1.आबकारी अधिनियम का मामलेः-
1.अभियोग संख्या 05/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में निरीक्षक भारत भुषण, प्रभारी थाना के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ पुराना बस अड्डा सरकाघाट में गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर जय कुमार उर्फ तगी पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव कुनालग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 1125 मि0ली0 ग्रीन लेवल, 1685 मि0ली0 मैकडवैल व 375 मि0ली0 ऑफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उप निरीक्षक प्रीतम सिंह, प्रभारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 07/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ पांगणा बाजार में गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर गोपाल सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी गांव चतोहल डा0 पांगणा के कब्जा से 07 बोतल देशी शराब बरामद हुई। स0उ0निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 07/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को समय करीब 07.15 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ चौन्तडा बाजार में गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर मंगत राम पुत्र काला राम निवासी गांव खज डा0 चौन्तडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी कब्जा से 24 बोतल देशी शराब, 12 बोतल अंग्रेजी शराब व 05 बोतल बीयर बरामद हुई। निरीक्षक निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. अभियोग संख्या 08/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक कुलदीप चन्द, प्रभारी पुलिस चौकी लङभडोल के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ तुलाह में गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर मेहर सिंह पुत्र दामोदर दास निवासी गांव झुलगान डा0 तहसील लङभडोल जिला मण्डी कब्जा से 07 बोतल देशी शराब बरामद हुई। स0उ0निरीक्षक कुलदीप चन्द, प्रभारी पुलिस चौकी लङभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. अभियोग संख्या 09/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक रमेश चन्द, प्रभारी अपराध अन्वेषण ईकाई जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गदियाडा में गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो गोपाल सिंह पुत्र स्व धारी राम निवासी गांव गदियाङा डा0 बाडीगुमाणु तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 4820 मिलिलिटर देशी शराब बरामद हुई है। स0उ0निरीक्षक स0उ0निरीक्षक रमेश चन्द, प्रभारी अपराध अन्वेषण ईकाई जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
6. अभियोग संख्या 06/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक हरीश चन्द, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को समय करीब 04.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ ठारु में गश्त डयुटी पर मौजुद थे गुप्त सुचना के आधार पर रोहडु राम पुत्र रिडकु राम निवासी गांव दवारधा डा0 जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 5000 मिलिलिटर देशी शराब बरामद हुई है। स0उ0निरीक्षक हरीश चन्द, प्रभारी प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-
1.अभियोग संख्या 02/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देश राज पुत्र स्व रेलु राम निवासी गाँव जंगैल डा0 कोट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को समय करीब 11.00 बजे दिन जब यह मनरेगा में काम कर रहा था तो उसी समय सोहन सिंह पुत्र दिदो राम व रंगीला राम पुत्र खेम सिंह निवासी गाँव जंगैल ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया , मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.सार्वजनिक मार्ग में बाधा पहंचाने का मामलाः-
1.अभियोग संख्य़ा 06/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर में मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ नाण्डली में गश्त पर थे तो सलमान पुत्र सलीम पाडली मार्ग , छप्पर वाली चर्च पत्नी महावीर गाँव व डा0 मिरपुर पुल तहसील बेहट जिला सहारनपुर उतरप्रदेश ने पत्थर व रेत बजरी का ढेर सङक पर फैंक रखा था जिससे आम जनता व वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मुख्य आरक्षी , राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्य़ा 06/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मुख्य आरक्षी चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ चौन्तडा बाजार में में गश्त पर थे तो राकेश कुमार पुत्र धनी राम निवासी गाँव धनेतर डा0 चौन्तडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने सब्जी व फलों के 8-9 क्रेट सङक पर रखे थे जिससे आम जनता व वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मुख्य आरक्षी , चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्य़ा 08/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर में मुख्य आरक्षी जगदीश चन्द , अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ जरल कॉलोनी पण्डोह में गश्त पर थे तो किशोरी कुमार पुत्र हरी राम निवासी गाँव डोह तहसील बल्ह जिला मण्डी ने सब्जी के क्रेट सङक पर रखे थे जिससे आम जनता व वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मुख्य आरक्षी जगदीश चन्द , अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह, इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. अभियोग संख्य़ा 03/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सण्धोल के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ बस अड्डा सन्धोल में गश्त पर थे तो विरेन्द्र सिंह पुत्र शिव चरण लाल निवासी गाँव शिका डा0 शिवपुरी तहसील अनवेला जिला बरेली उतरप्रदेश ने चन्ने भटुरे की रेहडी सङक पर लगा रखी थी जिससे आम जनता व वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. सङक दुर्घटना के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 04/18 दिनांक 09.01.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता महन्त राम उर्फ श्याम लाल पुत्र लछमण दास निवासी गाँव नंगवाई तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.01.2018 को समय करीब 03.45 बजे दिन यह अपने स्कुटर न0 एच0पी0 34-6615 में घर से नंगवाई की तरफ जा रहा था जब यह पराशर पेट्रोल पम्प के पास पंहुचा तो वहाँ पर दो गाडियाँ खडी थी उसी समय एक कनिका बस न0 एच0पी0 65 बी 0144 तेज गति से मण्डी की तरफ से आई व उसने दोनों गाडियों को ओवरटेक करने की कोशिश की तो शिकायतकर्ता के स्कुटर को टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई हैं। यह हादसा बस चालक जय सिंह पुत्र हेमन्त कुमार निवासी छिपणु तहसील सदर की लापरवाही के कारण हुआ है।सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी गाँव औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 09/18 दिनांक 10.01.2018 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विनय राठौर पुत्र अनन्त राम राठौर निवासी गाँव डा0 चौन्तडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनांक 10.01.2018 को समय करीब 12.15 बजे दिन जब यह चौन्तडा में उपस्थित था तो उसी समय एक बिना न0 की कार एहजु की तरफ से आई व जोगिन्द्रनगर की तरफ से आ रही मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 29 ए 9942 को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल चालक को चोटें आई हैं। उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 229 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 37,400/- रूपये जुर्माना वसुल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 23 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2300/- रूपये वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 5300/- रूपये जुर्माना वसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment