Monday, October 9, 2017

CRIME REPORT ON 08 OCT.


1.मादक द्रव्य अधिनियम का मामलाः-

1.     अभियोग संख्या 122/17 दिनांक 07.10.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक कृष्ण लाल के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.10.2017 को समय 5.45 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर न्यारा में मौजूद था तो एक व्यक्ति पैदल न्यारा की तरफ से आया जो पुलिस पार्टी को देख कर तेज चलने लगा उसे पकड कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 284 ग्राम चरस  बरामद हुई । जिसने अपना नाम रविन्द्र कुमार पुत्र श्री शकंर दास निवासी रोपडी डा0 पोखी त0 करसोग बतलाया । आरोपी मामला में गिरफ्तार किया गया है।  सहायक उप निरीक्षक कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी थाना करसोग  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सड़क हादसे के मामलेः

1.     अभियोग संख्या 238/17 दिनांक 08.10.2017 अधीन धारा 279,304A भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  हेत राम पुत्र किनौरा राम निवासी गांव व डा0 कुम्मी त0 बल्ह जिला मण्डी हाल प्रधान पचायंत कुम्मी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि समय 4.15बजे प्रातः इसे खेम चन्द ने टेलिफोन पर सूचित किया कि एक गाडी नं0 एच पी 65-5878 सडक से निचे गिर गई है ओर एक आदमी जितेन्द्र कुमार नामक गाडी के अन्दर मृतक अवस्था में पडा है । मुख्य आरक्षी विकास  कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.     अभियोग संख्या 239/17 दिनांक 08.10.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  कन्हिया राम  पुत्र थाटी  राम निवासी गांव जोली धान  डा0 बग्गी  त0 बल्ह जिला मण्डी की  शिकायत पर दर्ज हुआ कि यह महिन्द्रा एवम महिन्द्रा एजैन्सी भगंरोटू में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करता है । आज समय 7.45 बजे प्रातः यह भगंरोटू पहुचां व जब यह सडक क्रास करने लगा तो उस समय एक गाडी नं0 एच पी 33बी -2459 मण्डी की तरफ से आई व इसे टक्कर मार दी । जिससे इसे चोटें आई हैं।  मुख्य आरक्षी दिनेश  कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.छिनाझपटी का मामला

1.     अभियोग संख्या 179/17 दिनांक 07.10.2017 अधीन धारा 382 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अनिता कुमारी पत्नी सिंटू निवासी गांव व डा0 गोलवां त0 लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि यह दिनांक 07-10-17 को समय करीब 01.45 बजे दिन अपनी बेटी को लेने एच0जी0एन0 स्कुल लडभडोल गई थी तो उस समय एक व्यक्ति अरूण कुमार पीछे से आया व इसका पर्स छुड़ाकर भाग गया जिसके अन्दर 4500/- रूपये व एक जोड़ी कान की बालिया सोने की थी । मु0आ0 मंगत राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पुलिस चौकी लड भडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।आरोपी को मामला में गिरपफ्तार किया गया है ।  

4. अमानत में ख्यानत का मामला-

1.     अभियोग संख्या 194/17 दिनांक 07.10.2017 अधीन धारा 406 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अंजू देवी निवासी कागंड़ा कालोनी डी0 कनैड़ त0 सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दो लड़किया इसके घर जेवरातो की मार्कटिग करने आई व इसके पांव की पायल को प्लास्टिक की बाल्टी व टब के बदले ले गई व दिनांक 28-09-17 को वह दोबारा वह इसकी सोने की माला, मंगलसूत्र, कान के बून्दे आदि ले गई लेकिन शाम तक न तो इसका सामान इसे दिया व न ही वह वापिस आई । निरीक्षक गुरूवचन  सिंह प्रभारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.     अभियोग संख्या 226/17 दिनांक 08.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 अश्वनी कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली के रूक्का पर दर्ज थाना हआ कि आज समय करीब 12.10 बजे दिन ज्ञान चन्द निवासी घुमारवीं ने वजिया दूरभाष चौकी में सूचित किया कि एक जीप न0 एच0पी0-32बी-3299 ढलवान में सड़क में पलट गई है जिस पर यह मौका पर पंहुचे तो जीप के अन्दर से 51 पेटी देशी शराब मार्का संन्तरा बरामद हुई लेकिन जीप चालक गाड़ी में न मिला । उ0नि0 अश्वनी कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला-

1.     अभियोग संख्या 108/17 दिनांक 08.10.2017 अधीन धारा 174 ए भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना औट में स0उ0नि0 रवीन्द्र कुमार प्रभारी पी0ओ0 के बयान पर दर्ज थाना हुआ कि इन्होनें विरेन्द्र कुमार सुपुत्र डोला राम निवासी ग्रीनविच डा0 समानी त0 निरमण्ड जिला कुल्लु जिसे माननीय अदलत सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा अभियोग संख्या नं0 92/09 दिनांक 29-06-09 अधीन धारा 279,337,338 भा0 द0 सं0 में दिनांक 18-07-17 को पी0ओ0 घोषित किया था उपरोक्त दोषी को इन्होनें मनाली से गिरफ्तार किया है । मु0आ0 मृकेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे भेजने के आदेश हुये हैं ।

7. हि0प्र0 प्रिवेन्शन ऑफ मालप्रक्टिस ऐट यूनिवर्सिटी एण्ड बोर्ड ऐग्जामिनेशन बोर्ड एक्ट 1984 के तहत मामला-

1.     अभियोग संख्या 125/17 दिनांक 07.10.2017 अधीन धारा 7 हि0प्र0 प्रिवेन्शन ऑफ मालप्रक्टिस ऐट यूनिवर्सिटी एण्ड बोर्ड ऐग्जामिनेशन बोर्ड एक्ट 1984 के तहत पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी शिकायतकर्ता अमिता राणा हाल प्रवक्ता पंजाब सीनियर सिकेण्डरी स्कुल सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02-10-17 को इसकी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में डियूटी लगी थी तो एक उम्मीद्वार विनय कुमार मोबाइल सहित परीक्षा भवन में आ गया व उसने मोबाइल का इस्तेमाल परीक्षा के दौरान किया । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

8.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 125 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 18,400/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 14 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 1300/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

                                                                                

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment