Saturday, November 25, 2017

Crime Report on 25 Nov. 2017

1. अपहरण का मामला-

अभियोग संख्या 131/17 दिनांक 24.11.2017 अधीन धारा 363, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में एक व्यक्ति निवासी औट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 19-11-17 को तीन व्यक्ति व एक औरत इसके घर पर आये थे जिन्होनें गुप्त तरीके से इसकी नाबालिग पोती को अपहरण करके ले गये है । स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. मारपीट, रास्ता रोककर गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.  अभियोग संख्या 254/17 दिनांक 24.11.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरदेई पत्नी महन्त राम निवासी पन्धड़ा डा0 तलेली त0 सुन्दनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-11-17 को समय करीब 01.00 बजे सोनू, माया देवी, कमला देवी ने इसका रास्ता रोककर  इसके साथ गाली गलौच, मारपीट की है । मु0आ0 ललित कुमार अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.  अभियोग संख्या 255/17 दिनांक 25.11.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अमर सिंह सुपुत्र रतन लाल निवासी लुहाणु डा0 बायला त0 सुन्दनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22-11-17 को समय करीब 07.30 बजे शाम शिव कुमार ने इसका रास्ता रोककर  इसके साथ गाली गलौच, मारपीट की है । मु0आ0 बीरबल सिंह अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.  अभियोग संख्या 116/17 दिनांक 24.11.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता परस राम सुपुत्र दिगटी राम निवासी बड़ाभगांल डा0 बीर त0 मुल्थान जिला कागंड़ा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-11-17 को समय करीब 02.30 बजे दिन जब यह ओम चन्द, सुरेश कुमार व निर्जल के साथ बकरियां चराने गडैहड़ के जंगल गये थे तो पवन कुमार वहां आया व इसकी साथ गाली गलौच तथा डण्डे से मारपीट की जिससे इस चोटें आई हैं । मु0आ0 ठाकुर सिंह अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सार्वजनिक रास्ते में बाधा का मामले-

1.  अभियोग संख्या 138/17 दिनांक 24.11.2017 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलवीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पागंणा के रूक्का पर  दर्ज थाना हुआ कि समय करीब 04.00बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर पागंणा बाजार में  मौजूद था तो सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र सक्ष्मी प्रसाद निवासी पागंणा ने सड़क के किनारे सब्जियो के करैट लगा रखी थी जिससे यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । स0उ0नि0 बलवीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पागंणा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

4. आगजनी का मामला-

1.  अभियोग संख्या 142/17 दिनांक 24.11.2017 अधीन धारा 435 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी में तारा चन्द सुपुत्र हरिशरण निवासी गांव मडोहली डा0 व त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसने बनौण में इसने गऊशाला बना रखी है जहां इसने घास व लकड़ी रखी थी दिनांक 23-11-17 को यह  चुन्नी लाल के घर रंगर में एक समारोह में गया था जब यह वहां से वापिस आया तो इसे इसकी पत्नी रामदेइ ने बताया कि इनकी गऊशाला में आग लगी है जब यह वहां गया तो गऊशाला में रखा घास व लकड़ी जल गई थी जिससे इसका 4,00000/- का नुकसान हुआ है । मु0आ0 सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. चालानः-

       मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 241 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 29, 600/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 13 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1300/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 07 चालान व 16, 800/- जुर्माना वसुल किये गये है ।

 

No comments:

Post a Comment