Thursday, November 2, 2017

CRIME REPORT ON 02 NOV.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 02-11-2017

1. ले भगाने का मामला-

1.         अभियोग संख्या 130/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा 363 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग में एक शिकायतकर्ता निवासी करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-10-17 को इसकी पत्नी खेतों मे काम करने गई थी समय करीब 08.30 बजे रात जब यह वह घर आई तो इसकी नाबालिग लड़की घर में मौजूद न थी तो इसके बेटे ने बतलाया की वह बिना बतलाये कन्ही चली गई है, जिसको इन्होनें हर जगह तलाश किया किन्तु उसका कन्ही कोई पता न चल सका है इसे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी को भगा ले गया है । निरीक्षक ओंकार नाथ प्रभारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. स्त्री के रिश्तेदारो द्वारा क्रूरता का मामला-

1.         अभियोग संख्या 196/17 दिनांक 02.11.2017 अधीन धारा 498ए, 406, 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में एक महिला निवासी जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी शादी 4 वर्ष पहले हुई थी शादी के बाद से इसका पति व उसके माता-पिता तथा देवर देवरानी इसे मानसिक व शारीरिक रूप से तंग करते है तथा जान से मारने की धमकी देते है। उ0नि0 केहर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. छेड़खानी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 297/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा 354, 451, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसके देवर ने इसके घर पर आकर इसके साथ छेड़खानी की तथा उसके साथ 5/6 अन्य व्यक्ति आये तथा इसके साथ मारपीट की । उ0नि0  श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 195/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा 279 भा0द0सं0 व 184, 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हेम राज सुपुत्र कर्म चन्द निवासी मकान नं0 139/13 पडड्ल त0 सदर जिला मण्डी हाल तैनात उड़नदस्ता प्रभारी निर्वाचन क्षेत्र जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-11-17 को समय 09.00 बजे रात जब अन्य पुलिस कर्मचारियो साथ लोअर चौतड़ा में नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो उसी समय एक टैम्पो नं0 एच0पी0-01एम-2523 चौतड़ा की ओर से तेज रफ्तारी में आया जिसे नाके में खड़े पुलिस कर्मचारियो ने रूकने का इशारा किया परन्तु उपरोक्त टैम्पो चालक गाड़ी नं0 एच0पी029बी-1522 को टक्कर मारने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस कर्मचारियो द्वारा काबु किया तो उपरोक्त टैम्पो का चालक नशा शराब में पाया गया ।  मु0आ0 तुलसी राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 298/17 दिनांक 02.11.2017 अधीन धारा  451, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सीमा देवी पत्नी देश राज निवासी भलाणा डा0 नसलोह त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-11-17 को समय करीब 03.30 बजे दिन जब नसलोह में दुकान पर थी तो धमेशर निवासी भलाणा इसकी दुकान में आया व इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । ।स0उ0नि0 स्वर्णरूप सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6.आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 229/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक हरीश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-11-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम ज्योर में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि निक्का राम सुपुत्र शरण निवासी भाकी धार डा0 सलवाणा त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी अपने फार्म हाऊस में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसके फार्महाऊस में रेड की तो उसके पास 10 बोतले अग्रेजी शराब व 11 बोतले देशी शराब बरामद हुई । स0उ0निरीक्षक हरीश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6.सार्वजनिक रास्ते में बाधा का मामला-

1.         अभियोग संख्या 109/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 राजेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि लाल चन्द सुपुत्र हुक्म चन्द निवासी नंदली डा0 कटौला त0 सदर जिला मण्डी मुख्या राजमार्ग में पत्थर व मिट्टी का ढेर लगा रखा था जिस कारण आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 राजेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 249 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 37, 900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 21 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 2100/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 06 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 32,900/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

No comments:

Post a Comment