1. जुआ अधिनियम :-
1. अभियोग संख्या 311/17 दिनांक 17.11.2017 अधीन धारा 3,13 जुआ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 17-11-2017 को समय करीव 6.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ गस्त डियुटी पर मुकाम सौली खड्ड में मौजुद था तो गुप्त सुचना मिली की भास्कर होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है । दौराने रेड वहां पर देवेन्द्र ,प्रेम सिह, दिवान चन्द, देवेन्द्र कुमार को जुआ खेलते हुये रगें हाथों पकडा व इनसे 1,07,100 रुपये वरामद हुये है । निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. रास्ता रोककर, गाली गलौच , मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 112/17 दिनांक 18.11.2017 अधीन धारा 341,323,504भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रताप चन्द सुपुत्र हरी चन्द निवासी गाँव गोरत डा0 स्योह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18-11-2017 समय करीब 08.30 बजे प्रातः जब यह मन्दिर जा रहा था तो रणजीत कुमार सुपुत्र ज्ञान चन्द गाँव गोरत डा0 स्योह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है। सहायक उप निरीक्षक हरनाम सिंह ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 141/17 दिनांक 17.11.2017 अधीन धारा 447,427,379 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पुर्ण चन्द सुपुत्र चानन निवासी गाँव मतयोग डा0 बरौहकडी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02-11-2017 को सीता राम सुपुत्र नरु निवासी गाँव मतयोग डा0 बरौहकडी तहसील निहरी जिला मण्डी शिकायतकर्ता की जमीन मे घुस कर बान के पेड़ को काट कर ले गया है । सहायक उप निरीक्षक पुष्प देव ,प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 245/17 दिनांक 18.11.2017 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द सुपुत्र प्रेम चन्द निवासी गाँव गैहरा रोपडी डा0 गैहरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 17-11-2017 समय करीब 08.00 बजे रात जब यह चदैंश से घर वापिस आ रहा था तो चमन लाल व इसकी पत्नी कुन्ता देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की है । उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 260 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 38,800/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1200/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 1000/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment