1. आबकारी अधिनियम का मामला-
1. अभियोग सँख्या 20/17 दिनांक 18.10.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जंजैहली में उ0नि0 सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 18-10-17 को समय करीब 07.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ थुनाग में गश्त डियूटी में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर अशोक कुमार सुपुत्र बासु देव निवासी बड़सर जिला हमीरपुर हाल ढाबा थुनाग के ढाबे की तलाशी ली तो दौराने तलाशी उसके कब्जे से 28 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई । उ0नि0 सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं
2. गृह अतिचार, मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने धमकी का मामला-
1. अभियोग संख्या 102/17 दिनांक 18.10.2017 अधीन धारा 451, 323,506,34,भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोहन लाल सुपुत्र मंगत राम निवासी गाँव दतवाड़ ड़ा0 सन्धोल त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 18.10.2017 को समय करीब 8.30 बजे सुबह जब यह अपनी दाकन से घर जा रहा था तो राकेश कुमार, पंकज कुमार, नीबा देवी ओर शालून निवासी दतवाड़ इसके घर के आंगन में आ गये व इसके व इसकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 231/17 दिनांक 19.10.2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में विशाल ठाकुर सुपुत्र जगदीश चन्द निवासी मतलग डा0 मसेरन त0 सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 11.45 बजे दिन जब यह जीवन के साथ मोटरसाइकिल में घर जा रहा था तो जब यह तताहर पहुंचे तो उसी समय तीन लड़के आये व इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 कमल कान्त अन्वेष्माधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. सड़क हादसे का मामला-
1. अभियोग संख्या 113/17 दिनांक 18.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार सुपुत्र ध्यान सिंह निवासी गाँव करताह डा0 रोपा तहसील सैंज जिला कुल्लु की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह अपनी पत्नी के साथ अपनी कार नं0 एच0पी0 49ए-1357 में अपनी बहिन के घर डिब्बर जा रहा था तो समय करीब 10.30 बजे सुबह जब यह डिब्बर के पास पंहुचा तो एक स्कुटी नं0 ए/एफ इसकी कार के पीछे से तेज रफ्तारी में आई व इसकी कार को टक्कर मार दी जिससे स्कुटी चालक स्कुटी सहित सड़क पर गरि गया व इसे चोटें आई है । स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 222 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 48,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 05 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 500/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये है।
No comments:
Post a Comment