की रिपोर्ट  पुलिस थाना मे दर्ज करवायी व पिन्कु के मोबाईल न0 94180-46000 पर फोन करके अपने भाई के बारे में पुछा पर पिन्कु सही-सही जवाब न दे पाया इसने शक जाहिर किया है कि पिन्कु व वनित उर्फ बिक्की ने इसके बेटे का अपहरण  करके उसकी हत्या कर दी है । उप निरीक्षक  सुरेन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलोनी इस अभियोग को अन्वेष्ण कर रहे है ।

2.मादक द्रव्य अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 261/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 01.15 बजे दिन  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गरसोल में गश्त पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राहुल शर्मा उर्फ हन्नी निवासी लेख राज निवासी चलाह डा0 गुटकर त0 बल्ह जिला मण्डी अपने घर में नशीलें पदार्थ बेचने का अवैध धन्धा करता है जिस पर उसके घर में रेड की गई तो उसके पास 41 ग्राम स्मैक बरामद हुई । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 260/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 10.00 बजे सुबह जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ धरवाहन में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि चम्पा देवी पत्नी स्व0 टेक चन्द निवासी धरवाहन डा0 रती त0 बल्ह जिला मण्डी अपने घर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिस पर इसके घऱ में रेड की तो उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। उ0नि0 सुशाल कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 262/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 07.00 बजे सुबह जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ घौड में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि नरेश कुमार सुपुत्र जगत राम निवासी घौर डा0 रियूर त0 बल्ह जिला मण्डी घौर में अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो उसके कब्जे से 10 बोतले अवैध देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई है । निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 263/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 08.00 बजे रात जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ हलयातर में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि जगदीश चन्द सुपुत्र राम सिंह निवासी हलयातर डा0 दसेह़ड़ा त0 बल्ह जिला मण्डी अपने घर हलयातर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसके घर में रेड की तो उसके कब्जे से 36 बोतले अवैध देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई है। स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.         अभियोग संख्या 264/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 08.15 बजे रात जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ घौड में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि यादविन्द्र सिंह सुपुत्र जगत राम निवासी घौड डा0 रियूर त0 बल्ह जिला मण्डी घौड में अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो उसके कब्जे से 24 बोतले अवैध देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई है। निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.         अभियोग संख्या 101/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमांन्द के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 06.00 बजे रात जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त में मौजुद था तो गुप्त सुचना मिली कि अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है दौराने तलाशी ललित कुमार सुपुत्र रेन्चु राम निवासी नालन डा0 कमांन्द त0 पधर जिला मण्डी के चाय आदि के खोखे से 02 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6.         अभियोग संख्या 192/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ चलाहरग में गश्त पर मौजुद था तो गुप्त सुचना मिली की श्याम सिंह सुपुत्र चमारू राम निवासी बनौण डा0 कमान्द त0 बल्ह जोली त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी अपनी करियाना की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता हैं जिस पर उसकी दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 07 बोतलें अवैध देशी शराब बरामद हुई है। स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सड़क हादसे का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 118/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला में शिकायतकर्ता बलराम सुपुत्र अजीत कुमार निवासी जुग्गीपाल कालोनी डा0 शाहपुरकंढी त0 व जिला पठानकोट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को जब यह टैक्सी कार नं0 पी0बी0901बी0-5401 में सवारिया लेकर मनाली से धर्मशाला जा रहा था तो जब यह बनाला के पास पँहुचा तो उसी समय मण्डी की ओर से एक इनोवा कार न0 एच0 आर0 45ए-9707 तेज रफ्तारी में आई व गलत दिशा से ओवरटेक करते हुये इसकी कार को टक्कर मार दी जिससे इसकी कार में सफर कर रहे एक यात्री को चोटें आई है ।मु0आ0 मुकेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 128/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला में मु0आ0 गुलाब सिंह अन्वेष्माधिकारी पुलिस थाना करसोग के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 09.10 बजे रात एक ट्रक नं0 एच0 पी0 13ए-1521 छतरी से बगसैड जा रहा था जिसे चालक तेज सिंह सुपुत्र केसर सिंह निवासी गधारी डा0 बगसैड़ त0 करसोग चला रहा था जब उपरोक्त चालक ट्रक सहित सनारली पँहुचा तो उपरोक्त चालक ट्रक के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर ट्रक सड़क से 70-80 फीट नीचे गिर गया जिससे उसे चोटें आई है । मु0आ0 गुलाब सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामले:-

1.         अभियोग संख्या 191/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला में मु0आ0 राज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 01.30 बजे दिन जब य़ह गुम्मा में मौजूद था तो सूचना मिली की गुम्मा में एक ट्रक बीच सड़क में गिरा हुआ है जिस कारण सड़क बन्द हो गई थी जिस  पर यह गुम्मा पंहुचे तो देखा कि एक ट्रक नं0 एच0पी0 29 बी0-7200 रोड़ में पलटा था जिस कारण यातायात की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0आ0 अश्वनी कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 265/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 11.55 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ बगला में मौजूद था तो पुर्ण चन्द सुपुत्र परमदेव निवासी गोरा गागल डा0 गागल त0 बल्ह ने रेहड़ी सड़क पर लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 189 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 16 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 1600/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 9000/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

 

                                                                                                           


 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment