Thursday, October 5, 2017

CRIME REPORT ON 05 OCT.


1. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला-

1.       अभियोग संख्या 191/17 दिनांक 04.10.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.10.2017 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम कैन्ची मोड मलोह में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो उसी समय एक व्यक्ति मलोह की तरफ से पैदल आया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे काबु करके पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम कन्हैया लाल सुपुत्र दुर्गा दास निवासी गांव टिक्कर डा0 पौडाकोठी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी उसके कब्जा से 922 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी दिनांक 07.10.2017 तक पुलिस हिरासत पर है। सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग संख्या 192/17 दिनांक 04.10.2017 अधीन धारा 20, 25-61/85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक गुरवचन, प्रभारी थाना पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.10.2017 को समय करीब 7.40 बजे प्रातः जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम चौमुखा में गश्त व नाकाबन्दी डियुटी पर मौजूद थे तो उसी समय एक कार न0 एच0पी0 30 ए 1486 सुन्दरनगर की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो गाडी में बैठे कमल किशोर सुपुत्र मुन्नी लाल निवासी गाँव व डा0 काव तहसील करसोग जिला मणडी के कब्जा से 432 ग्राम चरस बरामद हुई है। कमल किशोर उपरोक्त को अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे का मामला-

1.   अभियोग संख्या 269/17 दिनांक 04.10.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शिवांस ठाकुर सुपुत्र सुरेन्द्र ठाकुर निवासी गाँव राजा डा0 त्रामट तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-10-17 को समय करीब 03.15  बजे दिन यह सेरी मंच के पास खडा था तो उसी समय मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33 ई 1759 का चालक चौहटा बाजार से सेरीमंच की तरफ तेज गति से आया व इसे टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई हैं । मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 252 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 27,600/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 16 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 1600/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 11,600/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

                                                                                        

 

 

 

No comments:

Post a Comment