. सड़क हादसे के मामले :-
1. अभियोग संख्या 246/17 दिनांक 21.11.2017 अधीन धारा 279, 337, 304ए भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता प्यारे लाल सुपुत्र धनी राम निवासी गांव व डा0 सलापड़ त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-11-17 को समय करीब 05.15 बजे शाम जब यह सलापड़ में मौजूद था तो एक ट्रक नं0 एच0पी0- 58-9817 सुन्दरनगर से बिलासपुर की ओर तेज रफ्तारी से जा रहा था जिसने सलापड़ के पास आगे से आ रही मोटरसाइकिल नं0 एच0पी0-24डी-0827 को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल में बेठे एक व्यक्ति की मौका पर मृत्यु हो गई व दूसरा घायल हुआ है । स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 246/17 दिनांक 21.11.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता प्रेम चन्द सुपुत्र वोहरा राम निवासी गांव गुलाणु डा0 नबाही त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-11-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब यह गुलाणु में एक दुकान में मौजूद था तो एक मोटरसाइकिल नं0 एच0पी0- 28ए-6040 सरकाघाट की ओर तेज रफ्तारी से आई जिसने गुलाणु पुल के ऊपर जा रही एक स्कुटी नं0 एच0पी0-28ए-4520 को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग घायल हुये है । उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 30/17 दिनांक 21.11.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता कपिल देव सुपुत्र हरि सिंह निवासी गांव केयोली डा0 लम्बाथाच जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-11-17 को यह अपने दोस्त हितेश्वर, ललित कुमार, रेवत सिंह के साथ शादी समारोह से गाड़ी नं0 एच0पी0 32ए-3277 में छाड़ी से लम्बाथाच जा रहे थे उपरोक्त गाड़ी को इसका दोस्त दुर्गा सिंह चला रहा था तो समय करीब 04.15 बजे शाम जब यह ओढ़ीधार पहुंचे तो दुर्गा सिंहु उपरोक्त गाड़ी के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर कार सड़क से नीचे 70 फीट नीचे जा गिरी जिससे सभी लोगो को चोटें आई है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. अभियोग संख्या 209/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 व 179 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्ननगर में शिकायतकर्ता सीता देवी पत्नी श्री दुन्नी चन्द निवासी गांव व डा0 ऊटपुर त0 लड भडोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-11-17 को समय करीब 05.30 बजे दिन जब यह पानी लाने जा रही थी तो एक मोटरसाइकिल नं0 एच0पी029ए-8247 तेज रफ्तारी से आई व इसको टक्कर मार कर मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल सहित मौका से फरार हो गया । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी लड भडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामले-
1. अभियोग संख्या 316/17 दिनांक 21.11.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र सिंह चन्देल सुपुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी गाँव भरौण डा0 दुदर तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21-11-17 को समय करीब 07.30 बजे रात जब यह अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में उसके घर बाड़ी गुमाणु गया था पार्टी खत्म होने के बाद जब यह घर वापिस जाने लगा तो हरीश कुमार सुपुत्र किशन चन्द निवासी बाड़ी गुमाणु त0 सदर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 स्वर्णरूप सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 317/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुन्ता देवी पत्नी ढिंगू निवासी जनेड़ डा0 मराथु त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-11-17 की रात समय करीब 09.00 बजे रात कमलेश कुमार इसके घर आया व लात मुक्को से मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मुकेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 245/17 दिनांक 21.11.2017 अधीन धारा 451, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अशोक कुमार सुपुत्र गोपी राम निवासी चकली डा0 सलापड़ कॉलोनी त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-11-17 को समय करीब 05.15 बजे शाम काला राम सुपुत्र गपाला राम निवासी चकली त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी इसकी सब्जी की दुकान में आया व इसके साथ गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. अभियोग संख्या 247/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 341, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सन्त राम सुपुत्र धन्ना निवासी जुगाहन त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-11-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम कमला देवी पत्नी कृष्ण लाल निवासी जुगाहन,, सनैरू, राज कुमार, बबलू ने इसका रास्ता रोककर इसको जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 ललित कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. अभियोग संख्या 248/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संजय कुमार सुपुत्र चेत राम निवासी अम्बेडकर नगर डा0 भोजपुर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-11-17 को समय करीब 12.00 बजे दिन अनिल कुमार उर्फ नीजू सुपुत्र हेम राज निवासी अम्बेडकर नगर डा0 भोजपुर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी ने अम्बेडकर नगर में इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 बीरबल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 403 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 39, 100/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 51 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 5300/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 07 चालान व 9, 000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment