1. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला -
1.अभियोग संख्या नंबर 15/18 दिनांक 11-01-18 अधीन धारा 20,-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना सदर में मु0आ0 संजीव कुमार के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 11-01-18 को समय करीब 8.15 बजे प्रात: जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डयुटी मुकाम भयुली में मौजुद था तो उसी समय एक प्राईवेट बस न0 एच0 पी0 68 बी0 0166 मनाली से पठानकोट रुट पर जा रही थी जिसे चैकिंग के लिये रोका गया तो दौरानें चैकिंग बस में सीट न0 23 पर बैठै व्यक्ति तिलक राज सुपुत्र रोशन लाल निवासी गाँव बरवाला डा0 घयाना कला तहसील घर्मशाला जिला कागड़ा के कब्जे से 517 ग्राम चरस बरामद हुई है । मु0आ0 संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.अभियोग संख्या नंबर 07/18 दिनांक 10-01-18 अधीन धारा 20,-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना पधर में मु0आ0 ठाकर सिंह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 10-01-18 को समय करीब 5.00 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डयुटी मुकाम पाखरी में मौजुद थे तो उसी समय एक व्यक्ति वहां पर खड़ा था जो पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा जिसे रोककर चैक किया तो उसके कब्जे से 44 ग्राम चरस बरामद हुई है । इसने अपना नाम रणजीत सिंह सुपुत्र पंन्जकु राम निवासी गाँव पाखरी डा0 टाण्डु तहसील पधर जिला मण्डी बतलाया है । मु0आ0 ठाकर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.आबकारी अधिनियम का मामलेः-
1 अभियोग संख्या 11/18 दिनांक 10.01.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक रमेश चन्द, प्रभारी अपराध अन्वेषण ईकाई जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.01.2018 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ बिजणी में गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो भुपेन्द्र सुपुत्र टेक चन्द निवासी गांव सिंह नाला डा0 बिजणी तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 07 बोतलें देशी शराब बरामद हुई है। स0उ0निरीक्षक रमेश चन्द, प्रभारी अपराध अन्वेषण ईकाई जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 12/18 दिनांक 10.01.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक किशोरी लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.01.2018 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम सात मील में गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर विजय कुमार सुपुत्र नरपत राम निवासी गांव तरवेद डा0 मराथु तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 20 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई है। स0उ0निरीक्षक किशोरी लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 07/18 दिनांक 11.01.2018 अधीन धारा 341,504,भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुंशम लता पत्नि ठाकर दास निवासी गाँव व डा0 जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.01.2018 को समय करीब 9.30 बजे रात जब यह अपने घर जा रहा था तो उसी समय मुनीष उर्फ घन्श्याम सुपुत्र हेम सिंह निवासी गाँव व डा0 जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच की है। सहायक उप निरीक्षक प्रेम चन्द,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 13/18 दिनांक 11.01.2018 अधीन धारा 341,323,504,34भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनोहर लाल सुपुत्र नीम राम निवासी गाँव व डा0 सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.01.2018 को समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह अपने कुत्ते को रोड़ पर घुमाने के बाद अपने घर आ रहा था तो सोनु व इसके दो तीन दोस्तो ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच,मारपीट की है। सहायक उप निरीक्षक लछ्मी सिंह,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 14/18 दिनांक 11.01.2018 अधीन धारा 147,149,341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरवंश कुमार सुपुत्र शेर सिंह निवासी गाँव द्रुबल डा0 कोट तहसील कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.01.2018 को समय करीब 7.00 बजे शाम जब यह अपने भाई को साथ गाडी न0एच0 पी0 38-4488 में अपने घर आ रहे थे जब यह सदयाणा स्कुल के पास पहुंचे तो उसी समय दुर्गा, महकु व रोहित ने शिकायतकर्ता व इसके भाई की गाडी रोककर मारपीट की है । सु0 आ0 यशपाल,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. अभियोग संख्या 07/18 दिनांक 11.01.2018 अधीन धारा 341,323,34भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता घन्शयाम सुपुत्र बहादुर सिंह निवासी गाँव बह डा0 गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 11.01.2018 को समय करीब 9.00 बजे सुबह जब यह अपने घर के पिछले तरफ ता रहा था तो अज्जु, ओमी,ने इसका रास्ता रोका व किरण सुपुत्र बीनु निवासी सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शेकायतकर्ता पर खुखरी से वार किया है जिससे इसको काफी चोटें आयी है । मु0 आ0 राजेश कुमार ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 222 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 33,500/- रूपये जुर्माना वसुल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 65 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 6450/- रूपये वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 4750/- रूपये जुर्माना वसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment