Thursday, October 26, 2017

CRIME REPORT ON 26 OCT

1.दहेज उत्पीङन का मामलाः

1.अभियोग संख्या 32/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 498 ए, 354 ए, 504,506,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी गोहर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी सास व पति इसे मानसिक व शारिरीक तौर पर परेशान करते हैं व दहेज की माँग करते हैं। मुख्य आरक्षी अनिल चन्देल , अन्वेषणाधिकारी महिला थाना इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.अभियोग संख्या 215/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-10-2017 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम सलापड़ में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के प्राप्त हुई कि नरेश कुमार सुपुत्र श्याम लाल निवासी सुदाहन डा0 सलापड़ त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी अपनी चाय आदि की दुकान सलापड़ में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त दुकान की तलाशी ली तो दुकान से 05 बोतले अवैध देशी शराब बरामद हुई । सहायक उप निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अभियोग संख्या 216/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-10-2017 को जब यह अभियोग संख्या नं0 215/17 की तपतीश में सलापड़ में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधारपर सुलेन्द्र कुमार उर्फ पोला सुपुत्र सुख राम निवासी सुदाहन त0 सुन्दरनगर के कब्जे से 08 बोतले अवैध शराब बरामद की  । सहायक उप निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.अभियोग संख्या 217/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उ0नि0 प्रेम चन्द के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 06.30 बजे शाम अम्बेदकर नगर गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर चिंता देवी पत्नी मंगल देव निवासी माकन नं0  103/8 अम्बेदकर नगर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब बरामद की है । सहायक उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेष्माधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.अभियोग संख्या 128/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में सहायक उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नातन में गश्त पर मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर भुवनेश्वरी देवी के कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब बरामद हुई । सहायक उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.अभियोग संख्या 284/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में सहायक उ0नि0 राम गोपाल, प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 06.20 बजे षाम जब ये अन्य कर्मचारियो के साथ कुदताल में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर कुलदीप सिंह सुपुत्र नारायण सिंह निवासी गाँव भरगाँव डा0 वीर तुँगल तहसील कोटली जिला मण्डी के कब्जा से 03 लिटर अवैध शराब बरामद हुई है।

6.अभियोग संख्या 285/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में सहायक उ0नि0 किशोरी लाल, प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 06.15 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ बडानु में गश्त पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर देश राज सुपुत्र तेज राम निवासी गाँव मलवाणा डा0 टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 04 बोतल अवैध देशी शराब बरामद हुई है।

7.अभियोग संख्या 117/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में नि0 अजय कुमार, प्रभारी पुलिस पुलिस थाना औट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 08.40 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ हासु (पनारसा )  में गश्त पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर  धर्मेन्द्र सिंह सुपुत्र जय सिंह निवासी गाँव जोऔगी  डा0 पनारसा तहसील औट जिला मण्डी के कब्जा से 09 बोतल अवैध देशी शराब बरामद हुई है।

3. वन अधिनियम का मामला -

1.         अभियोग संख्या 187/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 427 भा0द0सं0 व 33 वन अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  सुरजन सिंह सुपुत्र हिम्मत राम निवासी ननसाया डा0 सिद्धपुर त0 धर्मपुर जिला मण्डी हाल वनरक्षक बनौण बीट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि भरौरी धार में नारायण सिंह सुपुत्र बायला राम निवासी बल्ह जौली ने वन की भूमि को खोदकर पेड़ों को नुकसान पंहुचाया हैं । मु0आ0 होशियार सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 254/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में   स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 25-10-17 को समय करीब 02.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ लोहारा में गश्त पर मौजूद था तो सौरभ शर्मा  सुपुत्र रमेश कुमार निवासी पुराना बाजार सुन्दरनगर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी ने अपनी गाडी एच0पी0 65-3408  सड़क पर लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग संख्या 255/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नजर सिह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 25-10-17 को समय करीब 04.15 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बगला में गश्त पर मौजूद था तो मडु राम  सुपुत्र बुध राम निवासी गाँव व डा0 भंगरोटु गर त0 बल्ह  जिला मण्डी ने अपना सामान सङक पर फैंका हुआ था जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 नजर सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.अभियोग संख्या 256/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में   स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 25-10-17 को समय करीब 04.15 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ लोहारा में गश्त पर मौजूद था तो सदाम कुमार  सुपुत्र मोमिन निवासी भोर डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने अपनी रेहडी सड़क पर लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.अभियोग संख्या 259/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नजर सिह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 25-10-17 को समय करीब 06.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बगला में गश्त पर मौजूद था तो रिंकु राम  सुपुत्र खामणी सिंह निवासी गाँव व डा0 नैरचौक त0 बल्ह  जिला मण्डी ने अपनी रेहडी सङक पर लगा रखी थी  जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 नजर सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.  गृह अतिचार, रास्ता रोकने, गाली गलौच ,मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 100/17 दिनांक 26-10-2017 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता जाकिर सुपुत्र माम हुसैन निवासी गाँव पुन्दल डा0 ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26-10-17 को यह अपने मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 12 इ 1228 में पधर जा रहा था जब यह ग्वाली में IPH विभाग के स्टोर के पास पहुँचा तो लियाकत अली सुपुत्र माम बख्श निवासी ग्वाली वंहा पर मोटरसाईकिल में आया व इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है। मुख्य आरक्षी चमन लाल, अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग संख्या 136/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 447, 427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता सन्त राम सुपुत्र शिपणु गाँव दान डा0 गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-10-17 को समय करीब 05.30 बजे शाम भान्डी देवी पत्नी अमर सिंह, देवकू देवी, नागेन्द्र सिंह सभी ने इसकी जमीन में आकर जमीन में लगी रिटेन्गिं वाल को तोड़ दिया । मु0आ0 सरवण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.अभियोग संख्या 188/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 451, 324, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  काशो देवी पत्नी रमेश चन्द निवासी बनौण डा0 बल्ह जोली त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 04.00 बजे शाम यह घर के पास अपने खेतो में काम कर रहे थी तो उसी समय बिमला देवी, लता देवी व रेशमा देवी निवासी मझारनू इसके आंगन में आये व इसके साथ मारपीट की है । मु0आ0होशियार सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.अभियोग संख्या 286/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में  निर्मल सिंह सुपुत्र तारा सिंह निवासी 122/12 रामनगर मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 26-09-17 को समय करीब 10.00 बजे दिन प्रीत पाल व उसकी पत्नी अमरजीत कौर ने इसके साथ गाली गलौच किया व इसको जान से मारने की धमकी दी । निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. अभियोग संख्या 104/17 दिनांक 26-10-2017 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  मीना देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी गांव मझैर डा0 संन्धोल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 25-10-17 को 12.15 बजे दिन जब यह अपनी गौशाला में थी तो गोपाल कृष्ण ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.  उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 137/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 174 (ए)  भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर थे तो उसी समय माननीय अदालत जे0एम0आइ0सी0 गोहर से एन0आई एक्ट में उदघोषित अपराधी लायक राम सुपुत्र प्रभातु राम निवासी डुगल डा0 कोट त0 चच्योट जिला मण्डी को गिरफ्तार किया है। उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. सड़क हादसे का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 129/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला में शिकायतकर्ता संजीव कुमार सुपुत्र सोहन लाल निवासी गांव व डा0 दयारगी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को यह अपने दोस्त कुलदीप के साथ उसके मोटरसाइकिल पर घर आ रहा था तो समय 03.15 बजे दिन जब यह पुलिस सहायता कक्ष  धनौटू के पास पंहुचे तो एक कार नं0 एच0पी0 05-टी-8306 बग्गी की ओर से तेज रफ्तारी में आई व इनको टक्कर मार दी जिससे इन्हे चोटें आई है । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 204 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 34,500/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 24 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 2700/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 700/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

No comments:

Post a Comment