1. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-
1. अभियोग सँख्या 42/17 दिनांक 23.05.2017 अधीन धारा 18-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 रुप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-05-17 को समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ डगवाण गांव में अफीम व भांग उखाड़ो अभियान में मौजूद थे तो गांव लटराण के खेंतों में अफीम के पौधे बीजे पाए। जो गिनती पर 5000 पौधे अफीम के बरामद किये गये। मु0आ0 रुप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 43/17 दिनांक 23.05.2017 अधीन धारा 18-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0 नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-05-17 को समय करीब 8.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ डगवाण गांव में अफीम व भांग उखाड़ो अभियान में मौजूद थे तो गांव लटराण के खेंतों में अफीम के पौधे बीजे पाए। जो गिनती पर 15000 पौधे अफीम के बरामद किये गये। स0 उ0 नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अपहरण व बलातकार का मामला :-
1. अभियोग संख्या 68/17 दिनांक 24.05.2017 अधीन धारा 366,376,120 बी0 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि । अकतुबर माह में एक लडका इसे शादी करने के बहाने ले गया व इसके साथ दुष्कर्म कीया व अब शादी करने से इनकार किया । उप निरीक्षक गोपाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. आबकारी अधिनियम के मामलेः-
1.अभियोग संख्या 59/17 दिनाक 23.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी जिला मण्डी में उ0नि0 राम कृष्ण के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 23.05.17 को समय करीब 07.00 बजे रात जब यह अप्पर बेहली नामक जगह पर नाकाबन्दी पर मौजुद थे तो दौराने चैकिंग राजु सुपुत्र श्री दया राम निवासी अप्पर बेहली के कब्जे से 5000 मिली लीटर देसी शराब बरामद हुई। । उ0नि0 राम कृष्ण प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.अभियोग संख्या 114/17 दिनाक 23.05.17 अधीन धारा 39(1)(A) आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजेश कुमार के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.05.17 को जब यह कांगु-का-गेहरा नामक जगह पर नाकाबन्दी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना पर हेमराज सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी भुबाना डा0 अवाह देवी जिला हमीरपुर की दुकान से दौराने चैकिंग 09 बोतल देशी शराब बरामद हुई। । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 113/17 दिनांक 23.05.17 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कसला देवी पत्नि श्री जगरनाथ निवासी नगर्विन डा0 ब्रैन तै0 बल्दवाड़ा थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.05.17 को 01.30 बजे दिन जब यह अपने खेत में काम कर रही थी तो विजय कुमार सुपुत्र श्री सोमदत और उसकी मां सरस्वती देवी ने विना किसी कारण के इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की व इसके पति को जान से मारने की धमकी दी है । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5.छेड़खानी का मामला
1. अभियोग संख्या 99/17 दिनांक 24.05.17 अधीन धारा 341,323,354,354ए0 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.05.17 को 11.45 बजे दिन एक लडके ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ छेड़खानी की। स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 66/17 दिनांक 24.05.17 अधीन धारा 354ए0,354डी0,509 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक महिला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि वर्ष 2015 से एक लडका इसे प्रताडित कर रहा है । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
6. सड़क हादसे का मामला-
1. अभियोग सँख्या 140/17 दिनांक 24.05.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता लेख राज सुपुत्र श्री गौरी शंकर निवासी 288/06 मोती बाजार जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.05.17 को समय करीब 8.00 बजे सुबह जब यह खलियार अपने पोते को स्कुटी पर स्कुल छोडने जा रहा था तो एक कार न0 एच0 पी038ए 2888 तेज रफतारी से आयी व इसकी सकुटी को टकर मार दी । जिससे इन दोनो को चोटें आयी है । मु0 आ0 नंद लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं
2.अभियोग सँख्या 141/17 दिनांक 24.05.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता दीना नाथ सुपुत्र श्री हेत राम निवासी मडलोग डा0 रन्धाडा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.05.17 को समय करीब 12.00 बजे दिन जब यह ट्रक युनियन सौली खड्ड के पास खडा था तो एक गाडी न0 एच0 आर 10जे 1499 मणडी की तरफ से तेज रफतारी से आयी व ब्यास नदी में गिर गई जिससे छ लोगो को चोटें आयी है । उप नि0 विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
7. चालानः-
1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 239 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 62.200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 10 चालान किये व 1100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 07 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 5100 रुपये जुर्माना वसूल किया।
No comments:
Post a Comment