Tuesday, May 30, 2017

CRIME REPORT ON 30 MAY


1.       बलात्कार का मामलाः-

1.        अभियोग संख्या 94/17 दिनांक 29.05.17 अधीन धारा 376, 506 भा0 द0 स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में एक महिला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि एक लङके ने इसके साथ दिनांक 27.05.17 व 28.05.2017 को अलग-2 जगहों पर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये व किसी अन्य को बताने की सुरत में जान से मारने की धमकी दी है। स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.       एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला:-

1.       अभियोग संख्या 67/17 दिनांक 29.05.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगदीश कुमार के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.05.17 को 01.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर नरेश चौक सुन्दरनगर में मौजूद थे तो बस नं0  PB 11बी0यू04260 मण्डी की तरफ से आई जिसे चैकिंग के लिया रोका गया। दौराने तलाशी बस में बैठे सुखमीत सिंह ढिल्लो सुपुत्र श्री शेर सिंह ढिल्लो निवासी 195 उपली जिला संगरूर पंजाब के कब्ज़ा से 90 ग्राम चरस बरामद हुई। स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.       अभियोग संख्या 117/17 दिनांक 29.05.17 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.17 को 09.45 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर स्याँह में मौजूद थे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया जिसे काबु किया तो  उसने अपना नाम जगत राम कालु सुपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी ढावण जिला मण्डी बतलाया उसकी तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उसके कब्जा से 58 ग्राम चरस बरामद हुई। मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.       अभियोग संख्या 148/17 दिनांक 30.05.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी विशाल कंवर अनवेष्णाधिकारी थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि आज  30.05.2017 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम सुक्कीवाँई में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजूद थे तो समय करीब 12.10 बजे दिन एक व्यक्ति पण्डोह की तरफ से पैदल मण्डी की तरफ आ रहा था जिसके पास एक पिठ्ट् वैग था जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे काबु करके तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उसके पिठ्टु बैग से 330 ग्राम चरस वरामद हुई। आरोपी को मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है।  मुख्य आरक्षी विशाल कंवर अनवेष्णाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.       रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान  से मारने की धमकी के मामलेः-

1.       अभियोग संख्या 118/17 दिनाक 30.05.17 अधीन धारा 451,323,504,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनसा राम सुपुत्र श्री जाल्दु राम निवासी बुशेहार डा0 गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को समय करीब 08.00 बजे रात यह अपने घर में काम कर रहा था तो उसी समय माया देवी पत्नी श्री कांशी राम व रीना देवी पत्नी श्री राजिन्द्र कुमार इसके घर में आयी और इसके साथ गाली-गलौच किया व दराट,पत्थर से मारपीट की है । मु0आ0 विकास कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.       अभियोग संख्या 119/17 दिनाक 30.05.17 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रीना देवी पत्नि श्री राजिन्द्र कुमार निवासी बुशेहार डा0 गलमा तै0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.05.17 को समय करीब 08.00 बजे रात जब यह अपने घर में काम कर रही थी तो उसी समय मनसा राम सुपुत्र श्री जाल्दु राम इसके घर में आया और इसके साथ गाली-गलौच किया व मारपीट की है। मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.       अभियोग संख्या 103/17 दिनाक 29.05.17 अधीन धारा 451,323,504,506 भा0 द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुभद्रा देवी पत्नि श्री ज्ञान चन्द गांव मंझखेतर डा0 तलेली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.05.17 को समय करीब 05.00 बजे शाम जमना देवी पत्नी श्री रूप लाल इसके आंगन में आई और इसके साथ मारपीट की है । मु0आ0 गिरधारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.       अभियोग संख्या 120/17 दिनाक 29.05.17 अधीन धारा 355,341,504,506 भा0 द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुकेश कुमार सुपुत्र श्री अनिल कुमार गांव बेहार डा0 व तै0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.05.17 को समय करीब 07.30 बजे शाम विकास कुमार सुपुत्र श्री मनोहर लाल, प्रियंका देवी पत्नि विकास कुमार व काल्सी देवी पत्नि श्री मनोहर लाल ने इसका रास्ता रोका व अभद्र भाषा का प्रयोग किया और इसे जान से मारने की धमकी दी है । उ0नि0 पृथ्वी चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.       आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.       अभियोग संख्या 49/17 दिनाक 29.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 सुकेश कुमार के रुक्का पर दर्ज हुआ जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ नाकाबंन्दी/गस्त डियुटी पर मुकाम कटौला बाज़ार में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर विनोद कुमार सुपुत्र श्री कौर चन्द गांव नागनाला डा0 कटौला तहसील सदर जिला मण्डी

की दुकान से 3500 मि0ली0 देसी शराब बरामद हुई। स0उ0नि0 सुकेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमांन्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6.       चालानः-

1.       मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 135 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 19,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 12 चालान किये व 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 08 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 11,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया।

 

 

No comments:

Post a Comment