Monday, January 8, 2018

CRIME REPORT ON 08 JANUARY

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 08-01-2018

 

1.      चोरी के प्रयास का मामला

अभियोग संख्या 02/18 दिनांक 06.01.2018 अधीन धारा 457,511 भा0द0स0 पुलिस थाना औट में श्री छापे राम पुत्र श्री उदय सिंह गांव खुहन, तह0 बाली चौकी, जिला मण्डी के ब्यान पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.01.2018 को समय करीब 05:45 शाम को उसे दौलत राम ने उसे फोन करके बताया कि बैक के पीछे की दीवार किन्ही शरारती तत्वों ने तोड़ दी है जो बात सुनकर मैं बैक पहुंचा तो पाया की बैंक की पीछे की दीवार टूटी हुई थी लेकिन बैंक से किसी भी प्रकार की नकदी व अन्य सामान चोरी नहीं हुआ था । स0 उप नि0 लछमी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

2.      सदोष परिरोध तथा जान से मारने की धमकी का मामलाः-

 

1. अभियोग संख्या 04/18 दिनांक 07.01.2018 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में श्रीमती रेखा कुमारी पत्नी श्री कुशाल सिंह गांव मानपूर, डा0 माण्डल, तह0 बल्ह, जिला मण्डी के ब्यान पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.01.2018 को वह अपने निर्माणाधीन मकान के छत पर काम कर रही थी तो उसी समय मीना देवी निवासी गांव मानपुर डा0 माण्डल, तह0 बल्ह, जिला मण्डी ने आकर उसको रोका व उसके साथ मारपीट की  व धमकी दी  । मु0आ0 नेक राम अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह अभियोग की तफ्तीश कर रहे हैं ।

 

2.अभियोग संख्या 05/18 दिनांक 07.01.2018 अधीन धारा 355,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में मीना कुमारी पत्नी श्री लेख राम निवासी गांव मानपुर डा0 माण्डल, तह0 बल्ह, जिला मण्डी  के ब्यान पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.01.2018 को  रेखा कुमारी पत्नी श्री कुशाल सिंह गांव मानपूर, डा0 माण्डल, तह0 बल्ह, जिला मण्डी  व उसके पत्ति ने जमीनी विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट की  व जान से मारने की धमकी दी  । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह अभियोग की तफ्तीश कर रहे हैं । ।

 

3.      सड़क हादसे के मामलेः-

 

अभियोग संख्या 06/18 दिनांक 07.01.2018 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में संदीप सिंह पुत्र श्री बलविन्द्र सिंह निवासी म0न0 206/5-II बी0बी0एम0बी0 कॉलोनी सुन्दरनगर , जिला मण्डी  के ब्यान पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.01.2018 को  समय करीब 6:15 बजे शाम वह अपनी पत्नी भवानी देवी, पुत्र आशीष, सासू बिमला देवी व साली चंचला देवी के साथ गागल से सुन्दरनगर की तरफ अपनी कार न0 HP31-9512 में जा रहा था जब वह नलसर के समीप पहूंचा तो एक ट्रैक्टर जिसका मैं नम्बर न पढ़ पाया ने हमारी कार को टक्कर मार दी और मौका पर से भाग गया  । जिसमें मेरी पत्नी व बेटे को चोटें आई है । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह अभियोग की तफ्तीश कर रहे हैं ।

4.       चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 130 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 23,300/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 12 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1200/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 05 चालान व 16,000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

No comments:

Post a Comment