1. दहेज उत्पीडन का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 02/18 दिनांक 15-01-18 अधीन धारा 498 (ए) ,506 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता रितिका गुप्ता पुत्री रमेश गुप्ता निवासी गाँव व डा0 रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी शादी वर्ष 2016 में तुषार बैनर्जी सुपुत्र तपन बैनर्जी निवासी अम्बिकापुर छतीसगढ के साथ हुई थी व शादी के बाद से ही इसका पति इसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करता है व दहेज की माँग करता है तथा जान से मारने की धमकी देता है। मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. ब्लातकार का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 03/18 दिनांक 15.01.2018 अधीन धारा 376,506 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दस दिन पहले जब यह घर में अकेली थी तो एक व्यक्ति नशे की हालत में आया व इसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा किसी को बताने की सुरत में इसे जान से मारने की धमकी दी । सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार , अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट का मामलाः-
1.अभियोग संख्या 14/18 दिनांक 15-01-18 अधीन धारा 341, 353,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में तुलसी राम निवासी सुरजन सिंह निवासी गाँव लोहारडी डा0 दसेहडा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि यह HRTC डिपो सुन्दरनगर में चालक तैनात है दिनांक 14.01.2018 को यह अर्न कोठी रुट पर बस लेकर गया था जब यब गलु में पहुँचा तो बस से सभी सवारियाँ उतर गई थी तो उसी समय दो व्यक्ति नशे की हालत में आये व इसके साथ गाली गलौच किया व कपडे फाड दिये। मुख्य आरक्षी दीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4.आबकारी अधिनियम के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 12/18 दिनांक 14.01.2018 अधीन धारा 39(1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में संजय शर्मा परीवीक्षाधीन पुलिस उप अक्षीक्षक प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.01.2018 को समय करीब 05.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गाँव दिलु में में गश्त डियूटी पर मौजूद थे तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नायसु देवी पत्नी निक्का राम निवासी बह गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी अपने घर में शराब बेचने का धंधा करता है जिस सुचना पर इसके घर में रेड की गई तो उसके कब्जा से 1500 मिलिलीटर अवैध शराब बरामद हुई है। परीवीक्षाधीन पुलिस उप अक्षीक्षक संजय शर्मा प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 13/18 दिनांक 14.01.2018 अधीन धारा 39(1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नाजर सिंह ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.01.2018 को समय करीब 06.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नैरचौक में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रमेश कुमार सुपुत्र सुख राम निवासी गाँव व डा0 भंगरोटु तहसील वल्ह जिला मण्डी अपने चिकन कार्नर में शराब बेचने का धन्धा करता है। जिस पर उपरोक्त चिकन कार्नर में रेड की गई तो उसके कब्जा से 05 बोतल देशी शराब बरामद हुई हैं । स0उ0निरीक्षक नाजर सिंह ,अन्वेषणाधिरकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. सड़क हादसे के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 12/18 दिनांक 14.01.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता संजय कुमार सुपुत्र लक्ष्मण दास निवासी कोहरा डा0 सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.01.2018 को यह अपने मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 29 ए 8885 में बीड रोड जा रहा ता जब यह तीन पुली संसार मोटर्ज के पास पहुंचा तो एक स्वराज माजदा एच0पी0 29 ए 4763 बीड रोड की तरफ से गलत दिशा में तेज गति से आया व इसे टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी तुलसी राम ठाकुर, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 141 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 23,100/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 13 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1300/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 06 चालान व 15,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment