1..सार्वजनिक रास्ता में बाधा के मामले
1. अभियोग संख्या 4/18 दिनांक 13.01.2018 अधीन धारा 283,भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में सहायक उपनिरीक्षक धर्म सिहं अन्वेणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुका पर दर्ज हुआ कि आज दिनांक 13.1.17 को जब यह ट्रैफिक चैकिग टयूटी हेतु हुक्कल में मौजूद था तो वंहा सड़क के साथ मीना देवी निवासी हुक्कल ने अपनी रेत बजरी सड़क पर रखी थी जिस कारण लोगो की आवाजाही व यातायात में बाधा उत्पन हो रही थी । सहायक उपनिरीक्षक धर्म सिहं अन्वेणाधिकारी थाना धर्मपुर इस मामला का अनवेषण कर रहे है।
2. अभियोग संख्या 5/18 दिनांक 13.01.2018 अधीन धारा 283,भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मु0 आ0 नरेश कुमार अन्वेणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुका पर दर्ज हुआ कि आज दिनांक 13.1.17 को जब यह ट्रैफिक चैकिग टयूटी हेतु लौगणी में मौजूद था तो वंहा सड़क के साथ रक्षा शर्मा निवासी लौगणी ने अपनी रेत बजरी सड़क पर रखी थी जिस कारण लोगो की आवाजाही व यातायात में बाधा उत्पन हो रही थी । मु0 आ0 नरेश कुमार अन्वेणाधिकारी थाना धर्मपुर इस मामला का अन्वेषण कर रहे है।
2. सड़क दुर्घटना का मामला
1. अभियोग सख्या 09/18 दिनांक 12.01.18 जेर धारा 279,337 भा0 द0 स0 व 187 मोटर वाहन अधीनियम के थाना बल्ह में धनी राम पुत्र श्री कर्म सिहं गाव नोरू डा0 भंगरोटू त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 12.01.18 को समय 6.30 बजे साम जब यह रवीन्द्र गुलेरिया के साथ भंगरोटू मे सड़क पार कर रहा था तो उसी समय मोटरसाईकिल न0 एच पी 58-8930 मण्डी की तरफ से बडी तेज रफतारी से आया व रविन्द्र सिहं को टक्कर मार कर मौका से चालक मोटरसईकिल को लेकर भाग गया इस हादसा से रवीन्द्र गुलेरिया को चोंटे आई है। मु0 आ0 विकास कुमार अन्वेँणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामला का अन्वेषण कर रहे है।
3.चालान -
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 175 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24900/- रूपये जुर्माना वसुल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 14 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1400/- रूपये वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 06 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 20500/- रूपये जुर्माना वसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment