1. सदोष परिरोध करने के आशय से अपहरण का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 01/18 दिनांक 06.01.2018 अधीन धारा 365, 120 (बी0) भा0द0स0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता रोशन लाल सुपुत्र सौजु राम निवासी गाँव व डा0 सुराडी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी बेटी भुवनेश्वरी उर्फ भावना का विवाह राकेश उर्फ राकु निवासी द्रुब्बल तहसील जोगिन्द्रनगर के साथ हुआ है शादी के कुछ समय के वाद राकेश कुमार ने एक किरण नामक लडकी से शादी कर ली। दिनांक 17-09-2017 को इसके रिश्तेदार पन्नु राम ने बताया कि भुवनेशवरी आपके घर आई है या नहीं तो इसने बतलाया कि वह इसके घर नहीं आई है। 15-20 दिनों के बाद इसकी बेटी भुवनेशवरी ने फोन करके इसे बतलाया कि यह टकोली में क्वाटर ले कर रह रही है। दिनांक 03.01.2018 को इसके रिश्तेदार ने बतलाया कि इसकी बेटी 10-11-2017 से क्वाटर में नहीं हैं। इसने शक जाहिर किया है कि इसके दामाद राकेश व किरण ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर इसकी बेटी का अपहरण कर लिया है। स0उ0नि0 लच्छी राम, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.आबकारी अधिनियम के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 05/18 दिनांक 05-01-18 अधीन धारा 39(1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक पुष्प देव ,प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.01.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गाँव बान्दली में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि डोला राम सुपुत्र कृष्ण लाल निवासी गाँव बान्दली तहसील निहरी जिला मण्डी अपनी करियाना की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त दुकान पर रेड की गई तो दौराने तलाशी उसकी दुकान से 05 बोतलें देशी शराब बरामद हुई हैं । स0उ0निरीक्षक पुष्प देव ,प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 06/18 दिनांक 05-01-18 अधीन धारा 39(1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक पुष्प देव ,प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.01.2018 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गाँव बान्दली में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि खुब राम सुपुत्र बृज लाल निवासी गाँव बान्दली तहसील निहरी जिला मण्डी अपनी करियाना की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त दुकान पर रेड की गई तो दौराने तलाशी उसकी दुकान से 06 बोतलें देशी शराब बरामद हुई हैं । स0उ0निरीक्षक पुष्प देव ,प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. सदोष परिरोध तथा जान से मारने की धमकी का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 05/18 दिनांक 06.01.2018 अधीन धारा 342, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता हेम लता पत्नी सुशील कुमार निवासी गांव बनाह डा0 बिंहु त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसके चाचा ज्ञान चन्द व चाची चन्द्र कला ने दिनांक 31.12.2017 से 03.01.2018 तक बन्द करके रखा है तथा जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 अमृत लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. सड़क हादसे के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 05/18 दिनांक 05.01.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता पुष्प राज सुपुत्र झाबे राम निवासी गांव किहाणी डा0 महोगी त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.01.2018 को यह अपने मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 34 डी 0934 में घर जा रहा ता जब यह सुक्की वाँई के पास पहुँचा तो एक कार न0 डी0एल0 6 सी पी 4424 कुल्लु की तरफ से तेज गति से आई व इसे टक्कर मार दी व गाडी का चालक मौका से गाडी लेकर भाग गया। मुख्य आरक्षी निर्मल सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 02/18 दिनांक 05.01.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में स0 उप नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.01.2018 को समय करीब 06.00 बजे शाम दो मोटरसाईकिल न0 एच0 पी0 33 ई 2504 व एच0पी0 33 बी 4649 भडयाल में पम्प हाउस के पास आपस में टकरा गई जिस कारण मोटरसाईकिल चालकों अनिल कुमार व मनोहर लाल को चोटें आई हैं। स0उ0नि0 अशोक कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 03/18 दिनांक 05.01.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता चन्दन सुपुत्र रुप लाल निवासी गांव दौंहन्दी डा0 नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.01.2018 को समय करीब 05.55 बजे शाम यह अपनी कार न0 एच0पी0 33 बी 4349 में नागचला से मण्डी जा रहा था जब यह नागचला में फोरलेन चौक के पास पहुँचा तो एक गाडी तेज गति से आई व इसकी गाडी को टक्कर मार कर गाडी का चालक गाडी सहित मौका से भाग गया।मुख्य आरक्षी नेक राम, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 196 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 28,000/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 46 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 4600/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 14 चालान व 49,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment