1. छेड़खानी का मामला-
1.अभियोग संख्या 180/17 दिनांक 11.10.2017 अधीन धारा 354बी0, 452, 323, 506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-10-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह घर के पास घास काट रही थी तो एक व्यक्ति निवासी जोगिन्द्रनगर वहां आया व इसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया तथा धक्का मार कर नीचे गिरा दिया उसके बाद समय करीब 06-00 बजे शाम उपरोक्त व्यक्ति ने दो अन्य औरतें निवासी जोगिन्द्रनगर के साथ भी छेड़खानी की है । उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. रास्ता रोककर मारपीट का मामला-
1.अभियोग संख्या 99/17 दिनांक 11.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजकुमारी पत्नी हेम राज निवासी सकोटा डा0 टिहरा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-10-17 को समय करीब 06.30/7.00 बजे शाम इसका पति शौचालय बनाने के लिये गड्डा खोद रहा था तो यह उसे बुलाने जा रही थी उसी समय सुभाष चन्द व उसकी पत्नी सुनिता देवी निवासी रखोटा डा0 टिहरा ने इसका रास्ता रोककर इससे व इसके पति के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. सड़क हादसे का मामला-
1.अभियोग संख्या 123/17 दिनांक 11.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रती राम सुपुत्र उदय राम निवासी बतौग डा0 भनेरा त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-10-17 समय करीब 01.35 दिन यह अपने कपड़े सिलने की दुकान सेरीबगंलो में काम कर रहा था तो उसी समय एक जीप नं0 एच0पी0 30-4685 कैलोधार से सेरीबगंलो की ओर आ रही थी जिसे चालक अनन्त राम सुपुत्र सूरत राम निवासी पाइधार डा0 सैंजबगड़ा त0 करसोग चला रहा था ने मनीषा ओर सपना को टक्कर मार दी जिससे इन्हे चोटें आई है ।स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. आबकारी अधिनियम का मामला-
1.अभियोग संख्या 127/17 दिनांक 12.10.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में मु0आ0 सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-10-17 को समय करीब 07.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ झुन्गी में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप नं0 एच0पी0 65-4794 प्राइमरी स्कुल सराण्डा में संदिग्ध हालत में खड़ी है । जिस पर यह मौका पर पहुंचा तो उपरोक्त गाड़ी को चैक किया तो उपरोक्त गाड़ी से 55 पेटियां अवैध देसी शराब मार्का संन्तरा बरामद हुई । मु0आ0 सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 300 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 33,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 196 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 19,700/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया ।
No comments:
Post a Comment