Thursday, November 23, 2017

CRIME REPORT ON 23 NOV.



1. भगा ले जाने का मामला :-

1.        अभियोग संख्या 249/17 दिनांक 23.11.2017 अधीन धारा 363 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर में एक महिला शिकायतकर्ता सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 20-11-17 को इसकी भतीजी घर से गायब है जिसे हर जगह तलाश किया किन्तु उसका कन्ही कोई पता न चल सका है इसे शक है कि एक व्यक्ति निवासी बल्ह इसकी भतीजी को भगा ले गया । निरीक्षक गुरवचन सिंह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे के मामले :-

1.        अभियोग संख्या 137/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 279, 337, 304ए भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग में माननीय अदालत के आदेश पर अधीन धारा 156(3) के तहत शिकायतकर्ता जगदीश भारद्वाज सुपुत्र मतीधर निवासी गांव सुरती डा0 जासल त0 लारसन जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-10-17 को जब यह अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल नं0 एच0पी030-2832 में जा रहा था तो जब यह ठोगी के पास पहुंचा तो एक मारूति कार  नं0 एच0पी0 30ए-1008 तेज रफ्तारी में आगे से आई व इसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे कारण यह व इसकी मां मोटरसाइकिल सहित सड़क से 15 फीट नीचे जा गिरे जिससे इस हादसे में इसकी मां को गहरी चोटें आई ओर इसकी मां की सिविल अस्पताल सुन्नी में मृत्यु हो गई । स0उ0नि0 लोकेन्द्र सिहं अन्वेष्णाधिकारी पी0ए0आर0 ततापाणी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

3.गृह अतिचार,  मारपीट, रास्ता रोककर गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.  अभियोग संख्या 318/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राहुल सुपुत्र राजकुमार निवासी गाँव साम्बल डा0 पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22-11-17 को समय करीब 01.30 बजे दिन इसकी चाचा की लड़की ने इसे फोन कॉल करके बताये की विक्रम सिंह इसके साथ झगड़ा कर रहा है जिस पर इसने विक्रम सिंह को इस बारे मे पूछा तो उसने इसके साथ गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 जगदीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.  अभियोग संख्या 113/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 451, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भूप सिंह सुपुत्र राम सिंह निवासी भरगांव डा0 द्रंग त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-11-17 को जब यह अपने परिवार के साथ गृह निर्माण का कार्य कर रहे थे तो समय करीब 02.30 बजे दिन जब यह दोपहर का खाना खाने गये तो उमेश कुमार सुपुत्र मान सिंह, सोनू कुमारी सुपुत्री मान सिंह, मीरा देवी पत्नी मान सिंह वहां आये व इनके घर की फॉउडेशन में पत्थर व मिट्टी भर दिये व गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 ठाकुर सिंह अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.  अभियोग संख्या 15/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 341, 323 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बलद्वाड़ा जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मीना देवी पत्नी भूप सिंह निवासी बतैल डा0 भाम्बला त0 बल्द्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-11-17 को  समय करीब 01.00 बजे दिन इसके जेठ चेत राम, उसकी पत्नी शीला देवी व उसकी बहु अनु ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । मु0आ0 जमालदीन अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना बलद्वाड़ा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अमानत में ख्यानत का मामला

1.  अभियोग संख्या 319/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 406,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता महेन्द्र सिंह सुपुत्र दुन्नी चन्द निवासी सैनी मोहरी डा0 अलाथु त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 19-11-17 की रात समय करीब 08.30/09.00 बजे रात इसके बड़े भाई की पत्नी पदमा देवी व उसके बेटे देविन्द्र व अमित कुमार इसके घर आये व इसके घर का बिजली का मीटर खोल कर ले गये  । स0उ0नि0 स्वर्णरूप सिंह अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

1.  अभियोग संख्या 298/17 दिनांक 23.11.2017 अधीन धारा 174ए  भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पीओ सैल मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-11-17 को इसने पीओ सैल के अन्य कर्मचारियो के साथ माननीय अदालत जे0एम0आइ0सी0-4 मण्डी द्वारा अभियोग संख्या नं0 250/07 दिनांक 16-08-17 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 में उदघोषित अपराधी कफतान सिंह सुपुत्र सुगन चन्द निवासी डीग त0 व थाना पुण्डरी जिला कैथल हरियाणा को पंजाब से गिरफ्तार किया है ।

6. सार्वजनिक रास्ते में बाधा का मामले-

1.  अभियोग संख्या 147/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में मु0आ0 हंस राज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर  दर्ज थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर चैल चौक पर मौजूद था तो मोती राम सुपुत्र मोहन लाल निवासी डकवाहन डा0 चैलचौक ने सड़क के किनारे अपनी मुंगफली की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0आ0 हंस राज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

 

 

 

2.  अभियोग संख्या 148/17 दिनांक 22.11.2017 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में मु0आ0 श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर  दर्ज थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर तनेली पर मौजूद था तो तारा चन्द सुपुत्र मनसा राम निवासी तनेली डा0 गोहर ने सड़क के किनारे कबाड़ व लोहे का ढेर लगा जिससे यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0आ0 श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

7. चालानः-

       मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 314 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 42, 200/- रूपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 36 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 3600/- रूपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 14 चालान व 26, 700/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

 

 

             

 

 

 

No comments:

Post a Comment