Saturday, November 11, 2017

Press Report on 11.11.2017

1.   सड़क हादसे के मामले-

1.     मुकदमा संख्या नंबर 304/17 दिनांक10/11/17 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता अमर सेन सुपुत्र सूरज सिंह गांव छिपनू डाकखाना बिजनी तहसील सदर जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है दिनांक 9.10. 11 को यह अपने दोस्त बंदना सूद के साथ गाड़ी नंबर एचपी 65 ए-8100 में टांडू की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान समय करीब 7:30 बजे शाम जब यह पार्क व्यू होटल के पास पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल Pulsar बड़े तेज रफ्तार से से टांडू की तरफ से आई वह इसकी कार को टक्कर मार दी वह उसके बाद एक आदमी को भी टक्कर मार दी जिससे उसे चौटें आई, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

2.     अभी अभियोग संख्या नंबर 137/17 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 के तहत थाना BSL कॉलोनी सुंदर नगर में दुनी चंद पुत्र श्री चिंतराम गांव व डाकघर पौड़ा कोठी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह ITI समसी में बतौर प्लंबर काम करता है दिनांक 10.11.17 को समय 11:30 बजे दिन यह जीवन सिंह के साथ धनौटु में सड़क पार कर रहा था तो उसी समय एक Mahindra जीप नंबर एचपी 316298 बड़ी तेज रफ्तार से आई हो व जीवन सिंह को टक्कर मार दी जिस कारण का जीवन सिंह को चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक सुरजीत सिंह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

3.     अभियोग संख्या नंबर 136/17 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 थाना BSL कॉलोनी सुंदरनगर में शिकायतकर्ता पितांबर पुत्र तुलसीराम गांव कांगर डाकघर रजवाड़ी तहसील बल्ह जिला मंडी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि यह विद्युत विभाग में कार्यरत है दिनांक 10. 11.17 को समय 11:35 बजे दिन यह हुकमचंद के साथ धनौटु में सड़क पार कर रहा था तो एक मोटरसाइकिल नंबर एचपी 23सी-0692 बड़ी तेज रफ्तार से मंडी की तरफ से आया वह हुकमचंद  को टक्कर मार दी जिस हुकमचंद को चोट आई हैं। मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार अन्वेषण अधिकारी थाना BSL कॉलोनी मामला कानून कर रहे हैं।

2.गृह अतिचार, गाली गलौच , मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.अभियोग संख्या नंबर 210/17 दिनांक 10.11.17 अधीन धारा 452, 506, 504,323 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में जितेंद्र कुमार पुत्र श्री सतीश कुमार गांव व डाकघर बिंह् की शिकायत पर दर्ज हुआ की यह भराडू में शराब के ठेके पर सेलसमैन का काम करता है दिनांक 10. 11.17 को समय 8:00 बजे रात देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति इसके ठेके पर आया व इस पर पत्थर से हमला कर दिया तथा इसे जान से मारने की धमकी भी दी तथा गाली -गलोच भी किया। मु0 आरक्षी होशियार सिंह पुलिस चौकी बस्सी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

     3.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 83 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 13500 रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 12 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 1200/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान व 500/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया है ।

 

 

No comments:

Post a Comment