Monday, November 6, 2017

CRIME REPORT ON 06 OCT

1.आबकारी अधिनियम के मामले-

1.       अभियोग संख्या 288/17 दिनांक 05.11.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उप निरीक्षक सुशील , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-11-17 को समय करीब 10.30 दिन  जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम दरबाथु में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश चन्द सुपुत्र निवासी गाँव दरबाथु डा0 लोहारा के कब्जा से 5000 मिलीलिटर अवैध शराब बरामद हुई  उप निरीक्षक सुशील अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग संख्या 289/17 दिनांक 05.11.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक चांद किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-11-17 को समय करीब 11.00 बजे दिन जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम दरबाथु में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर जवंती पत्नि राम निवासी गाँव दरबाथु डा0 लोहारा के कब्जा से 2000 मिलीलिटर अवैध शराब बरामद हुई निरीक्षक चांद किशोर  प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 141चालान किये उल्लंघनकर्ताओं से 20, 300/- रुपये जुर्माना वसुल किया कोटपा अधिनियम के तहत 16 चालान किया गया उल्लंघनकर्ताओं से 1600/- रूपये जुर्माना वसुल किया  गया है

 

No comments:

Post a Comment