Tuesday, October 3, 2017

CRIME REPORT ON 03 OCT.


1. आत्महत्या के प्रयास का मामला-

1.   अभियोग सँख्या 117/17 दिनांक 03.10.2017 अधीन धारा 309, 228 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला में शिकायकर्ता जाबर सिंह सुपुत्र कर्म सिंह निवासी तकरोला डा0सैंज त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज सुबह समय करीब 10.40 बजे सुबह यह माननीय अदालत करसोग में बतौर नायब कोर्ट डियूटी पर मौजूद था अदालत द्वारा नन्द लाल बनाम तारा चन्द केश की सुनवाई के लिये आवाज दी जिस पर दोनो पार्टियां न्यायलय में हाजिर थी तो उसी समय तारा चन्द सुपुत्र बुधिया राम निवासी गांव सुइ डा0 पांगणा त0 करसोग ने अपनी जेब से जहर की बोतल निकाली व जहर पीने की कोशिश की तथा न्यायलय की कार्य में बाधा डाली है ।स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला-

1.   अभियोग सँख्या 176/17 दिनांक 02.10.2017 अधीन धारा 306 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला में शिकायतकर्ता बलदेव सिंह सुपुत्र रोशन लाल निवासी टिकरी मुसेहड़ा डा0 चौतड़ा त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02-09-17 को इसकी चचेरी बहिन किरना देवी सुपुत्री राजकुमार निवासी टिकरी मुसेहड़ा डा0 चौतड़ा त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी अपने मंगेतर कृष्ण कुमार के साथ मिलने गई थी जब यह घर आई तो यह उल्टिया करने लगी जब इसके घरवालो ने पूछा तो इसने बताया कि इसके मंगेतर ने इसे आत्महत्या करने के लिये उकसाया जिस कारण इसने जहर खा लिया है । जिसे ब्राये उपचार हेतु सिविल अस्पताल जोगिन्द्रनगर ले गये जहां दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गई । उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3. बलात्कार का मामलाः-

1.   अभियोग सँख्या 219/17 दिनांक 02.10.2017 अधीन धारा 376 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी हमीरपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दो साल पहले इसकी सहेली ने इसको एक व्यक्ति से मिलवाया था । उस व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर इसके साथ बलात्कार किया जिससे यह गर्भवती हो गई व उस व्यक्ति ने इसका गर्भपात करवा दिया ।उ0नि0 पृथ्थी सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. गृह अतिचार, मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने धमकी का मामला-

1.   अभियोग संख्या 190/17 दिनांक 03.10.2017 अधीन धारा 341,323,336,34,भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नागु राम सुपुत्र लौंगु राम निवासी गाँव सरोह ड़ा0 सुदाहण  त0 सुन्दरनगर   जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03.10.2017 को समय करीब 8.30 बजे सुबह अपनी पत्नी व बेटे के साथ अपनी माँ को सुन्दरनगर अस्पताल चैक करवाने ले जा रहा था तो रास्ते मे जगदीश,धर्म पाल ,विपन व रवि ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है । मु0 आ0 राजेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना  सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  2. अभियोग संख्या 116/17 दिनांक 02.10.2017 अधीन धारा 341,323,504,भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जल्ली देवी पत्नी खुब राम निवासी गाँव व ड़ा0 भनेरा त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 2.10.2017 को समय करीब 06.00 बजे जब यह अपने घर जा  रहा था तो बीना देवी पत्नी गोपाल निवासी भनेरा ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व  पत्थरो के साथ  मारपीट की है। जिससे इसको चोटें आयी है ।  । स0 उ0 नि0 रुकम चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना  करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

1.   अभियोग संख्या 90/17 दिनांक 03.10.2017 अधीन धारा 452, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनीता देवी पत्नी तिलक राज निवासी गांव नारला डा0 पधर त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि जब यह अपने मायके बल्ह में गई थी तो दिनांक 02-10-17 को समय करीब 2.00 बजे रात घर में सोई थी तो शान्ति निवासी बही ने जबरदस्ती दरवाजा खोला तथा इसके व इसकी मां के साथ मारपीट की जिससे इसकी मां को चोटें आई है । स0उ0नि0 कुलमेश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. सड़क हादसे का मामला-

1.   अभियोग संख्या 235/17 दिनांक 02.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हिमांशु सुपुत्र राम घई  निवासी गाँव व  डा0 गुरकोठा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02.10.17 समय करीब 12.45 बजे दिन जब यह घर से अपनी दुकान लेदा जा रहा था जब यह हटनाला के पास पहुँचा तो एक कार एच0 पी0 31 3389 गुरकोठा की तरफ से आयी जो उपरोक्त कार का चालक कार के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा जिससे कार सड़क से 150 फीट नीचे गिर गई जिस कारण उपरोक्त कार में सफर कर रहे 05 लोगो को चोटें ई है । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. भाँग उखाडो अभियान के बारे में रिपोर्टः-

मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने के लिये अभियान चलाया है जिसके तृतीय चरण में पुलिस थाना गोहर व जंजैहली में अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 03.10.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 11 बीघा भूमि से करीब 2400 पौधे नष्ट किये हैं।

7.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 105 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 14,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 06 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 600/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 4500/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

                                                                                               

 

 

       

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment