Tuesday, October 10, 2017

CRIME REPORT ON 10 OCT.

1. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 197/17 दिनांक 09.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मखन सिंह सुपुत्र हीरा सिंह निवासी लोधीपुर डा0 व त0 आनन्दपुर साहिब जिला रूपनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-10-17 को समय करीब 06.15 बजे शाम जब यह  बी0बी0एम0बी0 नहर के पास पैदल जा रहा था तो एक मोटरसाइकिल नं0 एच0पी0 31 बी-3954 तेज रफ्तारी में आया व इसे टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई हैं । उ0नि0 करणजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 196/17 दिनांक 09.10.2017 अधीन धारा 509, 504, 506 भा0द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक लड़की निवासी सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-10-17 एक व्यक्ति ने इसे अभद्र भाषा में गाली गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 करणजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 198/17 दिनांक 10.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायतकर्ता सुनील कुमार सुपुत्र टिहरू राम निवासी भरजवाणु डा0 जुगाहन त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-10-17 को समय करीब 10.30 बजे रात जब अपने खेतों पर मौजूद था तो उसी समय मस्त राम व अरूण चौधरी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. उदघोषित अपराधियो की गिरफ्तारी के मामले-

1.         अभियोग संख्या 109/17 दिनांक 09.10.2017 अधीन धारा 174ए  भा0द0 सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के बयान पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-10-17 को यह अन्य कर्मचारियो के साथ भुन्तर में मौजूद था तो समय करीब 01.30 बजे दिन रविन्द्र सिंह सुपुत्र नसीब सिंह निवासी सकोह त0 धर्मशाला जिला कागड़ा को गिरफ्तार किया जिसे माननीय अदालत सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा अभियोग संख्या 92/09 दिनांक 26-09-09 अधीन धारा 279, 337, 338 भा0द0सं0 में दिनांक 08-07-17 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।स0 उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 271/17 दिनांक 09.10.2017 अधीन धारा 174ए  भा0द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 मुकेश पाठक अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-10-17 को यह मा0मु0आ0 व्यास देव के साथ माननीय अदालत सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा शिकायत संख्या नं0 एन0आई0 एक्ट 100-III/15/10 में दिनांक 30-05-17 को उदघोषित किये अपराधी भीमा राम सुपुत्र भादरू राम निवासी मझाखल डा0 जरोल त0 थुनाग जिला मण्डी की तलाश में गये थे जिसे समय करीब 04.50 बजे शाम चैलचौक से गिरफ्तार किया गया । मु0आ0 मुकेश पाठक अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 207 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 30,100/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 13 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 1300/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान व 21, 600/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

                                                                                                                       

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment