Monday, November 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 NOV.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 27-11-2017

1.आत्महत्या करने के प्रयत्न का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 322/17 दिनांक 26.11.2017 अधीन धारा 309 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र लख्मी राम निवासी म0न0 65/4 सुहङा मोहल्ला तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.11.2017 को समय करीब 03.30 बजे दिन इसकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। मुख्य आऱक्षी मनोज कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.  अभियोग संख्या 247/17 दिनांक 26.11.2017 अधीन धारा 341, 323, 504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हुक्म चन्द सुपुत्र तवारसु राम निवासी गाँव बदरेसा डा0 ब्राँग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.11.2017 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः जब यह घास काट रहा था तो उसी समय रुमा देवी , दिवान चन्द व रमेश चन्द वहाँ पर आये व इसके साथ व इसकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की है तथा जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 विजय कुमार, अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 35/17 दिनांक 27.11.2017 अधीन धारा 354 (ए), 323, 504,506,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी  मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.11.2017 को यह चूना लाने खेतों की तरफ जा रही थी तो उस समय राजकुमार निवासी मण्डी ने इसके साथ छेडछाङ की है, शोर सुनकर जब इसकी बेटी व पति बचाव के लिये आये तो राजकुमार उपरोक्त ने उन दोनों के साथ भी गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 अनिल कुमार, अन्वेष्णाधिकारी  महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करने का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 257/17 दिनांक 26-11-2017 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी संजीव कुमार , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26-11-2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम पिताम्वर लाल सुपुत्र संसार चन्द निवासी गाँव बाडी डा0 चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने अपना थ्री व्हिलर न0 एच0पी0 31 बी 0337  बाडी चौक में लगा रखा था जिससे आम जनता व वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सङक दुर्घटना का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 210/17 दिनांक 26.11.2017 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संसार चन्द सुपुत्र राम लाल निवासी गाँव व डा0 टिक्करु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.11.2017 को यह अपनी टैक्सी न0 एच0पी0 01 एम 2519 में जोगिन्द्रनगर आ रहा था तो उसी समय झुडी मोङ डोहग के पास एक टैक्सी न0 एच0पी0 01 एम 2246 का चालक तेज गति से आया व इसकी टैक्सी को टक्कर मार दी। मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार, अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. चालानः-

       मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 162 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 26,000/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 17 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1800/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान व 400/- जुर्माना वसुल किये गये है ।

 

No comments:

Post a Comment