Saturday, October 14, 2017

CRIME REPORT ON 14 OCT.


प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 14.10.2017

1.मादक द्रव्य का मामला :-

1.अभियोग संख्या 275/17 दिनांक 13.10.2017 अधीन धारा 20,29 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक सुनिल कुमार , प्रभारी थाना पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.10.2017 को समय करीब 11.50 बजे प्रातः जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम शुकीबाँई में गश्त व नाकाबन्दी डियुटी पर मौजूद थे तो उसी समय एक सफारी सट्रोम कार न0 एच0आर0 10 यु0 4794 कुल्लु की तरफ से आई जिसे चैकिँग के लिये रोककर चैक किया तो गाडी में बैठे सुनिल कुमार सुपुत्र सुलतान निवासी गाँव शालीमसर माजरा डा0 भटगव तहसील व जिला सोनीपत हरियाणा के कब्जा से 01किलो229 ग्राम चरस बरामद हुई है व गाड़ी में तीन और व्यक्ति रोहतेस सुपुत्र वेद सिह निवासी राजपुरा हरियाणा ,योदेन्द्र सुपुत्र श्याम लाल निवासी दिगंल हरियाणा, सचिन सुपुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी बलान्ड़ हरियाणा उपरोक्त व्यक्तियो को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को आज मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मण्डी की अदालत मे पेश किया गया जहां से सभी आरोपियो को  04 दिन पुलिस हिरासत मे भेजा गया है ।  निरीक्षक सुनिल कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अग्नि द्वारा रिष्टि  का मामला-

1.         अभियोग संख्या 199/17 दिनांक 13.10.17 अधीन धारा 435,भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्याम लाल सुपुत्र भज्जु राम निवासी साई डा0 जुगाहण त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13.1017 को समय करीब 02.00 बजे रात दिनेश कुमार सुपुत्र शेष राम निवासी चौकी डा0 भंगरोटु त0 बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के घर आकर स्कुटी को आग लगा दी । स0 उ0 नि0 इन्द्र लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.आबकारी का मामलाः-

 1.   अभियोग सँख्या 276/17 दिनांक 13.10.17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम  के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिँनाक 13.10.17 को  समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर मुकाम न्युल में मौजूद थे तो उसी समय एक गुप्त सुचना के आधार पर देवी सिह सुपुत्र नाग राम निवासी न्युल डा0 घ्राण  जिला मण्डी की चिकन की दुकान की तलाशी ली दौराने तलाशी इसके कब्जा से 05 बोतले देशी शराब बरामद हुयी है । सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 242/17 दिनांक 13.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विचित्र सिह सुपुत्र काली राम निवासी कोठी रोपा डा0 थीनागल्लु त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनाक 13.10.17 को समय 3.30 बजे यह हवाणी गल्लु मे मौजुद था तो एक फोर व्हीलर नं0 एच0पी0 65-5743 तेज रफतारी से आया व मोटरसाईकिल न0 एच0 पी0 33 डी0 3340 को टक्कर मारी है जिससे मोटरसाईकिल चालक को चोटें आई है । स0 उ0 नि0 यश पाल प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.  रास्ता रोककर गाली गलौच मामला ;-

1.         अभियोग संख्या 124/17 दिनांक 14.10.2017 अधीन धारा 341,323 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ओम प्रकाश सुपुत्र कांशी राम  निवासी सोमाकोठी तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13.10.17 को  समय करीब 09.00 बजे सुबह यह गाँव जौहर  को जा रहा था तो ठाकुर सिह ने इसका  रास्ता रोककर मारपीट की है । स0उ0नि0 स्वरुप राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. निजी शस्त्र लाइसेन्स धारको के लिये आवश्यक सूचना-

विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये सभी शस्त्र लाइसेन्स धारको को अवगत करवाया जा रहा है कि वे अपने-अपने शस्त्र संम्बन्धित थानों में दिनांक 23-10-17 तक जमा करवाना सुनिश्ति करें । अन्यथा काननून कार्यवादी अमल में लाई जायेगी ।

7.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 221 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 32,200/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 18 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 1800/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं 

No comments:

Post a Comment