Wednesday, October 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 OCT

1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 213/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 20,29,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक गुरवचन सिंह , प्रभारी थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-10-2017 को समय करीब 11.50 बजे दिन जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम पुँघ में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक कार न0 यु0 पी0 12 ए डी 7410 मण्डी की तरफ से आई जिसमें कार्तिक सुपुत्र देव करण निवासी म0न0 633, नालापर-2, मुज्जफरनगर उतर प्रदेश, सार्थक बंसल सुपुत्र संजय बंसल निवासी दक्षिणी बिहार दिल्ली-63 व पारितोष सोरन सुपुत्र सतीस कुमार निवासी म0न0 701, स्प्रिंग व्यु फ्लावर, एन0एच0 24, लाल कुनान गाजियाबाद उतरप्रदेश सफर कर रहे थे दौराने चैकिंग इनके कब्जा से 305 ग्राम चरस बरामद हुई है।

2.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 186/17 दिनांक 24.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक जय चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-10-2017 को समय करीब 07.00 बेज रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम लदरूहीं में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर विकास गोस्वामी सुपुत्र सुभाष चन्द निवासी भगेड़ डा0 चौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के ढाबे की तलाशी ली तो उसके कब्जा से 07 बोतलें देशी शराब वरामद हुई है । सहायक उप निरीक्षक जय चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 211/17 दिनांक 24.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-10-2017 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बगंलो में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि कर्म सिंह सुपुत्र गरजा राम निवासी धवाली डा0 व त0 सुन्दरनगर अपनी चाय, अण्डे इत्यादि कि दुकान सेहली में अबैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उसकी दुकान की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 04 बोतलें देशी शराब बरामद हुई । सहायक उप निरीक्षक हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 212/17 दिनांक 24.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-10-2017 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कनैड़ में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि लता देवी पत्नी चमन लाल निवासी भौर डा0 कनैड़ त0 सुन्दरनगर अपनी चिकन, अण्डे इत्यादि कि दुकान भौर में अबैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उसकी दुकान की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई । सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 253/17 दिनांक 24-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0 चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 24-10-17 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बगला में गश्त पर मौजूद था तो दुर्गा सिंह सुपुत्र तेज सिंह निवासी बडसू त0 बल्ह जिला मण्डी ने अपनी रेहड़ी सड़क पर लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 98/17 दिनांक 24-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  मु0आ0 रूप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 24-10-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नारला में गश्त पर मौजूद था तो राजेन्द्र कुमार सुपुत्र मित्र देव निवासी पटयौण त0 पधर जिला मण्डी ने अपनी दुकान के बाहर सड़क पर टेबल व कुर्सिया लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 रूप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. वैयक्तिक क्षेम को संकटापन्न करने का मामला -

1.         अभियोग संख्या 99/17 दिनांक 24-10-2017 अधीन धारा 336, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  लियाकत अली सुपुत्र माबक्स निवासी गवाली त0 व थाना पधर जिला मण्डी की शिकायत पर बिजली बोर्ड के खिलाफ दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-10-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम इसका भतीजा असलम सुपुत्र रोशन अली निवासी गवाली खेतों में भेड़े चराने गया था वही साथ में 33 के0वी0 बिजली लाइन की क्रासिंग है जो हवा लगने से पेड़ की टहनियों बिजली लाइन से टकराने के कारण पेड़ो में करण्ट आ गया जो इसके भतीजे ने पेड़ को छुआ जिससे उसको करण्ट लगने के कारण चोटें आई है ।स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.  गृह अतिचार, व मारपीट का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 06/17 दिनांक 24-10-2017 अधीन धारा 451,323,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बलद्वाडा जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता जुध्या देवी पत्नी रणजीत सिंह निवासी निवासी रोपा ठाठर डा0 भांवला तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-10-17 को समय करीब 10.30 बजे दिन यह अपने कमरे थी तो उसी समय इसका जेठ मदन लाल उसका बेटा बलवीर तथा दामाद मुकेश और प्रकाश इसके कमरे में आये व इसके साथ मारपीट की है। मुख्य आरक्षी चमन लाल, अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 290 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 31, 600/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 25 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 2600/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 11 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 22,900/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।


No comments:

Post a Comment