Wednesday, January 31, 2018

Crime Report on 31 January

1.मादक द्रव्य व मादक पदार्थ अधिनियम का मामले :-

1.         अभियोग संख्या 28/18 दिनांक 30.01.2018 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर में स0 उ0 नि0 श्याम लाल प्रभारी नारकोटिक सैल मण्डी,के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.01.2018 को समय करीब 01.15 बजे दिन जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी पर पुरानी मण्डी में मौजुद थे तो उसी समय एक व्यक्ति वहां पर पैदल घुम रहा था शक होने पर पुछताछ की तो उसने अपना नाम नरपत राम पुत्र कमल राम निवासी गाँव सकोर डा0 नशलोह तहसील सदर जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी इसके कब्जा से 29 ग्राम चरस बरामद हुई है। स0 उ0 नि0 श्याम लाल प्रभारी नारकोटिक सैल मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

2.    अभियोग संख्या 29/18 दिनांक 31.01.2018 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर में मु0 आ0 मुकेश कुमार  ,के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त/ नाकाबन्दी डियुटी पर भ्युली में मौजुद थे तो दिनाँक 31.01.2018 को समय करीब 12.05 बजे रात एक  बस न0 एच0 पी0 31 ए0 8869 एच0 आर0 टी0 सी0 मनाली सो हरिद्वार रुट पर आई जिसे रोककर चैक किया गया तो दौराने चैकिंग जशपाल पुत्र दवारिका दास निवासी गाँव व डा0व तहसील नवांशहर पजाब के कब्जा से 183 ग्राम चरस बरामद हुई है। मु0आ0 मुकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

3.   अभियोग संख्या 30/18 दिनांक 31.01.2018 अधीन धारा 20-29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर में उप नि0 विक्रम सिंह , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त/ नाकाबन्दी डियुटी पर सुकीबाँई में मौजुद थे उसी समय  एक  कार न0 डी0एल0 3 सी0 बी0 वी0 6700 कुल्लु की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया गया तो दौराने चैकिंग 37 ग्राम चरस कार के अंदर से बरामद हुई । कार में सफर कर रहे कृष्ण कांत सुपुत्र सुरजित सिंह  निवासी  मकान न0170/1 बद्रपुर दक्षिणी दिल्ली व  सागर कुमार सपुत्र अरविन्द कुमार निवासी मकान न0सी0 114 बी0 हर्ष बिहार फक्की नगर भाग -3 बद्रपुर दक्षिणी दिल्ली  को मुक्दमा में गिरफतार किया गया है । उप नि0 विक्रम सिंह , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

4.   अभियोग संख्या 16/18 दिनांक 30.01.2018 अधीन धारा 18-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट में मुख्य आरक्षी भवदेव, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बाली चौकी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 30.01.2018 को समय करीब 7.35 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ पन्जाई में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक व्यक्ति थाची की तरफ से पैदल आ रहा था ।शक होने पर पुछताछ की तो उसने अपना नाम ढाबे राम पुत्र बुधी राम निवासी गाँव धरवाश डा0 थाची तहसील बाली चौकी जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी इसके कब्जा से 215 ग्राम अफीम  बरामद हुई है। मुख्य आऱक्षी भवदेव , अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बाली चौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.रास्ता रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 12/18 दिनांक 30.01.2018 अधीन धारा 341, 504,506,34भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0 कलोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तेजेन्दर कुमार सुपुत्र कान्शी राम निवासी गाँव गाली कोट डा0 व तहसील निहरी जिला मणडी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.01.2018 को समय करीब 09.00 बजे रात यह अपने दोस्तो के साथ अपने घर जा रहा था जब यह कुफरी गाँव के पास पहुँचा तो उसी समय नेत्र सिंह व नंद लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । मुख्य आरक्षी सरोज कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

3. सड़क हादसे के मामला :-

1. अभियोग संख्या 11/18 दिनांक 30-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व 184 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना  पधर में शिकायतकर्ता लीलाधर सुपुत्र मान दास निवासी गाँव धरमेहड डा0 सुचेहन तहसील  सैंज जिला कुल्लु  दिनांक 30-01-18 को जब  अपनी कार न0 पी0बी0 - 11 बी0 एम0 -2667  में अपने परिवार सहित सैंज जा रहा था। सनी मितल सुपुत्र सोहन लाल निवासी पंजाबी बाग नाभा जिला पटीयाला पंजाब कार को चला रहा था जब यह 7.15 बजे शाम  जब यह कोटरुपी के पास पहँचे तो कार चालक ने गाडी पर से नियंत्रण खो दिया व गाडी सड़क के निचे 50 फीट गहरी खाई में गिर गई है । जिससे इन चार व्यक्तियो को चोटें आयी है । यह हादसा कार चालक की तेज रफतारी व लापरवाही के कारण हुआ है । मु0 आ0 ठाकुर दास, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. आबकारी अधिनियम के मामला:-

1.         अभियोग संख्या 13/18 दिनांक 31.01.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मु0 आ0 सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी टीहरा जिला मण्डी के  रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31-01-2018 को  समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम चोलथरा  में मौजूद थे तो एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जिसे रोककर चैक किया  गया तो इसने अपना नाम संदीप कुमार सुपुत्र रमेश चन्द निवासी गाँव चन्डयार  डा0 सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  बतलाया दौराने चैकिंग इसके कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब बरामद हुई है । मु0 आ0 सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी टीहरा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

5. अदालत के आदेशों का अवहेलना का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 17/18 दिनांक 31.01.2018 अधीन धारा 174 (ए) भा0द0स0 पुलिस थाना औट में मु0 आ0 सजीव कुमार प्रभारी पी0 ओ0 सैल की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि इन्होने दिनांक 30.01.2018 को समय करीब 6.10 बजे शाम  पलाछ मे पी0 ओ0 जीवन शर्मा सुपुत्र देव राज निवासी धोली डा0 पलाछ तहसील बंजार जिला कुल्कु जिसे माननीय अदालत SMIC मण्डी द्वारा NI Act में उदघोषित अपराधी घोषित किया था को गिरफतार किया गया है । मु0 आ0 मुकेश कुमार , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे

 

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 227 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 45,200/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 09 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 900/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 05 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 10,000/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं । 

 

                                                                       

Tuesday, January 30, 2018

Crime Report on 30 January

1.मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 27/18 दिनांक 30.01.2018 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर में मुख्य आरक्षी जगदीश चन्द, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनांक 30.01.2018 को समय करीब 11.15 बजे दिन जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर मुकाम सौला के पास नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक व्यक्ति पण्डोह डैम की तरफ से पैदल आया जिसने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की जिस पर उसे काबु करके पुछताछ की तो उसने अपना नाम अमन कुमार पुत्र लाल सिंह निवासी गाँव लुरहार डा0 जबलु तहसील झण्डुता जिला बिलासपुर बतलाया दौराने तलाशी इसके कब्जा से 222 ग्राम चरस बरामद हुई है। मुख्य आऱक्षी जगदीश चन्द, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.     अभियोग संख्या 19/18 दिनांक 29.01.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरिश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी डैहर जिला मण्डी के  रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29-01-2018 को  समय करीब 5.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम घुराहण में मौजूद थे तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुरेश कुमार सुपुत्र रुप सिंह निवासी गाँव खालग डा0 जाबला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी अपनी चिकन की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान की चैकिंग की तो इसके कब्जा से 07 बोतलें अवैध देशी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0हरीश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 20/18 दिनांक 29.01.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग के  रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29-01-2018 को  समय करीब 5.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम बगस्याड में मौजूद थे तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नरपत राम सुपुत्र मनी राम निवासी गाँव थालटु डा0 बगस्याड तहसील करसोग जिला मण्डी अपने घर पर अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसके घर की तलाशी ली तो दौराने चैकिंग इसकी रसोई से 60 लिटर लाहण बरामद हुई है। स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सड़क हादसे के मामले-

1. अभियोग संख्या 15/18 दिनांक 29-01-18 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना  औट में शिकायतकर्ता मुकन्द लाल शर्मा सुपुत्र धर्म चन्द शर्मा निवासी गाँव महेश डा0 बारी तहसील व जिला कुल्लु  दिनांक 24-01-18 को यह अपनी कार न0 एच0 पी- 34 सी0 5358 में अपनी पत्नी के साथ सैंज गया था कार को मोहर सिंह चला रहा था। यह सैंज से चण्डीगढ चला गया व इसकी पत्नी मोहर सिंह के साथ कार में कुल्लु की तरफ गये परन्तु वे दोनों घर न पहुँचे। उपरोक्त कार दिनांक 29.01.2018 को लारजी डैम में मिली है  इसने शक जाहिर किया है कि यह हादसा कार चालक मोहर सिंह की लापरवाही व तेज रफ्तारी के कारण हुआ है । स0 उ0 नि0 लछ्छी राम  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 21/18 दिनांक 30.01.2018 अधीन धारा 452,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ज्ञान चन्द पुत्र स्व. भुरी सिंह निवासी गाँव पडैन हार डा0 सैन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.01.2018 को समय करीब 09.15 बजे रात यह अपने घर में सोया हुआ था तो उसी समय संजय कुमार पुत्र अमरा चन्द इसके आँगन में आय़ा  व गाली गलौच करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी जब इसने उससे पुछा की गाली गलौच क्यों कर रहा है तो तो संजय कुमार ने इसके बेटे के साथ मारपीट की है। मुख्य आरक्षी तुलसी राम, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. वन अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 18/18 दिनांक 29.01.2018 अधीन धारा 379 भा0द0स0 व 32,33 भारतीय वन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वनरक्षक अलसिण्डी वीट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.01.2018 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ वीट न0 डी0 76 कोट कपडयास में गश्त पर था तो खैर के 26 पेङ कटे हुये पाये इसने शक जाहिर किया है कि कोई नामालुम व्यक्ति इन पेङों को काटकर ले गया है। स0उ0नि0 स्वरुप राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 19/18 दिनांक 29.01.2018 अधीन धारा 379 भा0द0स0 व 32,33 भारतीय वन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वनरक्षक तत्तापानी वीट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.01.2018 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ वीट न0 डी0 100 जुन्गल में गश्त पर था तो खैर के 20 पेङ कटे हुये पाये जिस पर इसने शक जाहिर किया है कि कोई नामालुम व्यक्ति इन पेङों को काटकर ले गया है। स0उ0नि0 स्वरुप राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. अदालत के आदेशों का अवहेलना का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 21/18 दिनांक 30.01.2018 अधीन धारा 174 (ए) भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग में स0उ0नि0 रुक्कम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि इन्होने दिनांक 30.01.2018 को समय करीब 08.15 बजे प्रातः गुप्त सुचना के आधार पर माननीय अदालत JMIC करसोग से अभियोग संख्या 165/15 दिनांक 08.12.2015 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0 के उदघोषित अपराधी सुरेन्द्र कुमार पुत्र दिवाकर राम निवासी गाँव डम्हो डा0 बलिण्डी तहसील करसोग जिला मण्डी को भनेरा से गिरफ्तार किया है। स0उ0नि0 रुक्कम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2018 में खेल कुद प्रतियोगिताओं के आयोजन वारेः-

हर वर्ष की भाँति इस वार भी अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2018 खेल कुद प्रतियोगिताओं का आयोजन पुलिस अधीक्षक, संयोजक, शिवरात्री मेला -2018 की अध्यक्षता में करवाई जा रही है जिस संदर्भ में आज पुलिस लाईन मण्डी के सभागार कामाक्षा हॉल में खेल कूद उप-समिति की बैठक का आयोजन किया गया व विभिन्न खेलों से सम्वन्धित सदस्यों से विचार विमर्श के बाद खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तिथियाँ निर्धारित की गई । जिसका शुभआरम्भ श्री कपिल शर्मा (भा0पु0से0) पुलिस उपमहानिरीक्षक मध्य क्षेत्र मण्डी व श्री रूग्वेद ठाकुर (भा0प्र0से0) उपायुक्त जिला मण्डी की अध्यक्षता में किया जायेगा । जिसके अनुसार हॉकी के मुकावले दिनांक 03 से 05 फरवरी 2018 तक, फुटबॉल के मुकावले दिनांक 04 से 07 फरवरी 2018 , मैराथन 11 फरवरी 2018, बास्केटबॉल के मुकाबले 09 से 11 फरवरी 2018, जुड्डो कराटे के मुकाबले 16 फरवरी, वॉलीवॉल व कबड्डी के मुकावले 17 से 19 फरवरी, कुश्ती 19 से 21 फरवरी 2018 तक, रस्साकशी (महिला व पुरुष वर्ग) 20 फरवरी,  वुशु के मुकाबले 20 फरवरी , रंगोली प्रतियोगिता मेले के शुभारम्भ व समापन समारोह के दिन आयोजित किये जायेंगे।

8. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 220 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 33,300/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 22 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2200/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 750/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं । 

 

                                                                                               

Monday, January 29, 2018

Crime Report on 29 January

1.मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियं का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 20/18 दिनांक 29.01.2018 अधीन धारा 20, 29-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिनद्रनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.01.2018 को प्रातः 4.55 बजे जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ पठानकोट चौक पर नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक महिन्द्रा बोलेरो न0 एच0पी0 86-1621 मण्डी की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो जीप से 01 किलो 80 ग्राम चरस बरामद हुई है जिस पर उपरोक्त जीप के चालक कुलवन्त पुत्र कपिल देव निवासी गांव व डा0 बिंगा तहसील धर्मपुर, नितीश कुमार पुत्र कपिल देव निवासी गांव व डा0 बिंगा तहसील धर्मपुर व अशोक कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गाँव धनारसी डा0 सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आऱक्षी कमलेश कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिनद्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. दहेज उत्पीङन का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 04/18 दिनांक 29-01-18 अधीन धारा 498, 506,509,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता गुंजन सवरवाल पत्नी अपर्ण शर्मा निवासी मॉडल टॉउन , होटल माँउटेन टॉप , मनाली जिला कुल्लु  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका विवाह 2017 में हुआ है शादी के बाद से ही इसका पति इसे मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान करता है व ददेज की माँग करता है जिस कारण यह अपने मायके में मण्डी में ही रह रही है। मुख्य आरक्षी राम चन्द्र, अन्वेषणाधिकारी महिला थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।.

3. धोखाधडी का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 26/18 दिनांक 29-01-18 अधीन धारा 420,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अंकुश सूद पुत्र किशोरी लाल निवासी मनीष रिजॉर्ट भ्युली डा0 पुरानी मण्डी जिला मण्डी व इसके दोस्त संदीप वर्मा पुत्र किशोरी लाल वर्मा निवासी म0न0 217/11 टारना हिल्स मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इन दोनों ने जुलाई 2017 में अल्फा टुअर कम्पनी से विदेश जाने हेतु बुकिंग करवाई थी लेकिन कम्पनी के मालिक ने ट्रैव्लस  एंजेसी को बन्द कर दिया है व इन्हें विदेश ले जाने से भी मना करता है। निरीक्षक सुनील कुमार, प्रभारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सड़क दुर्घटना का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 14/18 दिनांक 28-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अन्नत राम पुत्र सिंह राम निवासी गाँव लागट डा0 बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.01.2018 को यह पने परिवार के साथ गाडी न0 एच0पी0 24 डी 3341 में साडाबाँई जा रहा था समय करीब 02.30 बजे दिन जब ये बनाला के पास पहुँचा तो एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी 49-1742 कुल्लु की तरफ से तेज गति से आया व इसकी कार को टक्कर मार दी । जिससे मोटरसाइकिल चालक को चोटें आई हैँ। सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग संख्या 25/18 दिनांक 29.01.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लोकेश कुमार पुत्र चमन लाल निवासी गाँव भडयाल  डा0 टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.01.2018 को समय करीब 07.45 बजेशाम सोनु व सात आठ अन्य लोग इसके घर आये व इसके व इसके माता-पिता से मारपीट की है। सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 12/18 दिनांक 28.01.2018 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हंस राज शर्मा  पुत्र हरी चन्द निवासी गाँव मठी वनवार डा0 व तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.01.2018 को समय करीब 05.15 बजे शाम जब यह अपने आंगन की तरफ जा रहा था तो मनोज कुमार पुत्र मक्र ध्वज निवासी मठी वनवार डा0 व तहसील धर्मपुर जिला मण्डी  ने इसके साथ रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है। मुक्य आरक्षी संजीव कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

3.         अभियोग संख्या 17/18 दिनांक 28.01.2018 अधीन धारा 341, 323, 504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राम लाल पुत्र सीता राम निवासी गाँव डबरोग डा0 व तहसील सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.01.2018 को समय करीब 04.45 बजे शाम जब मिस्री इसके घर का काम कर रहा ता तो उसी समय महेन्द्रपाल, राजो देवी व आंचल वहां आये व इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा इसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी । मुख्य आरक्षी कमल कान्त, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.         अभियोग संख्या 18/18 दिनांक 28.01.2018 अधीन धारा 341, 323, 504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता महेन्द्र पाल पुत्र सीता राम निवासी गाँव डबरोग डा0 व तहसील सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.01.2018 को समय करीब 05.30 बजे शाम राम लाल सुपुत्र सीता राम व उसके परिवार के अन्य सदस्यो ने इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मुख्य आरक्षी कमल कान्त, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. छेड़खानी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 19/18 दिनांक 28.01.2018 अधीन धारा 354, 354ए, 451 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.01.2018 को समय करीब 07.00 बजे रात जब यह अपने घर पर थी तो एक व्यक्ति इसके घऱ के अन्दर आया व इसके साथ छेड़खानी की । मु0आ0 विजय कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2018 में खेल कुद प्रतियोगिताओं के आयोजन वारेः-

हर वर्ष की भाँति इस वार भी अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2018 खेल कुद प्रतियोगिताओं का आयोजन पुलिस अधीक्षक, संयोजक, शिवरात्री मेला -2018 की अध्यक्षता में करवाई जा रही है जिस संदर्भ में आज पुलिस लाईन मण्डी के सभागार कामाक्षा हॉल में खेल कूद उप-समिति की बैठक का आयोजन किया गया व विभिन्न खेलों से सम्वन्धित सदस्यों से विचार विमर्श के बाद खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की तिथियाँ निर्धारित की गई । जिसका शुभआरम्भ श्री कपिल शर्मा (भा0पु0से0) पुलिस उपमहानिरीक्षक मध्य क्षेत्र मण्डी व श्री रूग्वेद ठाकुर (भा0प्र0से0) उपायुक्त जिला मण्डी की अध्यक्षता में किया जायेगा । जिसके अनुसार हॉकी के मुकावले दिनांक 03 से 05 फरवरी 2018 तक, फुटबॉल के मुकावले दिनांक 04 से 07 फरवरी 2018 , मैराथन 11 फरवरी 2018, बास्केटबॉल के मुकाबले 09 से 11 फरवरी 2018, जुड्डो कराटे के मुकाबले 16 फरवरी, वॉलीवॉल व कबड्डी के मुकावले 17 से 19 फरवरी, कुश्ती 19 से 21 फरवरी 2018 तक, रस्साकशी (महिला व पुरुष वर्ग) 20 फरवरी,  वुशु के मुकाबले 20 फरवरी , रंगोली प्रतियोगिता मेले के शुभारम्भ व समापन समारोह के दिन आयोजित किये जायेंगे।

8. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 150 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24, 500/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1100/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 75,00/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं । 

 

                                                                                                               

Saturday, January 27, 2018

Crime Report on 27 January

1. हत्या का मामला

              अभियोग संख्या 18/2018 दिनांक 27-01-18 अधीन धारा 302, 201 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना बलद्वाड़ा में शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार सुपुत्र किशन चन्द निवासी कोलनी डा0 ढलवान त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी हाल उप प्रधान ग्राम पंचायत भरनाल की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26-01-18 को यह अपने घर में मौजूद था तो समय करीब 11.51 बजे रात बहादुर सिंह सुपुत्र रामदयाल निवासी नाला रा गैहरा ने इसे फोन में सूचना दी कि इसकी पत्नी सविता की किसी ने गऊशाला के अन्दर हत्या कर दी  है । इसने  शक जाहिर किया है कि इसकी पत्नी की हत्या किसी नामालूम व्यक्ति ने की है । स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बलद्वाड़ा इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

2. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 12/18 दिनांक 26-01-18 अधीन धारा 39(1)ए आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना थाना औट में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26/01/18 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ झिड़ी में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कन्हैया लाल सुपुत्र सुन्दर निवासी झिड़ी डा0 नगवाईं त0 औट जिला मण्डी अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उसकी दुकान में रेड की तो दौराने तलाशी उसकी दुकान से 08 बोतले देशी शराब व 10 बोतलें बीयर की बरामद हुई ।  स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अपहरण का मामला-

1.         अभियोग संख्या 24/18 दिनांक 26-01-18 अधीन धारा 365 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सदर में

एक शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-01-18 को इसका बेटा बाजार गया था जो घर वापिस लौट कर नही आया है जिसे इन्होनें हर जगह तलाश किया परन्तु उसका कन्ही कोई पता न चल सका है । शिकायतकर्ता ने शक जाहिर किया कि इसके बेटे को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गये है ।  मु0आ0 अच्छर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 11/18 दिनांक 26-01-18 अधीन धारा 341, 324, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुमित्रा देवी पत्नी मोहन लाल निवासी गाँव ननसाई डा0 सिद्धपुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसके पति मोहन लाल ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 संजीव कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

1.         अभियोग संख्या 18/18 दिनांक 27-01-18 अधीन धारा 452, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुलदीप कुमार सुपुत्र नानक चन्द निवासी गाँव लगेंहड़ डा0 गयूण तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज समय करीब 10.30 बजे सुबह जब यह सुन्दरनगर  में शराब के ठेके में डियूटी पर मौजूद था तो योगेन्द्र चन्देल, राजेश ठाकुर व अन्य ठेके के अन्दर आये व इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राम प्रकाश, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 150 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24, 500/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1100/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 75,00/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं । 

 

Friday, January 26, 2018

Crime Report on 26 January

1. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 23/18 दिनांक 26-01-18 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत पुलिस थाना थाना सदर में मुख्य आरक्षी संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25/01/18 को समय करीब 10.20 बजे जब रात यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ पुलिस लाइन के नजदीक नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो उसी समय एक बस नंबर एच आर 55 टी- 3842 जो मंडी से सुंदर नगर की तरफ जा रही थी को रोककर चेक किया तो दौराने चेकिंग बस में सफर कर रहे दिनेश कुमार पुत्र श्री गीता नंद गांव जखेड़ डाकघर कलखर जिला मण्डी के कब्जे से 176 ग्राम  चरस बरामद  हुई । मुख्य आरक्षी संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सङक हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 17/18 दिनांक 25-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना करसोग में म0आ0 वृज लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-01-18 को समय करीब 08.30 बजे रात दौलत राम कार नं0 एच पी-12 बी- 8603 में बलिन्डी से अपने घर वापिस आ रहा था उपरोक्त कार को चालक चेत राम सुपुत्र दत राम निवासी सैंन्जी डा0 बलिन्डी  त0 करसोग चला रहा था जब यह मेहड़ नाला के पास पंहुचे तो उपरोक्त कार चालक कार के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर कार सड़क से 120 मीटर नीचे जा गिरी जिससे इन दोनो को चोटें आई है । म0आ0 वृज लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 18/18 दिनांक 25-01-18 अधीन धारा 451, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विदया देवी पत्नी कश्मीर सिंह निवासी गाँव गडूही डा0 भराडू  तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-01-18 को समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह अपने आंगन में सोई थी तो गीता देवी व उसका पति रमेश इसके आंगन में आये व इसके रास्ता रोककर इसके साथ डण्डे के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 होशियार सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. वन अधिनियम का मामला

              अभियोग संख्या नंबर 11/2018 दिनांक 26 26-01-18 अधीन धारा 379 323 504 427 34 भारतीय दंड संहिता व 41, 42 भारतीय वन अधिनियम अधिनियम के तहत थाना औट में शिकायतकर्ता इंद्र सिंह पुत्र श्री भूप सिंह निवासी बसहोंगी डाकघर बालीचौकी जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-01-18 को यह अपने रिश्तेदार के घर गाड़ी नंबर एचपी HP 01 k- 6767  में जा रहा था  व समय करीब 10:00 बजे रात जब यह पनाला के नजदीक पहुंचा तो एक गाड़ी नंबर HP- 33ET-9326  को सड़क के बीच खड़े देखा जिसमें ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति बैठा था तथा तीन अन्य व्यक्ति देवदार के लौग गाड़ी में डाल रहे थे जब उसने गाड़ी को पास देने के लिए कहा तो उस गाड़ी का चालक शेर सिंह वह एक अन्य व्यक्ति प्रेम सिंह पुत्र श्री आलम चंद गाड़ी से बाहर आए व उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया  तथा गाड़ी को सड़क में छौडकर मौका से भाग गये। गाड़ी को मय दस अदद लौग देवदार के कब्जा में लिया गया है । मुद आ0 दुर्गा दास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 258 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 57,000/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 31 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 3100/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 11 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 45,00/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं । 

 

Thursday, January 25, 2018

Crime Report on 25 January

1. शादी की नीयत से अपहरण का मामला-

1.         अभियोग संख्या 17/18 दिनांक 24-01-18 अधीन धारा 366 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दनगर में शिकायतकर्ता निवासी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को इसकी बेटी सुन्दरनगर बाजार गई थी जो आज तक घर लौट कर न आई है शिकायतकर्ता ने शक जाहिर किया कि इसकी बेटी को एक लड़का स्थानीय निवासी भगा ले गया है । स0उ0नि0 बलदेव सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सङक हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 24/18 दिनांक 24-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व 177 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार पुत्र ब्रीकम राम निवासी कथवाड़ी डा0 टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.01.2018 को समय करीब 08.45 बजे रात यह अपने ट्रैक्टर नं0- एच पी 30-2249 को लेकर मण्डी की और आ रहा था तो जब यह चक्कर के पास पंहुचा तो एक मोटरसाइकिल नं0 33इ-3670 तेज रफ्तारी में पीछे से आया व ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी उपरोक्त मोटरसाइकिल में तीन लड़के सवार थे जिन्हे गम्भीर चोटें आई है । स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. आबकारी अधिनियम के मामले-

1.         अभियोग संख्या 07/18 दिनांक 24-01-18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबाकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना गोहर में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-01-18 को समय करीब 01.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ धरोट में गश्त डियूटी मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दीवान चन्द सुपुत्र नारायण निवासी मुसरानी डा0 काण्ढा  त0 चच्योट जिला मण्डी अपने दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उसकी दुकान में रेड की तो दौराने तलाशी उसकी दुकान से 02 बोतले देशी शराब बरामद हुई। उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. रास्ता रोककर, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 16/18 दिनांक 25-01-18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भगत राम सुपुत्र डोला राम निवासी गाँव व डा0 पोखी  तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनांक 24-01-18 को समय करीब 06.30 बजे शाम यह घर जा रहा था तो जब पोखी के पास पंहुचा तो संजीव कुमार सुपुत्र ठाकुर दास निवासी पोखी त0 करसोग ने इसका रास्ता रोककर, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कृष्ण लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 218 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 36, 500/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 15 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1800/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 9,000/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं । 

Wednesday, January 24, 2018

Crime Report on 24 January

1. आपराधिक अतिचार का मामला-

1.         अभियोग संख्या 15/18 दिनांक 23-01-18 अधीन धारा 447,379 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता देवेन्द्र कुमार पुत्र चेत राम निवासी गाँव व डा0 शाकरा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22-01-18 को ठेकेदार सीता राम इसकी जमीन में घुसकर इसकी अनुमति के विना 50 खैर के पेङ काट कर ले गया है। स0उ0नि0 स्वरुप राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सङक हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 11/18 दिनांक 24-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता दत्ता थरोट पुत्र अशोक थरोट निवासी म0न0 ए-1 1104 कुमार प्रिंस विल्ले मोसीपुरन तहसील हवाली जिला पुणे महाराष्ट्र की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.01.2018 को यह टैक्सी न0 डी0एल0 1 वाई सी 1919 में परिवार सहित दिल्ली से मनाली जा रहा था व कार को नवीन कुमार चला रहा था, जब यह शुकदेव वाटिका के पास पहुँचे तो टैक्सी का चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा जिस कारण कार सङक से नीचे गिर गई। जिससे इन्हें चोंटें आई हैं। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. रास्ता रोककर, गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 16/18 दिनांक 24-01-18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मीना देवी पुत्र प्रेम चन्द निवासी गाँव कुफरु डा0 गैहरा  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनांक 24-01-18 को जब यह घास काट रही था तो उसी समय इसके देवर छवि राम ने इसे रोका व इसके साथ इसके साथ गाली गलौच किया, मारपीट की  व जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 जय सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 160 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 19,800/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 04 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 400/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 13,800/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं । 

 

Tuesday, January 23, 2018

Crime Report on 23 January

1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 10/18 दिनांक 23-01-2018 अधीन धारा 20,25-61/85 अधीन धारा मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22.01.2018 को समय करीब 10.45 बजे दिन जब ये पुलिस थाना के गेट के पास नाकाबन्दी डयुटी पर थे तो उसी समय एक कार न0 एच0पी058-3898 मनाली की तरफ से मण्डी की तरफ आई जिसे रोककर चैक किया तो उसमें बैठे रमजान पुत्र मोहम्मद यासिन निवासी थाटीधार डा0 हुरला तहसील भुन्तर जिला कुल्लु के कब्जा से 1.162 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. वन अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 14/18 दिनांक 22-01-18 अधीन धारा 379 भा0द0स0 व 32, 33 भारतीय वन अधिनियम पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता महेन्द्र सिंह वन क्षेत्र अधिकारी वन क्षेत्र पागंणा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22-01-18 को कैलाश चन्द वन खण्ड अधिकारी ततापानी व वनरक्षक हुक्म चन्द, नरेशकुमार व सरण जब बीट डा 86 लोचाड़, समेधु, अलसिंडी गश्त पर थे तो उन्होने पाया कि मुश्ताक, रोशन, मुजफ्फर, मुहमद कासिम, शबीर अहमद, जहागीर अहमद, रसानदीन और ज्ञान चन्द उपरोक्त वीट से खैर के तीन पेड़ काट  दिये थे। स0उ0नि0 लोकेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष, ततापानी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. लोकसेवक के कार्य में बाधा व मारपीट का मामला-

1.         अभियोग संख्या 14/18 दिनांक 22-01-18 अधीन धारा 353, 332 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सुपुत्र जगदीश चन्द निवासी हरी डा0 बैहना त0 सरकाघाट जिला मण्डी हाल सचिव ग्राम पंचायत बकारटा तथा पंचायत प्रतिनिधि कोरम में भाग ले रहे थे तो उसी समय विनोद कुमार सुपुत्र जगदीश चन्द ने इसे कहा कि पंचायत कार्य के लिये 2 लाख रुपये का आकलन बनाया जाये, जिस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि आकलन का काम सहायक अभियन्ता द्वारा तैयार किया गया है जिस पर उसने इसके साथ रास्ता रोककर मारपीट की व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है। मुख्य आरक्षी जय सिंह, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. रास्ता रोककर, गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 15/18 दिनांक 22-01-18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राम लाल पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गाँव नैण डा0 गोपालपुर तहसील गोपालपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22-01-18 को  समय करीब 04.45 बजे शाम यह जे0सी0बी0 के साथ प्लॉट की खुदाई का कार्य कर रहा था तो उसी समय विजेन्द्र कुमार पुत्र रमेश कुमार व रमेश कुमार पुत्र दिला राम , सुनीता देवी पत्नी रमेश चन्द तथा अब्बु ने इसके साथ गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 बिजय कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.  अभियोग संख्या 16/18 दिनांक 23-01-18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सतीश कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गाँव बाडी डा0 चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की  शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज दिनांक 23-01-18 को  समय करीब 08.30 बजे प्रातः हरी सिंह ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 बीरबल सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. सार्वजनिक मार्ग में बाधा पहुँचाने का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 09/18 दिनांक 22-01-2018 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी दुर्गा दास, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी वालीचौकी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22.01.2018 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ बालीचौकी टैक्सी स्टैण्ड में गश्त कर रहे थे तो आलम चन्द पुत्र टोडर मल निवासी नौणा डा0 व तहसील वाली चौकी सडक पर रेहडी लगाकर मुंगफली बेच रहा था जिससे आम जनता व वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मुख्य आरक्षी दुर्गा दास, अन्वेषणाधिकारी पुलिसचौकी वालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 138 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 20,600/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1000/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये  हैं ।                                                                                                     

Sunday, January 21, 2018

Crime Report On 21.01.2018

1. अपहरण का मामला-

1.         अभियोग संख्या 05/18 दिनांक 20-01-18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20-01-18 की रात शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी अपने कमरे से गायब है जिसे इसने हर जगह तलाश किया किन्तु उसका कन्ही कोई भी पता न चल सका । इसने शक जाहिर किया कि इसकी बेटी को एक लड़का भगा ले गया । उ0नि0 सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

1. गृह अतिचार, छेड़खानी तथा जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 17/18 दिनांक 20-01-18 अधीन धारा 452, 354बी, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्द्वाड़ा जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20-01-18 को समय करीब 12.30 बजे रात चार व्यक्ति जबरदस्ती इसके कमरे में घुस आये व इसके साथ छेड़खानी की तथा किसी को बताने सूरत पर जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस थाना बलद्वाड़ा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामला-

1.         अभियोग संख्या 09/18 दिनांक 20-01-18 अधीन धारा 306  भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार सुपुत्र प्रेम सिंह निवासी गोरत डा0 स्योह त0 धर्मपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी बहिन अनु कुमारी की शादी वर्ष 2003 में शशि कुमार निवासी चन्जयार डा0 ध्वाली त0 धर्मपुर के साथ हुई थी शादी के बाद से ही इसकी बहिन को उसका पति मानसिक व शारीरिक रूप से तंग करता था जिस कारण दिनांक 20-01-18 को इसकी बहिन ने अपने घऱ में फंदा लगा कर अपनी जान दे दी । उ0नि0 पृथी सिंह प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं। उपरोक्त अभियोग में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

4. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 21/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 20, 29 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 रोहित कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20-01-18 को समय करीब 12.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ आई0टी0आई0 चौक मण्डी में नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो एक अल्टो कार नं0 एचपी-12जी-5628 बस स्टैण्ड की ओर से आई जिसे रोककर चैक किया तो उसमे बैठे जोनी सुपुत्र कैलाश निवासी वार्ड नं011नजद रेलवे क्रोसिंग आनन्दपुर साहिब जिला रूपनगर पंजाब व उम्र 27 वर्ष, अजय कुमार सुपुत्र कृपा राम निवासी मुहल्ला बड़ी सरकार त0 आनन्दपुर साहिब जिला रूपनगर पंजाब व उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 956 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 रोहित कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.सड़क हादसे के मामलें-

1.         अभियोग संख्या 23/18 दिनांक 20-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजकुमार सुपुत्र सतीश कुमार निवासी भरमाणा त0 व जिला हथरास(उतर प्रदेश) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20-01-18 को समय रीब 7/7.30 बजे रात जब यह चरण सिंह व धर्मवीर के साथ काम खत्म करके फोरलेन डडौर से ढागूं अपने रिहायशी क्वाटर जा रहे थे तो जब यह ट्रक यूनियन डडौर के पास पंहुचे तो एक कार तेज रफ्तारी से नेरचौक की ओर से आई जिसने चरण सिंह को टक्कर मार दी । जिससे उसे चोटें आई है । स0उ0नि0 धर्मेश दत अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 20/18 दिनांक 20-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुन्दर सिंह सुपुत्र केशव राम निवासी गांव मैहनी डा0 घराण बैहली तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20-01-18 को  जब यह अपनी मोटरसाइकिल में घर जा रहा था तो समय करीब 04.15 बजे जब यह जोगनी मोड़ के पास पंहुचा तो एक कार नं0 एच पी- 87-0153 तेज रफ्तारी में आई व इसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई है । स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

6. सार्वजनिक रास्ते में बाधा का मामला-

2.         अभियोग संख्या 13/18 दिनांक 20-01-18 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  मु0आ0 जैन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20-01-18 को समय करीब 04.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ सरकाघाट कॉलेज के पास गश्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति विजय किशोर सुपुत्र लखन सिंह निवासी बैहड़ डा0 व त0 सरकाघाट जिला मण्डी ने अपनी जलेबी पकोड़े की रेहडी सड़क के किनारे लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 जैन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 177 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 32,600/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 01 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 100/- रूपये जुर्माना वसुल किया है ।

Saturday, January 20, 2018

CRIME REPORT ON 20 JANUARY

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 20-01-2018

1. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 14/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 20, 21, 29 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  निरीक्षक गुरूवचन सिंह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नलवार खड्ड सुन्दरनगर के पास गश्त पर मौजूद था तो दो व्यक्ति पैदल बनायक की ओर से आये जिनसे शक के आधार पर पूछताछ की तो उन्होने अपना नाम उदय ठाकुर सुपुत्र प्रेम लाल ठाकुर निवासी दयोला छाम्ब  डा0 हरनोडा त0 सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर व सुशान्त चन्देल सुपुत्र जोगिन्द्र सिंह चन्देल निवासी बलोह  डा0 ननवाया त0 धुमारवीं त0 बिलासपुर बतलाया तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 06 ग्राम हीरोइन व 06 ग्राम चरस बरामद हुई, उपरोक्त अभियोग में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । निरीक्षक गुरूवचन सिंह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आबकारी अधिनियम के मामले-

