Friday, November 17, 2017

CRIME REPORT ON 17 NOV.


1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

    1.    अभियोग सँख्या 310/17 दिनांक 16-11-2017 अधीन धारा 20,29-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक स्वर्ण रुप सिंह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16-11-2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ शिव शम्भु मन्दिर के पास गस्त डयुटी पर मौजुद थे तो भुपेन्दर कुमार सुपुत्र अशवनी कुमार निवासी गाँव व डा0 चुराग तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 23 ग्राम चरस वरामद हुई है। आरोपी को धारा 41(1) का नोटिस देकर छोडा गया है। सहायक उप निरीक्षक स्वर्ण रुप सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. धोखाधडी का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 244/17 दिनांक 16.11.2017 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुशव कुमार सुपुत्र बृज लाल निवासी गाँव व डा0 बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27-09-2017 को समय करीब 11.40 बजे दिन इसकी पत्नी प्रोमिला देवी भारतीय स्टेट बैंक ए0टी0एम0 सरकाघाट में पैसे निकालने गई थी उसने ए0टी0एम0 से 10000 हजार रुपये निकालने के लिये तीन वार कमाण्ड की परन्तु ए0टी0एम0 से पैसे नहीं निकले तथा यह ए0टी0एम से चली गई। उस समय ए0टी0एम रुम में तीन लङके खडे थे इसने शक जाहिर किया है उन तीन अज्ञात लडकों ने ए0टी0एम0 को हैक कर दिया जब यह वहाँ से चली गई तो उसके खाते से 30,000/- रुपये निकालकर चले गये। इसी तरह का वाक्या दिनाँक 08-10-2017 को गाँधी सुपुत्र अच्छरु राम निवासी गाँव जाजर कुनान डा0 देव बरारता तहसील सरकाघाट के साथ भी घटित हुआ है। उप निरीक्षक मनमोहन सिंह अन्वेषणाधकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.ब्लात्कार का मामलाः-

1.    अभियोग संख्या 34/17 दिनांक 16.11.2017 अधीन धारा 376(2), 34 भा0द0स0 व 06 पोक्सो अधिनियम महिला पुलिस थाना मण्डी जिला मण्डी एक पुरुष शिकायतकर्ता निवासी पण्डोह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी एक बेटी है जो मानसिक रुप से अस्वस्थ है व ठीक ढंग से बात भी नहीं कर पाती है। दिनाँक 14.11.2017 को उसने बतलाया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। तो इसने बतलाया कि दो महिने पहले यह घर पर अकेली थी तो घनश्याम व खेमपाल ने इसके साथ जबरदस्ती ब्लात्कार किया है । निरीक्षक अति देवी प्रभारी महिला थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रही हैं।

4. रास्ता रोककर, गाली गलौच , मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.   अभियोग संख्या 110/17 दिनांक 16.11.2017 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जगदीश कुमार सुपुत्र अर्जुन सिंह निवासी पुतली फालड डा0 टौर झाझर तहसील धर्मपुर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16-11-2017 समय करीब 08.30 बजे प्रातः यह खेतों की तरफ जा रहा था तो काली दास, बवली देवी, सुनील कुमार व अंजु देवी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.    अभियोग संख्या 111/17 दिनांक 16.11.2017 अधीन धारा 341,232,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बवली देवी पत्नी काली दास निवासी पुतली फालड डा0 टौर झाझर तहसील धर्मपुर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16-11-2017 समय करीब 09.30 बजे प्रातः जब यह अपनी गउशाला की तरफ जा रही थी तो जगदीश कुमार व उसके पिता अर्जुन सिंह ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। सहायक उप निरीक्षक हरनाम सिंह, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.      अभियोग संख्या 206/17 दिनांक 16.11.2017 अधीन धारा 324 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अमर सिंह सुपुत्र घुणकु राम निवासी गांव व डा0 जलपेहङ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16-11-2017 को कृष्ण कुमार के साथ जलपेहङ में खा पी रहे थे तो कृष्ण कुमार अचानक हिंसक हो गया व लोहे की रोड  से इसके साथ मारपीट की है। सहायक उप निरीक्षक जय चन्द, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. सङक हादसे के मामलेः-

1.     अभियोग संख्या 112/17 दिनांक 17.11.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नथु राम सुपुत्र दत राम निवासी गाँव व डा0 टिहरी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 17-11-2017 को यह अपनी पत्नी व भतीजे के साथ गाडी न0 एच0पी0 33 डी0 5887 में चौकी जा रहे थे कार को लाल चन्द सुपुत्र सिद्धु राम निवासी गाँव टिहरी चला रहा था जब ये टिहरी के पास पहुँचे तो लाल चन्द ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण कार सङक से नीचे गिर गई। जिस कारण कार में सफर कर रहे सभी व्यक्तियों को चोटें आई है। सहायक उप निरीक्षक लाल चन्द, प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.    अभियोग संख्या 205/17 दिनांक 16.11.2017 अधीन धारा 279,337,338 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्यार चन्द सुपुत्र श्याम लाल निवासी गाँव भगेङ डा0 चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15-11-2017 को यह बैजनाथ जा रहा था समय करीब 09.00 बजे जब यह लदरुँही में सङक पार कर रहा था तो एक कार न0 एच0पी0 29 ए 2133 चौंतडा की तरफ से तेज गति से आई व इसे टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी चमन लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस  चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.             अभियोग संख्या 207/17 दिनांक 16.11.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में उप निरीक्षक सुशील कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.11.2017 को समय करीब 06.25 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम गरोङु में में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर दीपक कुमार सुपुत्र हुक्म चन्द निवासी गरोङु के कब्जा से 96 बोतल देशी शराब बरामद की है। उप निरीक्षक सुशील कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 160 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 14,200/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 17 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1700/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व  उल्लंघनकर्ताओं से 9500/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया है ।

 

 

                

No comments:

Post a Comment