1. शादी की नीयत से अपहरण का मामला-
1. अभियोग संख्या 17/18 दिनांक 24-01-18 अधीन धारा 366 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दनगर में शिकायतकर्ता निवासी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को इसकी बेटी सुन्दरनगर बाजार गई थी जो आज तक घर लौट कर न आई है शिकायतकर्ता ने शक जाहिर किया कि इसकी बेटी को एक लड़का स्थानीय निवासी भगा ले गया है । स0उ0नि0 बलदेव सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. सङक हादसे का मामला-
1. अभियोग संख्या 24/18 दिनांक 24-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व 177 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार पुत्र ब्रीकम राम निवासी कथवाड़ी डा0 टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.01.2018 को समय करीब 08.45 बजे रात यह अपने ट्रैक्टर नं0- एच पी 30-2249 को लेकर मण्डी की और आ रहा था तो जब यह चक्कर के पास पंहुचा तो एक मोटरसाइकिल नं0 33इ-3670 तेज रफ्तारी में पीछे से आया व ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी उपरोक्त मोटरसाइकिल में तीन लड़के सवार थे जिन्हे गम्भीर चोटें आई है । स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. आबकारी अधिनियम के मामले-
1. अभियोग संख्या 07/18 दिनांक 24-01-18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबाकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना गोहर में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-01-18 को समय करीब 01.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ धरोट में गश्त डियूटी मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दीवान चन्द सुपुत्र नारायण निवासी मुसरानी डा0 काण्ढा त0 चच्योट जिला मण्डी अपने दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उसकी दुकान में रेड की तो दौराने तलाशी उसकी दुकान से 02 बोतले देशी शराब बरामद हुई। उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. रास्ता रोककर, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामला-
1. अभियोग संख्या 16/18 दिनांक 25-01-18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भगत राम सुपुत्र डोला राम निवासी गाँव व डा0 पोखी तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनांक 24-01-18 को समय करीब 06.30 बजे शाम यह घर जा रहा था तो जब पोखी के पास पंहुचा तो संजीव कुमार सुपुत्र ठाकुर दास निवासी पोखी त0 करसोग ने इसका रास्ता रोककर, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कृष्ण लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 218 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 36, 500/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 15 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1800/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 9,000/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।
No comments:
Post a Comment