Friday, January 12, 2018

CRIME REPORT ON 12 JANUARY


1. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामला  -

  1.अभियोग संख्या नंबर 10/18 दिनांक 11-01-18 अधीन धारा 20,29-61-85 मादक पदार्थ व मादक दवा अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर में सहायक निरीक्षक कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 11-01-18 को समय करीब 8.10 बजे प्रात: जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी डयुटी पर मुकाम चौंतड़ा में मौजुद था तो उसी समय एक ट्रक न0 एच0 पी0 33 सी0 4122 जोगिन्द्रनगर की तरफ से आया जिसे  चैकिंग के लिये रोका गया तो दौरानें चैकिंग ट्रक में बैठै व्यक्तियों रंगीला राम सुपुत्र गणपत राम निवासी गाँव व ड़ा0 ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी व संजय कुमार पुत्र गोविन्द राम निवासी धम्चयाण के कब्जा से 4.500 किलोग्राम चरस बरामद हुई है । उप निरीक्षक कुलदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी,प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सार्वजनिक मार्ग में बाधा पहुँचाने का मामलाः

1. अभियोग संख्या नंबर 04/18 दिनांक 11-01-18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 11-01-18 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ चैलचौक में  गश्त पर थे तो हंस राज पुत्र मोहन लाल निवासी घयान डा0 चैलचौक तहसील चच्योट जिला मण्डी ने सब्जी के क्रेट सङक पर रखे थे जिससे आम जनता व वाहनों की आवाजाही में बाधा उतपन्न हो रही थी। सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. आग व ज्वलनशील पदार्थ के सम्बन्ध में उपेक्षापुर्ण आचरण का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 07/18 दिनांक 11.01.2018 अधीन धारा 285 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी में शिकायतकर्ता हेम राज पुत्र स्व. भीखम राम निवासी गाँव धल्योट डा0 थौना तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हाल वन खण्ड,  अधिकारी वन क्षेत्र चैहङ (झुन्गी) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.01.2018 को समय करीब 06.30 बजे शाम जय सिंह पुत्र मनी राम व अन्य लोग चैहङ जंगल के पास अपने खेतों में झाडियों जला रहे थे जिससे आग जंगल में फैल गई । सहायक उप निरक्षक पुष्प देव, प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.     अभियोग संख्या 08/18 दिनांक 11.01.2018 अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0स0 व 3(1) (X) अनुसुचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रुप लाल पुत्र घेवर राम निवासी गाँव व डा0 हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31.12.2017 को यह जय लाल व बेली राम के साथ अपनी कार में कहीं जा रहा था तो उसी समय जीत राम , प्रकाश , बाबु राम व मस्त राम ने ठारु के पास इनका रास्ता रोककर मारपीट की व जातिसुचक शब्द कहे हैं। निरीक्षक गुरवचन सिंह प्रभारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.    अभियोग संख्या 08/18 दिनांक 11.01.2018 अधीन धारा 341,323,504,34भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता फुलमा देवी सुपुत्र माजी राम निवासी गाँव भुरथी डा0 सेरी बंग्लों तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 11.01.2018 को समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह मनरेगा में काम कर रहा था तो उसी समय इन्द्र सिंह, तुलसी राम व विमला देवी ने इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है। मुख्य आरक्षी बृज लाल,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.  अभियोग संख्या 08/18 दिनांक 11.01.2018 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुरतो देवी पत्नी हुक्म चन्द निवासी गाँव रोपी डा0 कुन्नु तहसील व थाना पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 11.01.2018 को समय करीब 04.00 बजे शाम जब यह गौशाला से खेतों की तरफ जा रही थी तो धर्म सिह निवासी गाँव रोपी डा0 कुन्नु तहसील पधर जिला मण्डी ने इसके साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी अमृत लाल,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

5. मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठकः-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री हितेश लखनपाल, पुलिस उप अधीश्रक मुख्यालय, श्री रामकरण, एस0डी0पी0ओ0 करसोग, श्री मदन कान्त एस0डी0पी0ओ0 पधर, श्री तरणजीत सिंह एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगर, श्री कर्ण सिंह गुलेरिया, एस0डी0पी0ओ0सरकाघाट तथा परीवीक्षा अधीन उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी, प्रभारी यातायात राष्ट्रीय उच्च मार्ग व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 50 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।

                       बैठक के आरम्भ में  पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सर्व प्रथम इस वर्ष की पहली अपराध समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारीयो व कर्मचारियों को शुभकामनायें देने के उपरान्त पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें, मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व उनको पकड़ने में  तेजी लायें ताकि युवा पीढ़ी को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी व यातायात प्रभारीयों को अपने-2 अधिकार क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिये।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर  करने के निर्देश दिये  तथा आपराधिक मामलों में अन्वेषण के दौरान वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी ताकि घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करने के निर्देश दिये व अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 189 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24,300/- रूपये जुर्माना वसुल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 07 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 700/- रूपये वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये है ।

No comments:

Post a Comment