Wednesday, November 1, 2017

CRIME REPORT ON 01 NOV.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 01-11-2017

1. जुआ अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 294/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा 3,4 जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-10-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ समय करीब 07.45 बजे रात सोलीखड्ड में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग शुभम होटल के छत पर जुआ खेल रहे है जिस पर समय करीब 08.45 बजे रात जब उपरोक्त होटल में रेड की तो 11 व्यक्ति पैसो पर प्लेयिंग कार्ड खेल रहे थे जिनमें (1). रमेश कुमार सुपुत्र अमर नाथ निवासी लोअर समखेतर मण्डी =16, 600 रूपये-, (2). देवराज सुपुत्र हेम सिंह निवासी लोअर समखेतर मण्डी= 240/- रूपये , (3). भूप सिंह सुपुत्र रमेश कुमार निवासी कासला डा0 द्रंग त0- पधर = 1410/- रूपये, 4). राम लाल सुपुत्र महन्त राम निवासी नेला डा0 दुदर त0 सदर= 360 रूपये/-, 5). वीरजू राम सुपुत्र श्रीराम निवासी सुहड़ा मुहल्ला (6). संजय कुमार सुपुत्र राजु राम निवासी भटवार डा0 सदयाणा त0 सदर = 12020/- रूपये, (7). पुर्ण चन्द सुपुत्र बेसर राम निवासी गगवाहन डा0 टाण्डू त0 पधर = 5215/- रूपये, (8).  मुरारी लाल सुपुत्र खुब राम निवासी बाड़ी गमाणु =69, 840/- रूपये, (9). धर्मनन्द सुपुत्र कर्म सिंह निवासी देवधार डा0 तल्याहड़ त0 सदर = 18, 500/- रूपये (10). मुनीष कुमार सुपुत्र लेखराम निवासी गागल त0 बल्ह जिला मण्डी =7820/- रूपये (11). हरदेव सिंह सुपुत्र मस्त राम निवासी छज्जवाहन खाबु डा0 सरधवाड़ त0 बल्ह जिला मण्डी =2100/- रूपये, कुल = 1,34, 105 /- रूपये मौका से बरामद हुये । निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे के मामलें-

1.         अभियोग संख्या 290/17 दिनांक 31.10.2017 अधीन धारा 279, 304ए भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विपुल शर्मा सुपुत्र रोशन लाल शर्मा निवासी चाम्बी त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-10-17 को यह कार नं0 एच0पी0 31बी- 3829 में अपने दोस्त ऋषभ व साहिल के साथ सुन्दरनगर जा रहा था उपरोक्त कार को ऋषभ चला रहा था तो ऋषभ उपरोक्त कार से नियन्त्रण खो बैठा ओर कार से सड़क के किन्नारे बने पैरीपिट में टक्कर मार दी । स0उ0नि0 इन्द्र लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 295/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता महेन्द्र सिंह सुपुत्र लाल सिंह निवासी सैणी मोहरी डा0 अलाथू त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-11-17 को समय करीब 07.00 बजे सुबह जब यह अपनी कार में नरेचौक जा रहा था उसी समय एक ट्रक नं0 एच0पी066-5117 नेरचौक की ओर से तेज रफ्तारी में आया व आई0टी0आई की दीवार को टक्कर मार दी  । उ0नि0 विक्रम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग संख्या 25/17 दिनांक 31.10.2017 अधीन धारा  341, 323, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मैना देवी पत्नी श्याम लाल निवासी बरयोगी डा0 रूहमणी त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-10-17 को समय करीब 02.00 बजे दिन जब यह घर पर मोजूद थी तो वन्दना देवी इसके इसके रसोईघर में आई व इसके साथ मारपीट की । जब यह पुलिस में शिकायत करने जाने लगी तो इसकी सास ने इसका रास्ता रोक लिया व उसने भी इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 141/17 दिनांक 01.11.2017 अधीन धारा  341, 323, 355, 427 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता उत्कर्ष सुपुत्र मान सिंह निवासी शिकावरी त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह बालीचौकी में रैली से अपने रिश्तेदारो के साथ  गाड़ी नं0 एच0पी0 87-0180 में घर जा रहा था तो नीरज कुमार निवासी सरान त0थुनाग अपने दोस्तो के साथ आया व बगसैड में इसका रास्ता रोककर बेईज्जती की व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी  तथा इनकी गाड़ी को भी नुकसान पंहुचाया ।

मु0आ0 सरवण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 282/17 दिनांक 31.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-10-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम गागल में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि  बोहरी देवी पत्नी डागी राम निवासी गांव बह डा0 गागल त0 बल्ह जिला मण्डी अपने घर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिस पर इसके घर में रेड की तो उसके पास 04 लीटर देशी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

 

2.         अभियोग संख्या 140/17 दिनांक 31.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-10-17 को समय करीब 05.15 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम कोहलु में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि  लीला देवी पत्नी टेक चन्द निवासी गांव धाड़ी डा0 चैलचौक त0 चच्योट जिला मण्डी अपने घर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिस पर इसके घर में रेड की तो उसके पास 1500 मिली ली0 देशी शराब बरामद हुई । उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.         अभियोग संख्या 292/17 दिनांक 31.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 कल्याण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-10-17 को समय करीब 07.45 बजे रात जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम स्कुल बाजार मण्डी में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि  तेज सिंह सुपुत्र सेवक राम निवासी मकान नं0 162/04 सुहड़ा मुहल्ला त0 सदर जिला मण्डी अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिसके पास 02 बोतलें देशी शराब बरामद हुई । उ0नि0 कल्याण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.         अभियोग संख्या 226/17 दिनांक 31.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक गुरवचन सिंह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-10-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम भौर में मौजुद था तो एक लावारिस प्लास्टिक कैन सड़क के किन्नारे पड़ी मिली जिसे चैक किया तो उसमें   05 लीटर देशी शराब बरामद हुई । निरीक्षक गुरवचन सिंह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.         अभियोग संख्या 228/17 दिनांक 31.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक गुरवचन सिंह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-10-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम भौण में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सरला देवी पत्नी रोशन लाल निवासी रड़ा डा0 मैरीमसीत त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी अपने घर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिस पर इसके घर में रेड की तो उसके पास 05 लीटर देशी शराब बरामद हुई । निरीक्षक गुरवचन सिंह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 256 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 36, 900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 18 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 1800/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 750/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

 

No comments:

Post a Comment