1.         अभियोग संख्या 06/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 भोम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को समय करीब 04.40 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ घनई चौक के पास गश्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जिसके पास एक थैला था जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे काबू करके उसके थैले की तलाशी ली तो उसके कब्जे से बिना परमिट के 02 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कुलदीप सुपुत्र भादरू  निवासी शालोग डा0 व त0 चच्योट जिला मण्डी बतलाया । स0उ0नि0 भोम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 19/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  उ0नि0 कल्याण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ पुरानी मण्डी में गश्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जिसके पास एक थैला था जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे की ओर भागने लगा जिसे काबू करके उसके थैले की तलाशी ली तो उसके कब्जे से बिना परमिट के 09 बोतले अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लाभ सिंह सुपुत्र देवी सिंह निवासी लोटे डा0 वीर त0 सदर जिला मण्डी बतलाया । उ0नि0 कल्याण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.सड़क हादसे के मामलें-

1.         अभियोग संख्या 13/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुस्कान शर्मा पत्नी राजेश कुमार निवासी गांव व डा0 करसोग तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को यह अपने बेटे बिहन शर्मा व बेटी तमन्ना के साथ घर जा रही थी तो जब यह गुरूद्वारा नजद बस स्टैण्ड करसोग के पास पंहुची तो एक सूमो नं0 एच पी-01एम-1756 आगे से आई व इसके बेटे विहन शर्मा को टक्कर मार दी, जिससे इसके बेटे को चोटें आई है । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 09/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी एस एल कॉलोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पवन कुमार सुपुत्र हेत राम निवासी गांव दमोहल डा0 अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को  समय करीब 02.00 बजे दिन जब यह मसोह पुल में मौजूद था तो उसी समय इसकी भतीजी चेतना सुपुत्री जय कृष्ण बस से उतरी व सड़क पार करने लगी तो एक वैन नं0 एच पी-31बी-5667 धनोटू की ओर से तेज रफ्तारी में आई व इसकी भतीजी को टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई है । मु0आ0 मुरारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी एस एल कॉलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।


4. रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट का मामला-

1.         अभियोग संख्या 18/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दत राम सुपुत्र चंचल राम निवासी गलू डा0 बलोह तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह अपने खेतों में काम कर रहा था तो हंस राज, सोनू, पुष्प राज निवासी गलू वहां आये व इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व लात मुक्को के साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई है । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामले-

1.         अभियोग संख्या 11/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  मु0आ0 विजय कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को समय करीब 04.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ सरकाघाट कॉलेज के पास गश्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति टकू राम सुपुत्र सोहन सिंह निवासी अम्बीमोही डा0 पिगंला त0 सरकाघाट जिला मण्डी ने अपनी गोल गफ्फे की रेहडी सड़क के किनारे लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 विजय कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 12/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  मु0आ0 कमल कान्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19-01-18 को समय करीब 04.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ सरकाघाट कॉलेज के पास गश्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति दुन्नी चन्द सुपुत्र चौकस राम निवासी गध्याणी डा0 रखोह त0 सरकाघाट जिला मण्डी ने अपनी चन्ना टिक्की की रेहडी सड़क के किनारे लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 कमल कान्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 205 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 32,900/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 19 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1900/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान व 7000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

Friday, January 19, 2018

Crime Report On 19 December, 2018

1. रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामले-

1.         अभियोग संख्या 12/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हेत राम सुपुत्र मनसा राम निवासी गरथाली डा0 बखरोट तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18-01-18 को समय करीब 07.30 बजे रात जब यह अपने दोस्त देश राम के साथ बखरोट से घर जा रहा था तो जब यह घरथाली नाली के पास पंहुचे तो खूब राज वहां आया व इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्को के साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 यदोपति अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 22/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता खेम राज गुलेरिया सुपुत्र ख्याली राम निवासी राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18-01-18 को समय करीब 08.00 बजे रात लाल सिंह सुपुत्र राम कृष्ण निवासी राजगढ़ त0 बल्ह ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच तथा मारपीट की । मु0आ0 नरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आबकारी अधिनियम के मामले-

1.         अभियोग संख्या 15/18 दिनांक 18-01-18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 मनवीर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18-01-18 को समय करीब 05.50 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर पठानकोट चौक में गश्त पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अश्वनी कुमार उर्फ काका सुपुत्र साधु राम निवासी लक्ष्मी बाजार अपनी टेलर की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति की दुकान पर रेड की गई तो दौराने तलाशी उसकी दुकान से 24 बोतले देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई ।  उ0नि0 केहर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 16/18 दिनांक 18-01-18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 केहर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18-01-18 को समय करीब 07.15 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर गरौडू बाजार में मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिक्कू उर्फ राकेश सोनी सुपुत्र ओम प्रकाश निवासी घमरेहड़ अपने स्टोर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के स्टोर पर रेड की गई तो दौराने तलाशी उसके स्टोर से 25 पेटियां देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई ।  उ0नि0 केहर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 04/18 दिनांक 19-01-18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जीवन सिहं सुपुत्र मोहर सिंह निवासी हलीन डा0 जरोल तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18-01-18 को समय करीब 09.00 बजे रात यह अपने चाचा ओम प्रकाश के साथ उनकी पिकअप गाड़ी नं0 एच पी 87-0304 में पैट्रोल डलवाने के लिये बगसैड़ जा रहे थे उपरोक्त पिकअप को इसका चाचा ओमप्रकाश चला रहा था तो जब यह थुनाड़ी मोड़ के पास पंहुचे तो उपरोक्त पिकअप का चालक गाड़ी के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा जिससे गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी जिससे इन दोनों को चोटे आई है । उ0नि0 सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 289 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 39,800/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 19 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1900/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान व 500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।