1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 280/17 दिनांक 22.10.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में मुख्य आरक्षी जगदीश चन्द के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 22-10-2017 को समय करीब 11.30 बजे दिन जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम सौला पण्डोह में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक व्यक्ति पण्डोह डैम की तरफ जा रहा था, जिसे रोककर पुछा तो उसने अपना नाम आकाश राणा सुपुत्र जगदेव राणा निवासी शान्ति काटेज चक्कर जिला शिमला बतलाया दौराने तलाशी इसके कब्जा से 625 ग्राम चरस बरामद हुई है। मुख्य आरक्षी जगदीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.आबकारी अधिनियम के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 115/17 दिनांक 21.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21-10-2017 को समय करीब 08.45 बजे रात जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम पंजाई में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना मिली की दौलत राम सुपुत्र बरनु निवासी गाँव काण्ढी डा0 व तहसील बालीचौकी जिला मण्डी अपनी दुकान में शराब बेचने का धन्धा करता है जिस सुचना पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 06 बोतल देशी शराब की वरामद हुई है । सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 206/17 दिनांक 21-10-2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक गुरवचन सिंह, प्रभारी पुलिस थाना के रूक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 21-10-2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कनैड में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना मिली की भगती देवी पत्नी संतोष सिंह निवासी गाँव रक्कड डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी अपने घर में शराब बेचने का काम करती है जिस सुचना पर उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 5000 मिलीलिटर अवैध शराब वरामद हुई है । निरीक्षक गुरवचन सिंह, प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या 207/17 दिनांक 21-10-2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 21-10-2017 को समय करीब 06.15 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम रक्कड में गश्त पर थे तो सुचना मिली की सौजी देवी पत्नी परस राम निवासी गाँव रक्कड डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी अपने घर में शराब बेचने का काम करती है जिस सुचना पर उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 5000 मिलीलिटर अवैध शराब वरामद हुई है । सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. अभियोग संख्या 249/17 दिनांक 21-10-2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उप निरीक्षक सुशील कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 21-10-2017 को समय करीब 04.45 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम सुगराहण में गश्त पर थे तो सुचना मिली की नरोतम सुपुत्र हरिया राम राम निवासी गाँव सुगराहण डा0 गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी अपनी दुकान में शराब बेचने का काम करता है जिस सुचना पर उसकीदुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 4000 मिलीलिटर अवैध शराब वरामद हुई है । उप निरीक्षक सुशील कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5. अभियोग संख्या 250/17 दिनांक 21-10-2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक चाँद किशोर, प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 21-10-2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कुम्मी में गश्त पर थे तो सुचना मिली की प्रेमु राम सुपुत्र राम सिंह निवासी गाँव कथयाल डा0 कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी अपनी दुकान में शराब बेचने का काम करता है जिस सुचना पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 2000 मिलीलिटर अवैध शराब वरामद हुई है । निरीक्षक चाँद किशोर, प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
6. अभियोग संख्या 251/17 दिनांक 22-10-2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उप निरीक्षक सुशील कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 22-10-2017 को समय करीब 11.30 बजे दिन जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कोटलु में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना मिली की गिरधारी लाल सुपुत्र चिल्लु राम सिंह निवासी गाँव भलवाणी डा0 गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी अपनी दुकान में शराब बेचने का काम करता है जिस सुचना पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 5000 मिलीलिटर अवैध शराब वरामद हुई है । उप निरीक्षक सुशील कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-
अभियोग संख्या 134/17 दिनांक 21.10.2017 अधीन धारा 451, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पम्मु सुपुत्र राम दास निवासी गाँव तनेली डा0 गोहर जिला मण्डी शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-10-2017 को समय करीब 08.30 बजे रात ताराचन्द व उसके दो बेटे कुलदीप व चेतु ने इसकी दुकान में आकर इसके साथ लात मुक्को के साथ मारपीट की है जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. सड़क हादसे का मामला-
1. अभियोग संख्या 233/17 दिनांक 21-10-2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अनिल कुमार सुपुत्र जगदीश चन्द निवासी गाँव कोहण डा0 स्जाओपिपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-10-17 को समय करीब 07.15 बजे शाम यह पुराना बस अड्डा सराकघाट में अपने मोटरसाईकिल पर बैठा था तो उसी समय कार न0 एच0पी0 86-0888 के चालक ने लापरवाही से गाडी पीछे करते हुये इसे टक्कर मार दी जिस कारण उसके चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी कमल कान्त, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 171 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24950/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 09 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 1100/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 05 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 8800/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।
No comments:
Post a Comment